देखें दिसम्बर माह में पड़ने वाले व्रत एवं त्यौहार
दिसम्बर राशिफल 2017 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. दिसम्बर 2017 का राशिफल बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
मेष : कार्य – व्यापार में लाभ और सफलता , धन में वृद्धि , नए लोगों से कष्ट , मेहमानों का आवागमन , शत्रुओं में वृद्धि , प्रतिष्ठा में वृद्धि के कारण शत्रु भी बनेगे , अनावश्यक वाद –विवाद से दूर रहें , रह नहीं पाएंगे , धार्मिकता में कमी , शिक्षा में रुझान , लम्बी दुरी की यात्रा , प्रेम सम्बन्ध प्रगाढ़ , संपत्ति मिलने की सम्भावना
Click Here For Career & Finance related Pooja & Anushthaan
वृष: रोग और शारीरिक विकार की संभावना , करीबियों और मित्रों से मनमुटाव , मान – सम्मान में कमी , धार्मिकता में वृद्धि परन्तु वाणी कठोर , पद की हानि , वस्त्र-वाहन इत्यादि की खरीद, दुष्ट लोगों की संगती और उनसे हानि , पिता से वैचारिक मतभेद , माह के अंतिम भाग में कुछ अनुकूलता , परिअव्रिक सौहार्द , जीवन साथी का सहयोग , रोग से मुक्ति और सुख शांति का अनुभव
Book Your Telephonic Consultancy With Pt. Deepak Dubey Now!
मिथुन: धन के अभाव की अनुभूति , झूठे आरोप की संभावना , स्थान परिवर्तन , रोग और मानसिक कष्ट से परेशानी , शत्रुओं की अधिकता परन्तु बौद्धिक क्षमता के बल पर उनका शमन , माहांत में व्यावसयिक सफलता , परिश्रम अधिक उसके उपरांत लाभ , शिक्षा में अरुचि , प्रेम सम्बन्ध बेहतर , नए मित्र का आगमन , पेट सम्बन्धी समस्या से परेशानी.
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के सरल उपाय
कर्क: आर्थिक उलझनों से त्रस्त, अत्यधिक परिश्रम से सफलता और उलझे कामो को सुलझा पाएंगे , पारिवारिक जीवन में बौद्धिक कौशल का प्रयोग करें सभी कार्य भावनाओं से नहीं बनते, सतर्कता के साथ विवादित मामलों को सुलझायें, व्यावसायिक कार्यों में सावधानी बरतें क्योंकि हानि का योग है , बड़ों की सेवा करें , यात्रा लाभ देगी , थोडा स्थान परिवर्तन कर लें . यश और सम्मान में वृद्धि का योग है .
Book Your Telephonic Consultancy With Pt. Deepak Dubey Now!
सिंह: माह के प्रारंभ में भूमि – भवन वाहन से लाभ का योग बन रहा है , अत्यधिक कार्य के बोझ से शारीरिक थकान का अनुभव रहेगा , पेट सम्बन्धी समस्या परेशान कर सकती है अतः खान – पान में बेहद सतर्कता बरतें, किसी भी प्रकार के व्यसन से दूर रहेंगे .. बीच – बीच में बहुत आवेग आएगा . अभी स्वयं को सँभालने का प्रयास करें कोई भी बड़ी सफलता एक दिन में नहीं मिलती . समस्याएं हटेंगी राह खुलने लगा है परन्तु समय लगेगा , जीवन साथी और संतान से सुख मिलेगा , माह के अंतिम भाग में धन हानि या अचानक व्यय का योग .
Get Your Career Horoscope Report By Pt.Deepak Dubey Now!
कन्या : कार्य क्षेत्र में कई अडचने आ सकती हैं फिर भी शिक्षा और कृषि से सम्बंधित कार्य से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी . कर्ज लेकर कोई कार्य करना पड सकता है , आध्यात्मिकता को बढाइये और अपने कार्य को ईमानदारी से करिए लाभ में रहेंगे . मन में द्वन्द ना रखें . परिवार में कोई शुभ समाचार मिल सकता है माह के अंत में यात्रा से बचें , रिश्तों के लिए विशेष कर व्यक्तिगत समय ठीक नहीं है कुछ भावनात्मक कष्ट की संभावना है .
जानिए नवम्बर माह में पड़ने वाली देवुत्थान एकादशी का महत्व
तुला : धनागमन का योग है , कुछ रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे , मित्र और करीबी सहयोगी रहेंगे , माह के मध्य में बिना वजह का झगडा – झंझट हो सकता है , कार्य स्टाल पर या व्यापार में भी विवाद की संभावना है , यात्रायें निरर्थक होंगी , अत्यधिक साहस की आवश्यकता होगी , किसी विपरीत लिंग के जातक से सहयोग मिलेगा, जल से भय है संभल कर रहें , किसी केस – मुकदमें की संभावना बन रही है सतर्क रहें
वैवाहिक समस्या हेतु “माँ कात्यायनी अनुष्ठान” करवाने के लिए क्लिक करें
वृश्चिक : कार्य क्षेत्र में प्रगति का योग , सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि , रोग और भय से मुक्ति , अच्छे लोगों की संगती परन्तु माह के मध्य में अपमान का भय , कुछ कठिनाइयाँ जैसे करीबी लोगों से विवाद , शारीरिक कष्ट, कार्य – व्यापार में बाधा का योग बनेगा . स्थान परिवर्तन का भी योग प्रबल है. इस माह व्यवहार करने में सावधानी बरतें क्योंकि अनावश्यक के विरोधी उत्पन्न होंगे, माह के अंत में नए पद की प्राप्ति संभावित है . जीवन साथी का सहयोग मिलेगा और संतान के कारण मन प्रसन्न रहेगा. कुछ लोगों का संपर्क उच्च लोगों से होगा जिससे अचानक भाग्य में परिवर्तन संभव है
Book Your Telephonic Consultancy With Pt. Deepak Dubey Now!
धनु: पारिवारिक सुख सामान्य , धन आगमन में भी स्थिति सामान्य ही है बहुत उतार – चढाव की संभावना नहीं है . शिक्षा – प्रतियोगिता में कड़े परिश्रम से बड़ी सफलता सम्भव है ,. घरयूलू कार्य , साजो – सामन और अतिथी सत्कार में धन और समय का व्यय , विपरीत लिंग के जातकों से सहयोग और भाग्योदय , धैर्य और स्थिर बुद्धि के कारण कुछ अच्छे और निर्णायक फैसले व्यक्तिगत मामलों में लेंगे . कार्य – व्यापार से सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि और नाम ख्याति मिलने की संभावना .
अकाल मृत्यु से बचने का एकमात्र उपाय ” महा मृतुन्जय अनुष्ठान “
मकर: शुभ फल देने वाला है यह माह आपके लिए, धर्म , कर्म , दान , पुन्य व् परोपकार इत्यादि अधिक करेगे , इस समय बनायीं हुई आपकी अधिकांश योजनायें सफल होंगी , माह के अंतिम भाग अपने करीबियों से सतर्क रहें , धोखा मिलने के आसार हैं , स्वार्थी लोगों से संपर्क बढेगा जो अंत में कष्टकारी होगा , विद्यार्थियों के लिए यह माह परिणाम देने वाला है , मन नियंत्रित रहेगा इसलिए बेहतर कर पाएंगे , अपनी मनमानी प्रवृत्तियों पर लगाम लगाने का प्रयास करें इससे रिश्ते बिगड़ सकते हैं और कहीं अपमान की स्थति आ सकती है
Get Your 5 yrs Career & Finance Report By Pt.Deepak Dubey Now!
कुंभ: वृद्धि कारक है यह माह , मात्री तुल्य महिलाओं से सहयोग और लाभ मिलेगा , आत्मबल बहुत उत्त्तम रहेगा , पारिवारिक मामले में कुछ उतार-चढाव की स्थिति बनी रहेगी , प्रेम संबंधों में भी थोडा समय दें, इस समय व्यापारिक स्थिति में कुछ सुधार होगा, नौकरी करने वालों के लिए स्थान परिवर्तन का योग बन रहा है, संतान के दृष्टिकोण से यह माह कुछ निराशाजनक है , कुछ मानसिक कष्ट मिल सकता है , बौद्धिक क्षेत्र में कार्य करने वालों को कुछ कठिनियों का सामना कर पड़ सकता है इस माह के अंत में परन्तु किसी शुभ समाचार प्राप्ति का योग भी बन रहा है
भयानक पितृ दोष और प्रेत बाधा निवारण हेतु कराएँ “माँ वन दुर्गा अनुष्ठान”
मीन: स्थान परिवर्तन का योग बना हुआ , कार्य स्थल पर भी कुछ तनाव और कठिनाई महसूस होगी , दाम्पत्य जीवन में कुछ यदि कुछ कटुता थी तो उसमे कुछ कमी आएगी , व्यापार में भी अभी रुकावट का योग है , धन जब चाहिए तब ना आकर कुछ समय बाद में आयेगा जिससे मानसिक तनाव बढेगा और आर्थिक स्थितियों को सम्भ्वालने में भी कठिनाई होगी . शिक्षा के क्षेत्र में सफलता का योग है , वाद – विवाद में विजय होगी और शत्रुओं से धन प्राप्ति की सम्भावना है , रुका हुआ धन भी मिल सकता है परन्तु कुछ प्रयास करना पड़ेगा , वैसे अधिकांशतः मन शांत रहेगा फिर भी कुछ विषम परिस्थितयों में अचानक क्रोध और आवेग से फैसले ले सकते हैं जिसमे निश्चय ही हानि होगी अतः इससे बचें . प्रेम सम्बन्ध में शिथिलता रहेगी . माहांत में कुछ शुभ समाचार और यात्रा का योग है
शुभम भवतु !
ज्योतिषविद पं. दीपक दूबे