ज्योतिष विद्या के अनुसार राहू सबसे अधिक दूषित ग्रह है जिसका प्रभाव अधिकतर नकारात्मक ही पड़ता है. तीसरे, दसवें और ग्यारवें घर का राहु केवल कुछ सकारात्मक परिणाम देता है. परन्तु अंत में राहू वह सब कुछ लेने में सक्षम है जो राहु ने दशा या महादशा में दिया होता है.
उपर बताये गये सभी स्तिथियों के अलावा राहू किसी भी घर में क्यों न हो इसका प्रभाव नकारात्मक ही पड़ता है. जब जब राहू की महादशा या अंतर दशा आती है इसके परिणाम और भी घातक हो जाते हैं . राहू बाधक बनता है शिक्षा क्षेत्र में, व्यावसायिक क्षेत्र में, संतान प्राप्ति में, वैवाहिक जीवन में इत्यादि.
राहु के नकारात्मक परिणामों को कम करने का एकमात्र प्रभावी उपाय है वैदिक राहु शांति अनुष्ठान.
अनुष्ठान में सम्मिलित है:
वैदिक राहू दोष शांति अनुष्ठान में शुभ महूर्त, दिशा, हवन समिधा का विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि राहु के नकारात्मक प्रभावों को अधिक से अधिक घटाया जा सके.
अनुष्ठान (एक दिवसीय) | 19,980 मंत्र जप +हवन | Rs. 9100/- | Request Now |
अनुष्ठान (आठ दिवसीय) | 79,920 मंत्र जप +हवन | Rs. 31000/- | Request Now |