पारिवारिक एवं दाम्पत्य सुख: यह वर्ष आपके लिए मिश्रित फल लिए हुए है। प्रेम प्रसंग और वैवाहिक सम्बन्धो के लिए यह वर्ष शुभ है. वर्ष के उत्तरार्द्ध में तीर्थ यात्रा का संयोग है. शत्रु परास्त होंगे। पिता का सहयोग बना रहेगा । खोई हुई पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। नया वाहन एवं घर की इच्छा की भी पूर्ती होगी। परन्तु जुलाई के बाद परिवार में कोई अशुभ घटना के योग हैं. परायी स्त्री से सावधान रहे।
आय एवं व्यापार : आय और व्यापर के लिए भी यह वर्ष मिश्रित फल देगा। आर्थिक मामलो में राहत रहेगी। वर्ष के प्रथम चरण में जहाँ पुराने कर्ज़ों से छुटकारा मिलेगा वही दूसरे चरण में आप अनावश्यक धन व्यय करेंगे. व्यवसाय में लम्बी यात्रायें सफलता दिलाएंगी. आप भी अपने काम को लेकर उत्साहित रहेंगे। फिर भी कोई निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति का परामर्श लाभदायक रहेगा।
स्वास्थ्य : वर्ष के प्रथम चरण में स्वस्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें विशेषकर गर्भवती महिलाएं और बच्चे। स्वस्थ्य के प्रति सचेत रहे। जुलाई के बाद का समय स्वस्थ्य के लिए ठीक रहेगा। नियमित व्यायाम और संतुलित भोजन का सेवन करे।