पारिवारिक सुख : 2015 में वृषभ राशि वालो का परिवार, स्वस्थ्य , आय और व्यापार सभी पक्ष प्रभावित रहेंगे. परिवार में विवाह या संतान की खुशखबरी मिलने की सम्भावना रहेगी. आप लगातार परिवार के हित में प्रयत्नशील रहेंगे और उनके लिए अधिक व्यय भी करेंगे। लगातार यात्राओं में बने रहने के कारण अकेलेपन का भी शिकार बनेंगे। पिता का सहयोग रहेगा परन्तु किसी से भी अनावश्यक तर्क से बचे.
आय और कारोबार :आमदनी के लिए यह वर्ष बेहतर साबित होगा परन्तु मेहनत की आवश्यकता बानी रहेगी. भारी पूँजी निवेश से बचें। नौकरीपेशा जातको के लिए पदोन्नति जैसी खुशखबरी मिल सकती है. कुल मिला कर आमदनी में बढ़ोत्तरी की अच्छी सम्भावनाये हैं. अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से आवश्यक दूरी बनाये रखें. और उनसे सतर्क रहें.
स्वास्थ : वर्ष के शरुआत में स्वास्थ थोड़ा कमज़ोर परन्तु दूसरे भाग में स्वास्थ में सुधार अयेगा. खान पान में नियंत्रण रखे और दिनचर्या को नियमित करे. अनावश्यक यात्राओं से बचें। गहरे पानी और आग से सचेत रहे. परिवार और संतान विशेषकर गर्भवती महिलाओं की सेहत का ख्याल रखना आवश्यक है।