ग्रहण समय (IST) – 11:54 PM से 3:48 AM
कुल अवधि – 3 घंटे 55 मिनट
सूतक का प्रभाव 27 जुलाई लगभग दोपहर 1.44 से 28 को तडके 3.48 तक
सूतक में क्या करें और क्या न करें >
इस समय काल सर्प योग भी बनेगा. मेष से मिथुन लग्न के मध्य रहेगा , मकर राशि और श्रवण नक्षत्र और विशेष कर प्रथम चरण अधिक प्रभावित होगी. कुडंली में ‘काल सर्प दोष’ या ‘ग्रहण दोष’ है तो कम से कम 15 दिन पहले और 15 दिन बाद तक सावधानी बरतें तथा ग्रहण के दिन विशेष रूप से सावधान रहें.
‘काल सर्प ‘ और ‘ग्रहण दोष’ हो तो अनुष्ठान के लिए सर्वोत्तम दिन. ‘ ग्रहण दोष शांति’ अनुष्ठान के लिए बुक करें.
यदि आपकी कुंडली में ग्रहण दोष है तो “ग्रहण दोष शांति पूजा” के लिए यह दिन सर्वोत्तम है. “वैदिक चन्द्र शांति पूजा ” के लिए भी यह दिन उपयुक्त माना जाता है. इस दिन किये गये कार्यों का प्रभाव कई गुना अधिक हो जाता है इसलिए मन्त्र सिद्धि और किसी भी तरह के धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए ग्रहण का दिन अत्यंत ही उपयुक्त माना गया है.
दान : चावल , आटा , दाल , वस्त्र , फल इत्यादि का दान सर्वोत्तम
यह राशिफल सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है तथा बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
मेष: मेष लग्न के जातकों के लिए कार्य और पद की हानि संभावित है , माता – पिता दोनों के लिए यह चन्द्र ग्रहण कष्टकारी है. पैत्रिक संपत्ति के मामले में विवाद हो सकता है.
वृषभ: भाग्य की हानि तथा कार्यों में बाधा आएगी. करीबियों को कष्ट और धोखा मिलने की संभावना रहेगी.
मिथुन: स्वास्थ्य के लिए बेहद सम्वेंशील समय रहेगा. आर्थिक मामलों में बहुत संभल कर चले, निर्णय शक्ति कमजोर रहेगी.
कर्क: जीवन साथी को भारी कष्ट तथा व्यापार में घाटे की संभावना रहेगी. मन विचलित रहेगा . यह चन्द्र ग्रहण स्वयं के लिए भी ठीक नहीं होगा.
सिंह: केस – मुकदमें में विजय होगी. इस समय सुदूर यात्रा संभव है परन्तु स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होगा अतः सेहत का ध्यान दें .
कन्या: शिक्षा में समस्या आ सकती है. गर्भवती महिलाओं के लिए सतर्कता की आवश्यकता तथा संतान को कष्ट की संभवना बनेगी.
तुला: यह चन्द्र ग्रहण आपकी माता के लिए विशेष कष्टकारी रहेगा. पारिवारिक सुख में कमी आएगी तथा संपत्ति की हानि के य्तोग बनेंगे.
वृश्चिक: बहनों के लिए हानिकारक , भाई से विवाद ,आत्मबल में कमी , भाग्य कमजोर
धनु: धन हानि होने की सम्भावना बनेगी , इस समय वाणी असंतुलित तथा कुछ गलत निर्णय हो सकते हैं.
मकर : जल से हानि तथा शारीरिक कष्ट हो सकता है. जीवन साथी से बड़ा विवाद होने की संभावना बनेगी
कुम्भ: यात्रा में कष्ट तथा धन हानि के योग हैं. शत्रु परास्त होंगे तथा मुकदमें में विजय मिलेगी.
मीन: यह समय आय में रुकावट आएगी तथा संतान के लिए कष्टकारी रहेगा. शिक्षा में असफलता की सम्भावना बनेगी.