वृश्चिक 2018- सफलता के सूत्र जानने के लिए क्लिक करें
वृश्चिक राशिफल 2018 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2018 का राशिफल वृश्चिक लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. वृश्चिक राशिफल 2018 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
वर्ष 2018 में ग्रहों की स्तिथि
आर्थिक स्थिति: आय और आर्थिक स्थिति के लिए वर्ष 2018 आपको बहुत कुछ देने वाला है. आपको अपनी क्षमता और प्रतिभा के अनुकूल धन कमाएंगे. आपका मन भी हर्षित एवं उत्साहित रहेगा. अपने काम को आप ओर अधिक बढाने की सोचेंगे और आय के नए मार्ग और विकल्प खोजेंगे.
यदि साझेदारी में कार्य कर रहे हैं तो लाभ मिलेगा. विदेश यात्राओं एवं प्रवास की संभावना बनेगी जो आपके लिए लाभप्रद रहेंगी. इस वर्ष आपके परिश्रम एवं साहस में वृद्धि होगी. यदि किसी विपरीत ग्रह की दशा नहीं है तो इस वर्ष आपको किसी कमी का अनुभव नहीं होगा.
वर्ष 2018 के मध्य तक धन – पद – प्रतिष्ठा – भूमि – भवन – वाहन – सुख – ऐश्वर्य अर्थात भौतिक जगत से जुड़ी हुई लगभग हर वस्तु आपको प्राप्त होगी. सभी सुख सुविधाएं आपके अन्दर अहंकार को जन्म दे सकती है तथा वाणी कठोर और कडवी हो सकती है.
वर्ष का अंत आपकी आय की निरंतरता में अवरोध डालेगा . आपका व्यय आय से अधिक बढेगा. इस समय आपको धैर्य के काम लेने होगा और ऋण लेने से बचना होगा. इस समय धन प्राप्ति के लिए अधिक संघर्ष करना पड़ेगा. ऐसी स्थिति से बचने के लिए आपको वर्ष के प्रारंभ से ही बचत पर ध्यान देना होगा ताकि कठिन समय पर सिंचित धन काम आ सके.
अनावश्यक के खर्चों पर नियंत्रण रखें. तथा धन कमाने के मार्ग उचित हों इसका ध्यान रखें. अनैतिक मार्गो से धन बहुत तेज़ी से आएगा परन्तु उतनी तेज़ी से चला भी जायेगा . धन के साथ साथ प्रतिष्ठा को भी बनाए रखने का प्रयास करें.
कार्य और व्यापार : वर्ष 2018 आपके कार्य व्यापार के लिए बेहद अनुकूल समय लायेगा. आपका मन हर्षित रहेगा तथा जिस भी कार्य से आप जुड़े हैं उसमे मन लगाकर काम करेंगे और उचित लाभ भी कमाएंगे. जो जातक नौकरीपेशा है उन्हें भी अपने
कार्य और योजनायों के लिए प्रोत्साहन मिलेगा.
आप अपने उच्च अधिकारियों के प्रशंसा के पात्र बनेंगे. जो आपके उत्साह में वृद्धि करेगा. व्यापारी बंधुओं को इस वर्ष साझेदारी में लाभ मिलेगा. कार्य व्यापार से सम्बंधित विदेश यात्राओं एवं प्रवास की संभावना बनेगी परन्तु यह लाभदायी रहेंगी.
इस वर्ष आप बहुत मेहनत करेंगे साथ ही धैर्य भी बढेगा. जन संपर्क तेज़ होगा. वर्ष का अंत थोडा संघर्ष लायेगा. सभी क्षेत्रों में किसी योद्धा की भांति आपको लड़ना पड़ेगा परन्तु अपने दृढ निश्चय के कारण अंत में सफलता आपको ही मिलेगी.
जहाँ तक हो सके इस समय किसी से आर्थिक मदद न लें. यह आपकी पद प्रतिष्ठा में कमी लाएगी. भाग्य का साथ भी इस समय कम रहेगा अतः कोई नई योजना वर्ष के अंत में न आरम्भ करें. यदि आप नई नौकरी की तलाश में हैं तो वर्ष का प्रारम्भिक समय अनुकूल रहेगा . वर्ष के अंत में केवल संघर्ष बढेगा लाभ नहीं.
शिक्षा: शिक्षा के लिए वर्ष 2018 अवरोध के साथ सफलता दिलाने वाला रहेगा. आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में बहुत कठिनायों का सामना करना पड़ेगा. यह अवरोध आर्थिक भी हो सकते हैं. सफलता के लिए अधिक एवं निरंतर प्रयास की आवश्यकता रहेगी. परीक्षा का तनाव आपकी एकाग्रता में कमी लाएगा।
आपको नकारात्मक विचारों एवं व्यसनों से दूर रहना होगा. यदि आप इस समय का मूल्य नहीं पहचानेंगे तो आगे का मार्ग आपके लिए ओर अधिक कठिन हो जाएगा. हो सकता है जो सहयोग आपको इस समय अपने परिवार और मित्रों से मिल रहा है वो आगे न मिले.
इसलिए अनुकूल समय का लाभ उठायें. जो जातक उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए विदेश जाना चाहते हैं वो प्रयत्न करें. विदेश यात्राओं के लिए भाग्य का साथ है इसलिए सफलता की संभावना अधिक रहेगी.
सामाजिक एवं पारिवारिक स्थिति : वर्ष 2018 का समय आपको हर्षित एवं उत्साहित रखेगा जो आपके पारिवारिक एवं प्रेम संबंधों के लिए बहुत अनुकूल है. शत्रु प्रबल होंगे परन्तु आप अपनी युक्तिबल से आप अपने शत्रुओं का नाश करने में सफल रहेंगे.
दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा. जीवन साथी के साथ सम्बन्ध मधुर रहेंगे. विवाह योग्य जातकों को मनपसंद विवाह प्रसताव मिलेंगे. प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आयेगी. समाज में मान सम्मान एवं लोकप्रियता बढ़ेगी.
इस समय का नकारात्मक पक्ष यह रहेगा कि आपके अन्दर अहंकार थोडा बढेगा , वाणी कठोर और कडवी हो सकती है परिणामस्वरूप भाई बहनों के साथ संबंधों में थोड़ी कटुता आएगी .
छोटे भाई को कष्ट संभावित है. जन संपर्क तेज़ होगा. वर्ष का आरंभिक समय ऋण और स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालेगा इस समय शुक्र कि यदि दशा हुई तो यह थोडा घातक और कष्टकारी हो सकता है क्योंकि यह अकारण वाद – विवाद , धन हानि तथा स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्यायें उत्पन्न कर सकता है.
माँ के प्रति आपके अन्दर प्रेम और आदर का भाव उत्पन्न होगा . कुछ लोगों के लिए शनि बहुत लम्बे समय तक स्थान परिवर्तन का योग बन सकता है या लम्बे समय के लिए घर – परिवार से दूर रहना पड़ सकता है .
जन्म कुंडली के समय यदि शनि खराब है तो अच्छे परिणामों में कुछ कमी आएगी तथा कुछ हानि का योग भी बनेगा . संतान के लिए या संतान से परेशानी उठानी पड़ सकती है. भौतिक सुखों में वृद्धि होगी परन्तु ऋण रोग और शत्रु समय समय पर परेशान कर सकते हैं.
सावधानियां :
विशेष:
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)
मेष राशिफल 2018/ वृषभ राशिफल 2018/ मिथुन राशिफल 2018/ कर्क राशिफल 2018/ सिंह राशिफल 2018/ कन्या राशिफल 2018/ तुला राशिफल 2018/धनु राशिफल 2018/ मकर राशिफल 2018/ कुम्भ राशिफल 2018/ मीन राशिफल 2018