राशिफल 2016/ वृश्चिक 2016/Scorpio Rashifal 2016 In Hindi/Scorpio 2016
Scorpio Rashifal 2016/ Scorpio Horoscope 2016/ Scorpio 2016
HOROSCOPE 2016 CLICK HERE FOR ENGLISH
वर्ष 2016 में आपका पुरुषार्थ बढ़ेगा एवं कार्य करने की क्षमता बढेगी. आप अधिक से अधिक मेहनत करेंगे परन्तु विचारधारा पलायनवादी रहेगी.
आत्मबल बड़ा रहेगा परन्तु आत्मबल क्रोध या आक्रोश में परिवर्तित न हो इसका आपको ध्यान रखना होगा.घर की सुख सुविधाओं में वृद्धि का विचार आपको अक्सर सताएगा और आप घर के लिए अनेको सुख सुविधा के सामान जुटाने में झूझते रहेंगे, परन्तु खर्चा सोच समझ कर ही करें अन्यथा क़र्ज़ लेने की स्तिथि उत्त्पन्न हो सकती है.
देखें वीडियो
यह वर्ष आपके धैर्य और साहस की परीक्षा लेगा अतः बहुत ही सोच समझ कर किसी कार्य को करें एवं किसी निर्णय पर पहुँचने से पहले अच्छी तरह सोच विचार करें लें.
पूरे वर्ष शनि के लग्न स्थान में बैठे होने के कारण आपकी निर्णय क्षमता प्रभावित होगी. मन में बैचैनी और तनाव का भी आप अनुभव करेंगे. आपकी वाणी अनियंत्रित भी हो सकती है और क्रोध बढ़ सकता है.
Plan New Year with Pt Deepak Dubey in Just US$50(Rs.3100) click – Year 2016 Report
यदि आप पहले से ही आपको कोई व्यसन करने की आदत है तो इस समय उसके अधिकतम प्रभाव आपको मिलेगा. शनि की शत्रु दृष्टि के कारण उच्च अधिकारीयों से समस्या उत्त्पन्न हो सकती है. उच्च अधिकारियों से अन-बन या पिता से वैचारिक मतभेद उत्त्पन्न हो सकता है.
परिवार में भी अपनों से बड़ों के साथ विवाद से बचे. पारिवारिक सुख में भी कुछ कमी आ सकती है. जीवन साथी के साथ कुछ मानसिक तनाव उत्त्पन्न हो सकते हैं. बेहतर हो कि छोटी छोटी बातों को नज़रंदाज़ करके घर में खुशनुमा माहौल बनाये रखें. अपनी व्यस्तता के कारण आपके परिजन आपसे अपेक्षित न रह जाएँ इस बात का ध्यान रखे.
माता के स्वास्थ्य का ख़याल रखें समय समय पर डाक्टरी जांच आवश्यक है. किसी भी बीमारी को छोटी समझ कर उसे अनदेखा न करें. वर्ष 2016 में संतान पक्ष से भी आपको तनाव मिलने की अधिक संभावनाएं हैं.
यह वर्ष कुछ कठिनता भरा हो सकता है परन्तु यही समय अनुभव लेने का भी है. विचलित हुए बिना नए नए अनुभव लेते हुए आपको धैर्य और संतोष के साथ जीवन पथ पर आगे बढ़ना है.
वर्ष 2016 में आप अपने आपको धर्म और अधर्म के बीच पाएंगे. कभी नास्तिकता तो कभी आस्तिकता की ओर मन भागेगा. कभी कभी आप अधर्म का मार्ग भी अपनाने में संकोच नहीं करेंगे, परन्तु यहीं आपको धैर्य के साथ चलना होगा और विवेक के साथ काम लेना होगा. शनि का प्रभाव आपको अपने कर्तव्य पथ से भी भटकाएगा, इसलिए सावधान रहे और अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत रहे .
शिक्षा क्षेत्र में वर्ष 2016 आपको मानसिक तनाव दे सकता है. सफलता परिश्रम के अनुसार ही मिलेगी.
जुलाई 2016 के बाद स्तिथियाँ आपके अनुकूल हो जाएँगी और धन आगमन के मार्ग खुल जायेंगे. वर्ष भर में आपके द्वारा लिए गये निर्णय धन आगमन के मार्ग को प्रभावित करेंगे.
सावधानी
उपचार
शुभम भवतु !
पं. दीपक दूबे
Read More
Love Horoscope 2016 in Hindi | Career Horoscope 2016 in Hindi |
Health Horoscope 2016 in Hindi | Ketu Gochar 2016 in Hindi |