" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
Pt Deepak Dubey

Mercury In Pisces 2017/ Mercury Transit 2017/बुध का राशि परिवर्तन 2017/ बुध का मीन राशि में गोचर 2017

Mercury Transit In Pisces/ Mercury Transit In Meen Rashi 2017, बुध का राशि परिवर्तन 2017/ बुध का मीन राशि में गोचर 2017

11 मार्च (शनिवार) , 2017

समय: 2:42 AM (IST)

बुध राशि परिवर्तन का आपकी राशि पर प्रभाव 

 


मेष
: गुप्त विद्याओं जैसे तंत्र मंत्र और ज्योतिष विद्याओं में रूचि बढ़ेगी. इन क्षेत्रों में कार्य कर रहे जातकों को सफलता मिलने के योग हैं. परिवार कि आर्थिक स्थिति में सुधार ,ससुराल पक्ष से सुख. पैत्रिक संपत्ति की प्राप्ति, घर परिवार की पुत्री या बहन पर कष्ट.  शिक्षा सम्बन्धी कार्यों में धन खर्च. विदेशी व्यापार से लाभ के योग.

  • बुध की दशा अन्तर्दशा : अनिष्ट फल देगी

वृष : सभी प्रकार की भौतिक सुख सुविधाओं की प्राप्ति. धार्मिक आस्था में वृद्धि. शिक्षा क्षेत्र में सफलता, संतान को भी शिक्षा सम्बन्धी सफलता मिलने के योग. भाग्य का साथ रहेगा.

  • बुध की दशा अन्तर्दशा हो तो धन व उत्तम फल प्राप्ति .

बुध शांति के उपाय 

मिथुन : कुलदीपक योग का सृजन होगा. अपने कार्यों द्वारा कुल खानदान का नाम रोशन करेंगे. धन धान्य, वाहन, मकान, और उत्तम पारिवारिक सुख. दूसरों की खुशामद करके कार्य निकलवाने में समर्थ होंगे. बुद्धिबल के माध्यम से भौतिक ऐश्वर्य की प्राप्ति. वाणी सौम्य एवं मीठी रहेगी. व्यापार नौकरी से धन अर्जन के योग.

  • बुध की दशा अन्तर्दशा हो तो उन्नति के योग बनेगे.

कर्क : भाग्य का साथ रहेगा, बुद्धि बल तेज़. भाई बहनों से आपसी समबन्ध बेहतर. प्रसिद्धि बढ़ेगी. तेज और पराक्रम बढेगा. जन संपर्क तेज़ होगा तथा मित्रों  से लाभ.

  • बुध की दशा अन्तर्दशा हो तो  भाग्योदय होगा

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

सिंह : धनहीन एवं लाभ भंग योग की सृष्टि , व्यापार व्यवसाय में अवरोध और विलम्ब. अकारण दूसरों से इर्ष्या एवं द्वेष झेलना पड़ेगा. धन प्राप्ति में बाधा परन्तु अंतिम सफलता आपको ही मिलेगी. विद्या बुद्धि , धन व पारिवारिक सुख की प्राप्ति.

  • बुध की दशा अन्तर्दशा भी हो तो मिश्रित फल देगी.

कन्या : कुलदीपक एवं पद्म्सिन्हासन योग का सृजन होगा. विवाह योग्य जातकों को सुंदर एवं आकर्षक जीवन साथी मिलेगा. जीवन साथी आर्थिक रूप से संपन्न घराने से होगा व आपके प्रति वफादार होगा. कानून, ज्योतिष, तंत्र मंत्र में रूचि बढ़ेगी. समाज में सभी से मेलजोल बढेगा. राजयोग के कारण आपके द्वारा किये हुए परिश्रम का उत्तम फल मिलेगा व नाम होगा.

  • बुध की दशा अन्तर्दशा भी हो तो आप राजा तुल्य ऐश्वर्य  भोगेंगे एवं चहुमुखी विकास होगा.

Book Your Telephonic Consultancy with Pt Deepak Dubey   

तुला : गृहस्थ सुख में बाधा, भाग्य्भंग योग के कारण उन्नति में बाधा आएगी. शत्रुओं से परेशानी परन्तु सरल योग के कारण शत्रुओं पर विजयी होंगे. विद्या प्राप्ति में अवरोध. परोपकार एवं धर्म कार्य में धन खर्च.  विपरीत लिंगियों के प्रति आकर्षण बढेगा.

  • बुध की दशा अन्तर्दशा भी हो तो भाग्योदय होगा. खर्च भी अधिक होगा परन्तु फल मिला 

वृश्चिकउच्च शैक्षणिक उपाधि एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के प्रबल योग परन्तु अन्संतुष्टि की भावना रहेगी. व्यापार से लाभ. कार्यों में सफलता परन्तु मानसिक असंतोष बना रहेगा. धन संपत्ति से लाभ. सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति. धार्मिक एवं इश्वर्य शक्ति पर विश्वास बढेगा.

  • बुध की दशा अन्तर्दशा भी हो तो विद्या सुख व ज्ञान का अर्जन के प्रबल योग. व्यापार में लाभ एवं गृहस्थ जीवन एवं संतान सुख.

2017 के शुभ योग ओर महूर्त जानने के लिए क्लिक करें.

धनु : बुध के कारण कुलदीपक एवं पद्म्सिन्हासन योग का सृजन, भवन एवं वाहन का उत्तम सुख. माता का उत्तम सुख. विवाह इच्छुक जातकों का विवाह अपने से निम्न घर में होगा. महत्वाकांक्षा बढ़ेगी कार्य व्यापार में आगे बढ़ेंगे. योजनायें अधिक बनेगी परन्तु व्यवहारिक कार्य कम होगा. विद्या प्राप्ति में रुकावट.

  • बुध की दशा अन्तर्दशा भी हो तो निरंतर आगे बढ़ेंगे.

मकरआर्थिक स्थिति में सुधार, यश और लोकप्रियता में वृद्धि, भाग्य का साथ रहेगा. उन्नत्ति के लिए चिंतित रहेंगे. पराक्रम बढेगा. विद्वान् परन्तु कामी स्वभाव, परिजनों और मित्रों की मदद से भाग्योदय होगा. मन और चित्त शांत रहेगा.

  • बुध की दशा अन्तर्दशा भी हो तो पराक्रम बढेगा एवं भाग्योदय होगा.

धन से सम्बंधित समस्या हो तो कराएं वैदिक महा लक्ष्मी अनुष्ठान 

कुम्भआर्थिक स्थिति में सुधार. वाणी सौम्य, उत्तम पारिवारिक सुख ,शिक्षा के क्षेत्र में सफलता, उच्च पद और प्रतिष्ठा की प्राप्ति. स्वास्थ्य सुधार, इस समय यदि धन खो जाये तो मिलेगा नहीं.

  • यदि बुध की दशा अन्तर्दशा भी तो ओ शुभ फल प्राप्ति.

मीनकुलदीपक योग की सृष्टि, वाक् पटुता बढ़ेगी.  बुद्धि तेज़ वाणी तेज़ परन्तु शरीर नाज़ुक रहेगा. गृहस्थ सुख उत्तम. साझेदारी में लाभ. धन, पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि. विवाह इच्छुक जातकों को सुंदर व महत्वाकंक्षी जीवन साथी की प्राप्ति. कामेच्छा में कमी.

  •  बुध की दशा अन्तर्दशा शुभ फलदायी होगी.

शुभम भवतु !

ज्योतिषविद पं. दीपक दूबे  <View Profile>

यदि आप किसी भी प्रकार की पूजा /अनुष्ठान वैदिक रीति से कराना चाहते हैं तो क्लिक करें  – वैदिक पूजा एवं  अनुष्ठान   


Puja of this Month
New Arrivals
Copyright © 2017 astrotips.in. All Rights Reserved.
Design & Developed by : v2Web