पारिवारिक एवं दाम्पत्य सुख : दाम्पत्य सुख के लिए वर्ष 2015 प्रेम एवं सौहार्दपूर्ण रहेगा . प्रेम प्रसंगो के लिए अनुकूल समय। संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। विवाह योग्य जातको के लिए उच्च कुलीन घर में विवाह का प्रबल योग बनेगा। कभी अचानक आई मुसीबतों का साहस से सामना करने की ज़रूरत रहेगी इसलिए साहस न खोएँ. शत्रुओं से परेशानी कभी कभार बन सकती है इसलिए उत्तेजना और संयम कभी न त्यागें। बिना सोचे समझे कुछ न बोले और किसी पॉयजन से विवाद में कभी न पड़े. पिता और उच्च अधिकारी का सहयोग मिलेगा।
आय और व्यापार : यह वर्ष विदेशी कारोबारियों के लिए उत्तम समय लाएगा। नौकरीपेशा जातको के लिए पदोन्नति के प्रबल योग हैं. विदेश यात्राओं से धनाजर्न के योग बन रहे हैं. पुराने करजो से छुटकारा मिलेगा. ज़मीन जायदाद में सावधानी बरतें। वर्ष के उत्तरार्ध में कार्यों में विलम्ब होने लगेगा परन्तु धैर्य न खोएं। अचानक धन हानि के योग बनेंगे।
स्वास्थ : वर्ष के पूर्वार्द्ध में स्वास्थ साधारण बना रहेगा . वर्ष के अंत में अचानक अपनी या अपने किसी प्रियजन की तबियत ख़राब होने के प्रबल योग हैं. वाहन चलाने में सावधानी बरतें।