वृषभ राशिफल 2021 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2021 का राशिफल वृषभ लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2021 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
विशेष :
वर्ष के प्रारंभ से ही आप प्रथम से सप्तम भाव तक काल सर्प के प्रभाव में रहेंगे |
अगर चन्द्र राशि भी वृषभ है तो शनि की साढ़े साती या ढैय्या नहीं है |
करियर
इस वर्ष नौकरी मिलने की सम्भावना रहेगी, साथ ही पदोन्नति को छोड़कर कोई और कार्य रुका हुआ होगा, तो वह भी होगा |
विदेश यात्राओं से सम्बंधित कार्य भी संपन्न होंगे |
लम्बे समय से चले आये कर्ज की समाप्ति होगी |
महत्वाकांक्षा बढ़ी – चढ़ी रहेगी जिससे कार्य – व्यापार निर्विघ्न होते हुए भी असंतुष्टि का बोध घेरे रहेगा |
वर्ष के मध्य भाग में कार्य – स्थल पर थोडा मानसिक तनाव बढ़ सकता है, और उच्च अधिकारीयों से सम्बन्ध बिगड़ सकते हैं |
आय के मामले में यह वर्ष सामान्य रहेगा |
सृजनात्मक कार्य करने वालों को अधिक लाभ होगा |
नए – कार्य-व्यापार –अनुबन्ध की प्रबल सम्भावना रहेगी, हालाकि यह तनाव देने वाला ही होगा |
वैवाहिक जीवन – प्रेम सम्बन्ध
अचानक और बिना योजना के विवाह की सम्भावना बनेगी इस वर्ष |
जो लोग विधुर हैं या तलाकशुदा हैं, उनके पुनः विवाह के लिए यह वर्ष अधिक उपयोगी है |
वैवाहिक जीवन में थोडा तनाव रहे इसकी संभावना प्रबल है, अपने क्रोध और अविश्वास को संभालना होगा |
संतान प्राप्ति के लिए जो लोग प्रयासरत हैं उन्हें सफलता मिल सकती है |
स्वास्थ्य
अनिद्रा – बेचैनी, अनजाना और काल्पनिक भय, तथा मानसिक तनाव की समस्या रहेगी |
लग्न पर मंगल के गोचर के समय विशेष सावधानी रखें चोट-चपेट – शस्त्राघात की भी समस्या उत्पन्न होगी |
अन्य
भाग्य का पूर्ण साथ रहेगा इसलिए कार्य बनते रहेंगे |
विचार में नकारात्मकता ना आने दें |
स्थायी संपत्ति लेने के लिए यह वर्ष सामान्य है |
उपचार
भगवान् शिव जी की सायं काल कपूर से आरती करें, साथ ही देवी भगवती की आराधना भी करें, काले-नीले और सफ़ेद रंगो का प्रयोग अधिक करें |