न्याय , धन , दुःख , रोग , कर्म फल प्रदाता वात और कफ का कारक है शनि ग्रह
देखें विडियो -पार्ट 1
मेष : अष्टम भाव गत शनि के वक्री होने से धन लाभ प्रचुर मात्रा में होगा परन्तु साथ ही स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं , कोर्ट कचहरी के मामलों से दूर रहे
वृष : भाग्य पक्ष कमजोर होगा , कार्यों में जबरदस्त अवरोध का सामना करेंगे , वैवाहिक जीवन में भी तनाव संभावित है
देखें विडियो -पार्ट 2
मिथुन : अचानक धन लाभ होने की प्रबल सम्भावना , शत्रु परस्त , लम्बी बीमारी से छुटकारा , परन्तु सोच में अहंकार का प्रभाव बढेगा.
कर्क : संतान के लिए बिलकुल ही अच्चा नहीं , रिश्तों में भी तनाव संभावित , मानसिक अस्थिरता , बहुत अधिक सम्बन्ध बनेगे – बिगड़ेंगे.
सिंह : ह्रदय रोगी सावधान , माता – पिता को कष्ट , भूमि से सम्बंधित कार्यों में सफलता , उच्च अधिकारीयों से अनबन.
कन्या : अहंकार और नास्तिकता बढ़ेगी , करीबियों से वैचारिक मतभेद , भाइयों को कष्ट , भाग्य में उतार चढाव.
तुला : माध्यम चाहे जो हो परन्तु आपके पास धन का आगमन होगा . वाणी असंतुलित , सोच में अस्थिरता और कुछ उग्रता , पढाई में असफलता का योग बनेगा.
वृश्चिक : चोट – चपेट की सम्भावना , पराक्रम में अभूतपूर्व वृद्धि , परन्तु सोच में अस्थिरता , किसी एक बात और तथ्य पर टिके रहने में कठिनाई , उग्रता और क्रोध की अधिकता सतर्क रहें , शत्रु हानि पहुंचा सकते है.
धनु : सुदूर से सम्बंधित कार्यों में खूब सफलता , नए प्रेम सम्बन्ध उत्पन्न होंगे , एक से अधिक सम्बन्ध भी उत्पन्न हो सकते हैं.
मकर : आर्थिक मामलों में जबरदस्त सफलता , खूब धन आएगा , राजनैतिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग किसी भी प्रकार अपनी जीत सुनिश्चित करेंगे , गर्भवती महिलाओं के लिए यह ठीक नहीं , गलत तरीके से धन कमाने की प्रवृत्ति हावी होगी ,संतान को कष्ट स्मभावित
कुम्भ : मान -सम्मान में अभूतपूर्व वृद्धि होगी , अकल्पित धन मिलने की संभावना , पिता के साथ वैचारिक मतभेद , थोड़ी – बहुत रूकावट भी महसूस होगी , पत्नी से कष्ट होगा , माता के लिए भी यह समय बिलकुल ठीक नहीं है.
मीन : सोच में नास्तिकता हावी होगी , कार्यों में अवरोध उत्पन्न होगा , भाग्य के भरोसे बिलकुल ना रहें , गलत कार्यों से दूरी बना लें अन्यथा उसका परिणाम कई गुना अधिक आएगा .
वैदिक शनि शांति अनुष्ठान शनि साढ़े साती शांति पूजा शनि स्तोत्र