" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
Pt Deepak Dubey

Leo

सिंह राशिफल 2016

राशिफल 2016/ सिंह 2016/Leo Rashifal 2016 In Hindi/ Leo 2016

Leo Rashifal 2016/ Leo Horoscope 2016/ Leo 2016

Click Here For Rashifal 2017

राशिफल 2017 के लिए क्लिक करें 

HOROSCOPE 2016 CLICK HERE FOR ENGLISH

 

2016 में बृहस्पति के लग्न स्थान पर आ जाने से सितारे आपका साथ देंगे और आपके जीवन में  विद्या और  बुद्धि संतुलित एवं सकारत्मक रहेगी .

बृहस्पति सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने सिखाता है. बुद्धि को तीक्ष्ण बनता है एवं शत्रुओं और मित्रों को भांपने की क्षमता भी देता है. इस वर्ष पराक्रम बड़ा रहेगा अर्थात कार्य करने की क्षमता अधिक रहेगी. बल और पौरुष की अधिकता रहेगी, परन्तु ध्यान रहे कि आपकी दिशा सही रहे. राहु के आ जाने से आपके स्वभाव में दूसरों को दबाने और कुचलने की भावना भी आ सकती है.

देखें वीडियो

परिश्रम के साथ साथ उत्साह में भी वृद्धि करता है राहु इसलिए कोई भी कार्य अति उत्साह में न करें. किसी भी निर्णय पर पहुँचने से पहले ठीक से सोच विचार ले.

2016 के सितारे पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल के संकेत दे रहे हैं. इस वर्ष पारिवारिक सुख में कमी और गृह कलेश जैसी समस्याओं से आप झूझते नज़र आएंगे. जीवन साथी से मतभेद होने की पूरी पूरी संभावनाएं दिखाई दे रही हैं अतः जहाँ तक हो सके सयंम से काम लें और संबंधों को मधुर बनाए रखे.

Plan New Year with Pt Deepak Dubey in Just US$50(Rs.3100) click - Year 2016 Report

व्यावसायिक क्षेत्र में यदि आप साझेदारी में काम कर रहे हैं तो भी सतर्कता आवश्यक है अन्यथा साझेदारी में भी कटुता आ सकती है. धन के मामलों में वर्ष 2016 सामान्य ही रहेगा.

2016 स्वास्थ्य के मामले में कोई शुभ संकेत नहीं दे रहा है. उच्च रक्तचाप और डायबिटीज के मरीजों के लिए अधिक सतर्कता बरतने का समय है. रक्त और दिल से सम्बंधित रोगों से सचेत रहें और समय समय पर डॉक्टरी परामर्श लेते रहें.  किसी भी तरह की स्तिथि में अनावश्यक दबाव न महसूस करे और अपने आपको संतुलित रखने का प्रयास करें.

कमर से निचले हिस्से और जैनेंद्रियों में रोग,कष्ट या सर्जरी की संभावनाएं बनी हुई हैं. स्नायु (nervous system) दुर्बलता  भी आपको परेशान कर सकती है.

 वर्ष 2016 आपके सामाजिक जीवन के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. आपका दिल धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में खूब लगेगा एवं आप अपने आपको इन कार्यों में व्यस्त रखेंगे. धर्म के प्रति आस्था बढेगी एवं न्याय के पथ पर चलेंगे.

वर्ष प्रारंभ में शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलने की संभावनाएं अधिक हैं. जो दंपत्ति संतान के इच्छुक हैं उन्हें संतान प्राप्ति के लिए प्रयास अवश्य करना चाहिए क्योंकि वर्ष प्रारम्भ में  सितारे संतान सुख के संकेत दे रहे हैं.

सावधानी

  • अति उत्साह में निर्णय न ले.

  • स्थान परिवर्तन में सावधानी बरतें.

  • व्यसन से दूर रहे और स्वस्थ्य का ध्यान रखें.

 उपचार

शुभम भवतु !

पं. दीपक दूबे 

 

Read More 

 Love Horoscope 2016 in Hindi  Career Horoscope 2016 in Hindi 
 Health Horoscope 2016 in Hindi  Ketu Gochar 2016 in Hindi

 


Puja of this Month
New Arrivals
Copyright © 2017 astrotips.in. All Rights Reserved.
Design & Developed by : v2Web