देखें फरवरी 2017 में पड़ने वाले व्रत एवं त्यौहार
फरवरी 2017 का राशिफल सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. यह राशिफल बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
मेष : मेष लग्न के जातकों के लिए यह बेहतर माह है. कार्यों से सम्बंधित रुकावटें दूर होंगी. कार्य प्रगति करेंगे . आप यदि नौकरीपेशा हैं तो पदोन्नति की संभावनाएं बन रही हैं. स्थानान्तरण के भी योग दिखाई दे रहे हैं परन्तु परेशान न हों यह आपके लिए अच्छे परिणाम लायेगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा, आत्मबल बढेगा जो आपकी महत्वाकांक्षा को और बढ़ाएगा . आपकी कार्य करने की क्षमता बढेगी ओर बेहतर परिणाम सामने आयेंगे. ऋण रोग शत्रुओं का नाश होगा. कुल मिलाकर फरवरी माह आपके लिए सहयोगी और कार्यों को प्रगति देने वाला होगा.
Book Your Telephonic Consultancy With Pt. Deepak Dubey Now!
वृष: वृषभ लग्न के जातकों को फरवरी माह में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है. विशेषकर वायु, पित्त और जोड़ों या हड्डियों से सम्बंधित रोगों से सतर्क रहें. किसी भी छोटे रोग की अनदेखी न करें. माह के अंत में चोट लगने का खतरा बनेगा अतः वाहन चलाने में सावधानी बरतें . कार्य व्यापार के लिए बेहतर समय रहेगा. कार्यों को गति मिलेगी. शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. मान सम्मान मिलने के भी आसार हैं. माह के मध्य में मित्रों से सावधानी बरतें धोखा मिल सकता है. गोपनीय तथ्यों को किसी के साथ सांझा न करें तथा महतवपूर्ण दस्तावेजों को भी कड़ी निगरानी में रखें.
जाने क्या होगा “शनि ढैय्या 2017″ का आप पर प्रभाव
मिथुन: मिथुन लग्न के जातकों के लिए यह माह वैवाहिक संबंधों में संभल कर चलने का है. जीवन साथी के साथ वैचारिक मतभेद विवाद उत्पन्न कर सकते हैं. यही स्तिथि साझेदारी में कार्य कर रहे जातकों के साथ भी रहेगी. अतः सावधान रहें. व्यक्तिगत विकास के लिए यह माह बेहतर रहेगा. आपके अपने लिए यह समय उन्नति दायक है. सुदूर यात्राएं सफल होंगी. यदि कोई बड़ा निवेश करना चाहते हैं तो उसके परिणाम भी सफलतादायक रहेंगे.
जाने वर्ष 2017 के सभी शुभ योग
कर्क: कर्क लग्न के जातकों के लिए अचानक लाभ का योग बन रहा है. किसी उच्च अधिकारी या प्रतिष्ठित व्यक्ति के सानिध्य से आपको लाभ मिलेगा. इस माह किसी भी प्रकार का क़र्ज़ लेने से बचें. यात्रा लाभकारी होगी और पदोन्नति के योग बन रहें हैं. संतान का सुख मिलेगा. गुप्त शत्रुओं से बचें विशेषकर अपने बहुत करीबी लोगों से सावधान रहें आपकी पीठ पीछे षड्यंत्र हो सकता है. अतः आँखें खुली रखें . स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे विशेषकर माह के अंतिम दिनों में.
Book Your Telephonic Consultancy With Pt. Deepak Dubey Now!
सिंह: सिंह लग्न के जातकों के लिए मानसिक अशांति ओर पीड़ा देने वाला होगा यह माह. पारिवारिक जीवन अस्त व्यस्त रहने वाला है. आर्थिक स्थिति भी साथ नहीं देगी. धन आभाव रहेगा. संतान से कष्ट . किसी भी प्रकार के वाद विवाद से दूरी बनाये रखें विशेषकर माह की 11, 12, 19 को. समय थोडा संवेदनशील है अतः धैर्य से काम लें .
Get Your Career Horoscope Report By Pt.Deepak Dubey Now!
कन्या : इस माह कन्या लग्न के जातकों का आत्मबल बढ़ा चढ़ा रहेगा. आप बहुत उत्साहित रहेंगे औए खूब परिश्रम करेंगे. बड़े निर्णय लेंगे. दूर की यात्रा से बचें. किसी बड़ी वस्तु के खोने या चोरी का भय बना हुआ है अतः सावधान रहें. जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरतें. व्यग्तिगत मामलों के लिए माह बेहतर है. उन्नति , महत्वाकांक्षा और शिक्षा के मामले में फरवरी माह लाभप्रद रहेगा. वाहन चलने में सावधानी बरतें.
जानिए फरवरी माह में पड़ने वाली एकादशी का महत्व
तुला :तुला लग्न के जातकों के लिए सभी प्रकार से अनुकूल समय है . फरवरी माह में आपको अपनों का साथ मिलेगा. उत्साह में वृद्धि होगी. कार्य करने में मन लगेगा. बुद्धि सही दिशा में रहेगी. सकारात्मक सोच के कारण बेहतर निर्णय लेंगे ओर आगे बढेंगे. घर परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा. नयी योजनायों ओर नए कार्यों से लाभ मिलेगा. केवल माह के अंतिम दिनों में स्वास्थ्य के प्रति सावधानी आवश्यक है. वाहन चलाने में भी सतर्कता बरतें.
वैवाहिक समस्या हेतु “माँ कात्यायनी अनुष्ठान” करवाने के लिए क्लिक करें
वृश्चिक : वृश्चिक लग्न के जातकों के लिए परिवर्तन का समय है यह. परन्तु यह परिवर्तन आपकी बेहतरी के लिए होगा. पिछले कुछ समय से चली आ रही मुश्किलों से राहत मिलेगी. उच्च अधिकारियों या कार्यस्थल पर वाद विवाद की स्थिति बन सकती है अतः ऐसी स्थिति से बचें ओर दूर रहें. स्थायी निवेश आपके लिए लाभप्रद रहने वाला है अतः अवसर को हाथ से न जाने दें. पारिवारिक सुख के लिए बेहतर समय. शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता के असार दिखाई दे रहें हैं. 21, 22, 23 तिथियों में धोखा मिलने की संभावना है अतः सतर्क रहें.
Book Your Telephonic Consultancy With Pt. Deepak Dubey Now!
धनु: धनु लग्न के जातकों की जन्म कुंडली में यदि बृहस्पति की स्थिति अच्छी है तो इस माह आप सामाजिक , अध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे. कुछ योजनायों का आरम्भ करेंगे और नाम कमायेंगे. समाज के बेहतरी के लिए धनु लग्न के जातक इस माह अवश्य अपना योगदान देंगे. जीवन साथी के साथ कुछ तनाव रहने की सम्भावना बन रही है जो कि स्थायी नहीं होगा कुछ समय के लिए ही होगा. पराक्रम खूब रहेगा परन्तु अपने करीबी मित्रों या सम्बन्धियों के साथ तनाव की स्थित पैदा हो सकती है.
अकाल मृत्यु से बचने का एकमात्र उपाय ” महा मृतुन्जय अनुष्ठान “
मकर: स्थान परिवर्तन का योग बन रहा है . यह परिवर्तन कार्य स्थल पर भी हो सकता है. कुछ नए सम्बन्ध बनेंगे परन्तु उनका परिणाम अच्छा नहीं होगा. अतः नए संबंधों पर आँखें बंद करके विशवास न करें. घर में किसी शुभ समाचार की प्राप्ति या किसी घरेलु कार्य में आपकी व्यस्तता बनी रहेगी. कुल मिलाकर आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी और माह के अंतिम दिनों में विशेष सावधान रहें किसी करीबी से हानि या विवाद हो सकता है.
Get Your 5 yrs Career & Finance Report By Pt.Deepak Dubey Now!
कुंभ: पारिवारिक मामलों में बहुत संभल कर चलने की आवश्यकता है क्योंकि फरवरी माह में कुम्भ लग्न के जातकों का समय उत्तेजना भरा रहेगा. क्रोध और आवेश में आकर संबंधों को ख़राब न करें धैर्य से काम लें. शिक्षा प्रतियोगिता के लिए भी यह समय अच्छा नहीं है. आय के मामले में भी यह माह सामान्य रहेगा कोई बहुत उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा. कार्यों में सफलता के लिए प्रयासों को बढ़ा दें. सुदूर यात्राओं और क़र्ज़ लेने से बचें.
भयानक पितृ दोष और प्रेत बाधा निवारण हेतु कराएँ “माँ वन दुर्गा अनुष्ठान”
मीन: किसी बहुत करीबी के असहयोग के कारण आपके कार्यों में रुकावट आएगी. बड़े अधिकारी या पिता से वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकता है . किसी भी प्रकार के कार्य करने में आपको बाधा महसूस होगी. सफलता के लिए प्रयास करना पड़ेगा विशेषतः धन और करियर से सम्बंधित. इस समय निर्णय बहुत सोच समझ कर लें. प्रेम संबंधों के लिए यह माह अनुकूल है . वैवाहिक जीवन में शुभता रहेगी. जीवन साथी का पूरा सहयोग मिलेगा. माह के अंतिम दिनों में विशेष सतर्क रहें किसी करीबी से धोखा मिलने की संभावना है.
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)