" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
Pt Deepak Dubey

Rashifal 2016-Horoscope 2016-राशिफल 2016-भविष्यफल 2016  

 U2

Horoscope 2016 Read in English

कृपया ध्यान दे :

  1. यह राशिफल सामान्य आधार पर एवं आपके लग्न को ध्यान में रखते हुए लिखा गया है .
  2. अच्छे या बुरे परिणामों के लिए आपकी वर्तमान दशा – अंतर दशा अधिक जिम्मेदार होती है साथ ही दशानाथ की कुंडली में स्थिति के अनुसार ही परिणाम आते है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे .

career-2016-web

पढ़ें करियर राशिफल 2016 

Plan New Year with Pt Deepak Dubey in Just US$50(Rs.3100) click - Year 2016 Report

 

meshमेष राशिफल – 2016(Mesh Rashifal 2016 – Aries Horoscope  2016) : मेष राशि वालों के लिए वर्ष 2016 बहुत प्रकार से लाभदायी रहने वाला है विशेष कर प्रारंभ के 6 महीने . आपको धन – सम्मान – शिक्षा अर्थात हर प्रकार के मामलों में सफलता मिलेगी . स्वास्थ्य का ध्यान रखना आपके लिए आवश्यक है क्योंकि शनि देव आपके अष्टम भाव में ही विराजमान रहेंगे . अंत का 6 महीने आपके लिए कुछ कष्टकारी हो सकते है , निर्णय सोच समझकर लें , संतान के मामले में भी कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है …..आगे पढ़ें 

देखें वीडियो :

taurusवृष राशिफल – 2016(Vrishabh Rashifal 2016 – Taurus Horoscope  2016) :  वृषभ राशि के जातकों के लिए वर्ष 2016 मध्यम रहने की संभावना ही दर्शा रहा है . वर्ष के प्रारंभ में कुछ समय बेहतर जाने की उम्मीद आप कर सकते हैं परन्तु उसके बाद आर्थिक और सामाजिक कठिनाइयाँ परेशान कर सकती हैं . कार्य स्थल पर भी कुछ विरोध का सामना करना पड़ सकता है . साझेदारी के कार्यों में हानि का योग बन रहा है अतः सतर्कता बरतें , साथ ही जीवन साथी के साथ संबंधों को भी बेहतर रखें और जीवन में स्थिरता बनाये रखने का प्रयास करें . …..आगे पढ़ें 

geminiमिथुन राशिफल – 2016(Mithun Rashifal 2016 – Gemini Horoscope  2016) :  मिथुन राशि के जातकों के लिए भाग्य पक्ष साथ नहीं रहेगा बहुत अधिक, अतः अपने कर्मों पर विश्वास करके आगे बढ़ें . धर्म के प्रति खूब आस्था बढ़ेगी साथ ही जीवन में अचानक कुछ अपरिहार्य परिवर्तन होगा जिसकी कप्लना भी आप नहि किये होंगे , हो सकता है यह परिवर्तन आपको प्रारंभ में कष्टकारी लगे परन्तु यही सही रास्ता होगा यह विश्वास आपको रखना होगा . कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है . यदि विदेशों से सम्बंधित कार्यों से जुड़े हैं तो लाभ होगा  . …..आगे पढ़ें 

Festival  Calender 2016

2016

Scorpioकर्क राशिफल – 2016(Kark Rashifal 2016 – Cancer Horoscope  2016):  वर्ष  के प्रथम माह को छोड़ दें तो यह वर्ष थोडा उथल – पुथल भरा होने का संकेत दे रहा है क्योंकि वर्ष प्रारंभ होने के कुछ ही समय बाद राहू आपक द्वितीय भाव में , केतु अष्टम में , शनि पंचम में विराजमान रहेंगे अतः विद्या – बुद्धि और स्वास्थ्य के मामले में बेहद सतर्कता की आवश्यकता पड़ेगी . इस पूरे वर्ष आपको आर्थिक और व्यापारिक मामलों में संभल कर चलने की सलाह रहेगी मेरी . बुद्धि भ्रमित हो सकती है अतः सावधान रहें . …..आगे पढ़ें 

Leoसिंह राशिफल – 2016(Singh Rashifal 2016 – Leo Horoscope  2016) : सिंह राशि वालों के लिए वर्ष का प्रारंभ शुभता लिए हुए होगा परन्तु जैसे आपके लग्न पर राहू का आगमन होगा आपकी सोच पर नकारात्मकता और नास्तिकता हावी हो सकती है अतः सावधानी बरतें . चतुर्थ भाव में विराजमान शनि और जनवरी से लग्न में राहू के आने से स्वास्थ्य सम्बन्धी चिंता उत्पन्न हो सकती है विशेष कर जब सूर्य छठें , आठवे या बारहवें भाव में हों तो विशेष सतर्कता बरतें . पारिवारिक विवाद की भी सम्भावना है . संभल कर चलें . …..आगे पढ़ें 

virgoकन्या राशिफल – 2016(Kanya Rashifal 2016 – Virgo Horoscope  2016) :  यह वर्ष कन्या राशि के जातकों के लिए बहुत हद तक लाभकारी रहेगा . कर्ज की स्थिति यदि लम्बे समय से बनी हुई थी तो अब उससे छुटकारा मिलने का समय आ गया है . यात्रयाने अत्यंत ही लाभकारी होंगी . कोर्ट कचहरी के मामलों में भी सफलता मिलेगी . परिवार में शुभ कार्य संपन्न होने के संकेत सितारे दे रहे हैं . वर्ष के उत्तरार्ध में अविवाहितों के लिए विवाह की सम्भावना भी अत्यंत प्रबल है . शिक्षा – प्रतियोगिता के मामलों में भी बेहतर वर्ष जायेगा …..आगे पढ़ें .

libraतुला राशिफल – 2016(Tula Rashifal 2016 – Libra Horoscope  2016): तुला राशि वालों के लिए यह वर्ष आर्थिक मामलों में अचानक उतार और चढाव लेकर आएगा . आय के मामलों में कुछ अप्रत्याशित परन्तु सकारात्मक अवसर आयेंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी परन्तु आपको अपने क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा कुछ अच्छे अवसर छूट भी जायेंगे . गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता पड़ेगी . शिक्षा – प्रतियोगिता में कुछ अधिक परिश्रम और विलम्ब के बाद ही सफलता का योग है . …..आगे पढ़ें 

cancerवृश्चिक राशिफल – 2016(Vrishchik Rashifal 2016 – Scorpio Horoscope  2016) : यह वर्ष वृश्चिक राशि वालों के लिए अत्यधिक सावधानी से चलने का है . साथ ही आपको मेरी यह भी सलाह है कि आप अपने उतावलेपन और क्रोध पर नियंत्रण रखें अन्यथा यह वर्ष आपको अत्यधिक परेशानी में डाल सकता है . आपके लग्न , चतुर्थ और दशम भाव में क्रमश शनि , केतु और राहू विराजमान हैं अतः इस वर्ष आपको पारिवारिक सुख में कमी , अपने बड़ों से विवाद तथा किसी प्रियजन के विछोह का सामना करना पड़ सकता है , साढ़े साती का प्रभाव अपने चरम पर होगा . …..आगे पढ़ें 

Sagiधनु राशिफल – 2016(Dhanu Rashifal 2016 – Sagittarius Horoscope  2016):  विदेश यात्रा की संभावना बनेगी धनु राशि वालों के लिए इस वर्ष और जो विदेशों में रह हैं या अपने पैत्रिक स्थान से सुदूर निवास कर रहे हैं उनके लिए बेहतर अवसर उत्पन्न होंगे . भाग्य पक्ष कुछ कमजोर रहेगी साथ ही आवेश में आकर कोई भी निर्णय लेने से बचें . जुआ – सट्टा – लाटरी इत्यादि से दूर ही रहें तो बेहतर क्योंकि इनसे हानि की प्रबल संभावना बन रही है . वर्ष में मध्य भाग से लेकर अंत तक बहुत अधिक मान – सम्मान की स्थिति बनेगी . …..आगे पढ़ें 

                 Having a Problem? Talk to Pt Deepak Dubey in Just Rs.3100/- click here

capriमकर राशिफल – 2016(Makar Rashifal 2016 – Capricorn Horoscope  2016) :  धन और स्वास्थ्य के मामले में मकर राशि वालों के लिए वर्ष 2016 कुछ कठिनता भरा रहने का संकेत दे रहा है . लगभग पूरे वर्ष पर्यंत आपकी वर्ष कुंडली में केतु द्वितीय भाव में , राहू अष्टम में और शनि एकादश भाव में विराजमान रहेंगे . जहाँ एक ओर शनि के कारण परिश्रम का लाभ मिलेगा वहीं द्वितीय भाव में केतु के कारण अप्रत्याशित व्यय भी होगा जिससे आर्थिक असुंतल की स्थिति बनी रहेगी . संतान के कारण भी कुछ मानसिक अशांति हो सकती है . कुल मिलाकर सावधानी के साथ आगे बढ़ें . …..आगे पढ़ें 

Aquariusकुम्भ राशिफल – 2016(Kumbh Rashifal 2016 – Aquarius Horoscope  2016) : कुम्भ राशि में जातकों के लिए यह वर्ष 2016 अत्यधिक कठिनाइयों का अनुभव कराने वाला होगा क्योंकि केतु आपके लग्न में शत्रु राशि में रहेंगे तो राहू भी सप्तम में शत्रु राशि में ही रहेंगे . कार्य – व्यापार में अपने सहयोगियों तथा साझेदारों से विवाद की प्रबल संभावना बनेगी साथ ही वैवाहिक जीवन भी तनाव पूर्ण रहने का संकेत सितारे दे रहें है . प्यार के मामलों में बभी असफलता का सामना करना पड़ सकता है . कुल मिलाकर सहज और संतुलित रहने का प्रयास करें . …..आगे पढ़ें 

Piscesमीन राशिफल – 2016(Meen Rashifal 2016 – Pisces Horoscope  2016):  मीन राशि के जातकों के लिए वर्ष 2016 मिलाजुला परिणाम देने वाला होगा . प्रारंभ के 6 महीने कई मामलों में कठिनाई भरे हो सकते हैं विशेष कर स्वास्थ्य और धन के मामलों में . भाग्य का साथ बहुत अधिक नहीं रहेगा फिर भी आय कहीं ना कहीं से होती रहेगी . धर्म के कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी . वर्ष के प्रारंभ में अपने स्वास्थ्य का बेहद ख्याल रखें . वर्ष के अंतिम भाग में शारीरिक और पारिवारिक सुख मिलेगा तथा समाज में मान सम्मान की स्थिति भी बनेगी . …..आगे पढ़ें 

 

शुभम भवतु !

Pt-deepak-dubey-Profile-Pic

ज्योतिषविद पं. दीपक दूबे  <View Profile>

(Pt. Deepak Dubey)

09990911538


Puja of this Month
New Arrivals
Copyright © 2017 astrotips.in. All Rights Reserved.
Design & Developed by : v2Web