" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
Pt Deepak Dubey

Meen Rashifal 2018 : मीन राशिफल 2018

Read In English

मीन 2018- सफलता के सूत्र जानने के लिए क्लिक करें 

Aries

मीन राशिफल 2018 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2018 का राशिफल मीन लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. मीन राशिफल 2018 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.

 

वर्ष 2018 में ग्रहों की स्तिथि

  • बृहस्पति: बृहस्पति वर्ष 2018 के आरम्भ में आपके अष्टम  भाव में हैं और वर्ष के आधे से अधिक समय तक यानी अक्टूबर मध्य  तक इसी भाव में बने रहेंगे.
  • शनि: शनि वर्ष 2018 के आरम्भ में आपके दशम भाव में हैं तथा पूरे वर्ष पर्यंत यहीं बने रहेंगे.
  • राहु : राहु  वर्ष 2018 के आरम्भ से लेकर  पूरे वर्ष पर्यंत  आपके तृतीय  स्थान पर रहेंगे.
  • केतु : केतु 2018 के आरम्भ से लेकर  पूरे वर्ष पर्यंत  आपके नवं  स्थान पर रहेंगे.

आर्थिक स्थिति : वर्ष 2018 आर्थिक स्थिति के लिए मिला जुला परिणाम लाएगा. आपको धन लाभ तो होगा परन्तु व्यय भी होगा. व्यापार व्यवसाय से आपको धन लाभ होगा परन्तु धन यदि आएगा तो उससे अधिक मात्रा में जायेगा भी . आपको लगभग हर कार्यों में सफलता तो मिलेगी परन्तु इसका अंत अच्छा नहीं बल्कि दुखद होगा. आर्थिक स्थिति डगमगाने की स्थिति में आप क़र्ज़ के बारे में भी सोचेंगे . कर्ज यदि चाहेंगे तो मिल जायेगा परन्तु अंत में यह अत्यधिक तनाव और अपमान का कारण भी बनेगा. बेहतर हो अपने व्यय पर आप नियंत्रण रखें. अनावश्यक के खर्चे और यात्राओं पर रोक लगायें. भोग विलास की वस्तुओं की खरीदारी इस वर्ष न करें क्योंकि व्यय बढ़ते ही आर्थिक संकट की स्थिति बन जायेगी जो आपको मानसिक तनाव हे देगी. इस वर्ष आपका अधिकतर धन किसी बिमारी पर खर्च होगा. भौतिक सुख सुविधाओं के लिए भी कठिन परिश्रम करना पड़ेगा.

कार्य व्यापारव्यापार व्यवसाय से आपको धन लाभ होगा. आप अपने कार्यों को आगे बढाने के लिए परिश्रम करेंगे परन्तु परिश्रम अनुसार फल प्राप्त नहीं होगा. व्यापार व्यवसाय से आपको धन लाभ तो कराएगा परन्तु मानसिक परेशानी भी देगा. यदि व्यापार व्यवसाय शनि सम्बंधित है तो हानि की प्रबल संभावना बनेगी. सतर्क रहें.

वर्ष 2018 स्थाई संपत्ति खरीदने के लिए बेहतर समय है. यदि आप नौकरीपेशा है तो इस वर्ष थोड़े प्रयास से ही पद – प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो जाएगी परन्तु इसका अंत अत्यंत ही कष्टकारी और प्रतिष्ठा से कई गुना अधिक बदनामी का भय उत्पन्न करने वाला होगा . अतः इस समय कुछ प्राप्त हो तो उसका बहुत दूर तक मूल्यांकन करना आवश्यक होगा . अपने द्वारा किये गये परिश्रम का पूर्ण फल नहीं मिल पायेगा. यह स्थिति नौकरी और व्यापार दोनों कशेत्रों के लिए रहेगी.

राजनैतिक क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए यह वर्ष फलदायी नहीं है . आपको मन वांछित पद और प्रतिष्ठा से इस वर्ष भी दूर रहना पड़ेगा. आपके किये गये सभी प्रयास सफल नहीं होंगे . अपना अधिकार क्षेत्र लांघकर किया गया कार्य कष्टकारी एवं बदनामी का कारण बनेगा

शिक्षा: विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष कुछ रुकावट भरा समय लायेगा . हालाँकि इस समय आपकी हिम्मत और धैर्य बना रहेगा तथा आप अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहेंगे. थोड़ी बहुत बाधाओं के साथ यह वर्ष बीतेगा. हो सकता है कोई बड़ी सफलता हाथ न लगे परन्तु अधिक प्रयास और परिश्रम सफलता के लिए अनिवार्य है.

यदि आप लेखन कार्य से जुड़े हैं तो इस वर्ष कोई विशेष उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं. सृजनात्मक क्षेत्र में मान सम्मान के योग प्रबल हैं.

पारिवारिक एवं सामाजिक स्थिति : वैवाहिक जीवन में कष्ट उठाना पड़ सकता है . कलह के कारण रोज – रोज की कडवाहट का सामना करना पड़ेगा. पत्नी से मतभेद संभावित है.  गर्भवती महिलायों को कष्ट संभावित है. संतान पक्ष से  कष्ट. विवाह योग्य लोगों को विलम्ब या रुकावटों का सामना करना पड़ेगा . माता को बहुत अधिक शारीरिक कष्ट हो सकता है . कुंडली में शनि की स्थिति ठीक ना हो तो बहुत संभल कर तथा धैर्य से आगे बढ़ने की आवश्यकता पड़ेगी . बेहतर हो पहले ही उपचार करें विशेष कर शनि की दशा – अंतर हो तो अवश्य . शत्रु बहुत अधिक परेशान कर सकते हैं .  आपके स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव  होता रहेगा.

सावधानियां :   

  • केतु की दशा अन्तर्दशा शुभ फलदायी होगी.
  • राहु की दशा अन्तर्दशा शुभ फलदायी नहीं होगी.
  • गुरु की दशा अन्तर्दशा शुभ फलदायी नहीं होगी.
  • बुरी संगत और व्यसन से बचें तथा नए रिश्ते सोच समझ कर बनाएं.

शुभम भवतु 

पं. दीपक दूबे (View Profile)

मेष राशिफल 2018वृषभ राशिफल 2018मिथुन राशिफल 2018कर्क राशिफल 2018सिंह राशिफल 2018कन्या राशिफल 2018तुला  राशिफल 2018वृश्चिक राशिफल 2018/धनु राशिफल 2018मकर राशिफल 2018कुम्भ राशिफल 2018

 


Puja of this Month
New Arrivals
Copyright © 2017 astrotips.in. All Rights Reserved.
Design & Developed by : v2Web