लग्न स्वामी : मंगल
|
लग्न तत्व: अग्नि
|
लग्न चिन्ह : मेढ़ा
|
लग्न स्वरुप: चर
|
लग्न स्वभाव: उग्र
|
लग्न उदय: पूर्व
|
लग्न प्रकृति: चित्त प्रकृति
|
जीवन रत्न: मूंगा
|
अराध्य: भगवन शिव,भैरों,हनुमान
|
लग्न धातु: ताम्बा
|
अनुकूल रंग: लाल, क्रीम
|
लग्न जाति: क्षत्रिय
|
शुभ दिन: मंगलवार, रविवार
|
शुभ अंक: 9
|
जातक विशेषता: तेजस्वी
|
मित्र लग्न : तुला,धनु, मकर
|
शत्रु लग्न : वृश्चिक, कन्या
|
लग्न लिंग: पुरुष
|
मेष लग्न के जातक शारीरिक रूप से कुछ गोलाई लिए हुए होते हैं. त्वचा की रंगत में थोड़ी लालिमा या नेत्रों में चमक होती है. अधिकांशतः देखा गया है कि मेष लग्न में जन्मे जातक अपनी उम्र से कम नज़र आते हैं. मेष लग्न के जातक स्वभाव से दबंग, उग्र परन्तु शीघ्र ही दूसरों पर प्रसन्न हो जाते हैं. प्रकृति से भ्रमण शील परन्तु घुटनों से रोग ग्रस्त होते हैं. आप अत्यधिक क्रोधी तथा अपना कार्य चतुरता से निकलवाने में निपुण होते हैं. किसी भी विषय पर वाद-विवाद करने से आप नहीं हिचकिचाते हैं. मेष लग्न के जातक दूसरों के समक्ष अनावश्यक दिखावा करने में नहीं हिचकिचाते हैं.
मेष लग्न के जातक साहसी तथा अभिमानी होते हैं. अपने से की गयी विपरीत बात को मेष लग्न के जातक कतई पसंद नहीं करते. आपके जीवन के शरुआती वर्ष काफी संघर्ष पूर्ण होते हैं परन्तु अपने परिश्रम के बल पर आप जल्द ही अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं. अपने परिश्रमी तथा पराक्रमी स्वभाव के कारण मेष लग्न के जातक अपने जीवन में मनवांछित मान सम्मान एवं प्रतिष्ठा पाते हैं. जीवन में अपने परिश्रम के बल पर अर्जित की गई सांसारिक वस्तुओं का आप सुखमय उपभोग करते हैं . आपमें स्वाभिमान की भावना कूट-कूट कर भरी होती है इसलिए कहीं भी जाने पर आप उचित सम्मान की लालसा रखते हैं. मेष लग्न के जातकों का जीवन सामान्यतः सुखमय ही बीतता है.
मेष लग्न के जातक यदा कदा अपने क्रोधी एवं चंचल स्वभाव का अनावश्यक प्रदर्शन भी करते हैंतथा उदार स्वभाव भी दिखलाते हैं. दूसरों की समय और आवश्यकता अनुसार मदद करने के कारण आप औरों के लिए आदरणीय भी होते हैं. मेष लग्न के जातक या तो अपने भाई बहनों में सबसे बड़े या अपने तेजस्वी गुणों के कारण सबसे आगे रहते हैं. अधिकाँश मेष लग्न के जातकों को जल से भय लगता है. युद्ध कला में निपुण तथा कोर्ट कचेहरी के मामलों में मेष लग्न के जातकों को सामान्यतः विजय ही मिलती है.
आप खाने में सब्जी कम पसंद करते हैं तथा खाना सदेव गर्म ही खाना चाहते है. स्वभाव से चंचल, कामुक तथा स्त्रियों के प्रति शीघ्र ही आकर्षित हो जाते हैं. लक्ष्मी आपके पास टिकती नहीं अपितु सदेव चलायमान रहती हैं. पूर्व दिशा की ओर बदने से आपको सफलता अवश्य ही मिलती है तथा जन्म स्थान से दूर जाने पर भाग्योदय की संभावना अधिक रहती है.
धार्मिक विचारों में मेष लग्न के जातकों का दृष्टिकोण भिन्न होता है. आप शक्ति के उपासक होते है. अपनी बात के धनी एवं शर्त के कट्टर होते हैं. मेष लग्न के जातक प्रायः किसी झगडे में पड़ना नहीं चाहते हैं परन्तु यदि कोई भी बात इनको पसंद ना आए तो सामने वाले को सबक सिखाये बिना नहीं मानते.
सावधानी: शुक्र, बुध एवं राहु की दशा में अत्यधिक सावधान रहें.