पारिवारिक एवं दाम्पत्य सुख: यह वर्ष आपके लिए मिश्रित फल लिए हुए है। प्रेम प्रसंगो के लिए यह वर्ष शुभ फलदायी है. विवाह योग्य जातको के लिए यह वर्ष शुभ समाचार लाएगा। पारिवारिक सुख में कमी , पारिवारिक सदस्यों से विवाद , संतान पक्ष से चिंता बनी रहेगी. वाणी पर नियंत्रण अवश्य रखे. बिना वजह तर्कों में पड़कर अपनी ऊर्जा एवं समय को नष्ट न करे।
आय एवं व्यापार : आय और व्यापर के लिए भी यह वर्ष मिश्रित फल देगा। आर्थिक मामलो में सचेत रहें। वर्ष के प्रथम चरण में जहाँ आय के स्त्रोत्र बनेगे वही दूसरे चरण में आप संचय किया हुआ धन व्यय करेंगे. अपने बहुत करीबी मित्रो से सचेत रहे. व्यापार में धोखा मिलने की सम्भावनाये हैं. कोई बड़ा निवेश और लम्बी यात्रा करने से बचें।
स्वास्थ्य : स्वस्थ्य के प्रति सचेत रहे। बिना वजह का तनाव कष्टकारी हो सकता है. नियमित व्यायाम और संतुलित भोजन का सेवन करे। मानसिक तनाव से बचे. अनावश्यक यात्राओं से बचे। क्रोध को शांत रखने का प्रयत्न करे