मेष राशिफल 2022 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2022 का राशिफल मेष लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2022 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
विशेष :
करियर के दृष्टिकोण से मेष राशि को 70% अंक दिया जा सकता हैं क्योंकी उन्नति का योग है, पद प्रतिष्ठा का योग है, स्थान परिवर्तन से लाभ का योग बन रहा है । आप के लिए पूरे वर्ष का परिवर्तन देखेंगे तो लाभकारी रहने वाला है । व्यवसाय या व्यापार के क्षेत्र में या कोई आपकी इंडस्ट्री या फैक्ट्री हो तो इन कामो मे भी आपका भाग्य आपका साथ दे रहा है । वर्ष का पहला हिस्सा काफी उन्नति भरा रहेगा उसमें भाग्योदय स्पष्ट रूप से होते हुए दिख रहा है । इसके साथ ही आपको नये अवसर मिलेंगे, अगर आप अपने कार्य व्यापार को नई चीजों से संबंधित बढ़ाना चाहते हो तो उस दृष्टिकोण से भी यह वर्ष आपको काफी उन्नति देने वाला है । कुछ नए अवसर या सहयोग कि सम्भावना दिखाई दे रहा है, कुल मिला के देखा जाये तो करियर के हिसाब से नया वर्ष पिछले वर्ष से अधिक उन्नति देने वाला है। वर्ष के मध्य में कार्यक्षेत्र पर कुछ बदलाव दिखाई दे रहे हैं व थोड़ा बहुत वैचारिक मतभेद, कुछ अस्थिरता का अनुभव आप करेंगे । पूरे वर्ष को देखेंगे तो यह वर्ष आपके लिए बेहतरीन रहेगा काफी कुछ उपलब्धियां तथा अप्रत्याशित रूप से आय के योग भी बन रहे हैं । आपको निवेश करना है तो उसमें कुछ सतर्कता रखनी होगी .सोच समझकर के आपको निवेश करना हैं। कहीं निवेश करने के लिए यह वर्ष इतना सही नही दिख रहा है, आर्थिक फैसले थोड़ा सोच समझ करे । अपनी बचत का बहुत बड़ा हिस्सा या कर्ज लेकर केवल योजनाओं के आधार पर कहीं धन लगाने से बचना हैं । धन हानि के संकेत भी इस वर्ष आपके लिए बने हुए हैं। कहीं पैसा लगाने से अच्छा है, आप अपना विकास सिस्टमैटिक तरीके से करें. इसी तरह से कार्य व्यापार से लाभ होता हुआ दिख रहा है ।
वैवाहिक जीवन के लिए वर्ष का प्रारंभ काफी अच्छा है भाग्य साथ दे रहा हैं, काम बनते हुए दिखाई दे रहें हैं । प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता दिखाई दे रही हैं हालाँकी थोड़ी बहुत खटपट तथा कहीं कहीं थोड़ी उदासी का बोध भी होगा । फिर भी हम पूरे साल का सारांश निकालें तो उसमें कोई बड़ा विच्छेद नहीं हैं जब तक की जन्म कुंडली में बड़ा कोई दोष नहीं हो या दशा- अंतर्दशा खराब ना चल रही हो । इस वर्ष जो भी बड़े ग्रहों का प्रभाव आपकी के लिए काफी सहयोगी हैं । खुशियों की वृद्धि करने वाला हैं । कुछ लोगों के लिए कहीं कुछ तनाव भी चल रहा होगा तो उसमें कुछ कमी आयेगी, साथ ही वर्ष के प्रारंभ में कुछ शुभ संकेत है जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए, विवाह का प्रबल योग अप्रैल तक बन रहा हैं इसके बाद विवाह का योग नहीं बनेगा ।
परिवारिक जरूरी कोई कठिनाई हो सकती हैं घर के किसी सदस्य को कुछ तकलीफ महसूस हो सकती हैं । पर प्रेम संबंधों के लिए विवाह जीवन के लिए यह साल बेहतर दिखाई दे रहा हैं उसमें कहीं ना कहीं खुशियाँ, समर्पण, एक दूसरे के प्रति विश्वास हैं एक दूसरे के प्रति सहयोग होता हुआ दिखाई दे रहा हैं ।
शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष का पहले हिस्से मे बहुत अच्छा समय हैं । शिक्षाक्षेत्र मैं आप कुछ बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर सकते हैं । अप्रैल से लेकर जुलाई का महीना पुनः आप के लिए नकारात्मक दिखाई दे रहा हैं । इस समय उसमें अच्छे परिणाम नहीं आयेंगे. अप्रैल से जुलाई के समय में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता हैं । पुनः वर्ष का अंतिम भाग आप के लिए सफलता का योग बनायेगा । वर्ष का प्रारंभिक हिस्सा विशेष योग्यता देने वाला हैं, निर्णय के बल पर भाग्योदय देने वाला और आपको किसी संस्था से जोड़ने वाला हैं जो आपके लिए आप के भाग्य में वृद्धि करेगा । वर्ष का पहिला हिस्सा शिक्षा प्रतियोगीता के लिए सर्वोच्च रहेगा, मध्य का हिस्सा कठिनाई उत्पन्ना करने वाला और वर्ष का अंतिम भाग सामान्य रहेगा ।
स्वास्थ को लेकर वर्ष के प्रारंभ में हृदय रोगीयों को कठिनाई हो सकती हैं जिनको नर्वस सिस्टम की समस्या उनको कठिनाई हो सकती हैं, अर्थराइटिस का रोग जिनको होगा उनको भी काफी समस्या होगी । वर्ष के प्रारंभ मे काफी लोगों के लिए चोट लगने के योग बन रहा हैं ।
साथ ही माँ के सेहत का खयाल रखना जरूरी है क्योकिं वहाँ पर कुछ ना कुछ कठिनाई दिख रही हैं । अगर आपको कमर दर्द, रीढ़ की हड्ढी, अर्थराइटिस, गैस की संमस्या हैं तो आपको विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता हैं। सावधानियां उपचारों से अधिक ज्यादा प्रभावी होती हैं । नर्वस सिस्टम की संमस्या बहुत से लोगों के लिए वर्ष के प्रारंभ से हो सकती हैं । वर्ष के मध्य मे अनिद्रा की संमस्या आ सकती हैं । मन बेचैन रह सकता हैं, मेष राशि वालों को मन में उत्तेजना, तनाव की समस्या अधिक हो सकती हैं इसलिए किसी भी प्रकार के तनाव से उत्तेजना से अपने आपसे दूर रखना है।
जमीन जायदाद या वाहन इत्यादि खरीदना चाह रहे तो बृहस्पति जब मीन राशि मे जाये और शनि जब कुंभ में जाये तब आप करे. यह समय लगभग एप्रिल, मई, जून के लगभग होगा ।
संतान प्राप्ति के इच्छुक लोग वर्ष के प्रारंभ में यानी अप्रैल के पहले करे अप्रैल के बाद सफलता नहीं मिलेंगी ।
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)
राशिफल 2022/ वृषभ राशिफल 2022/ मिथुन राशिफल 2022/ कर्क राशिफल 2022/ सिंह राशिफल 2022/ कन्या राशिफल 2022/ तुला राशिफल 2022/ वृश्चिक राशिफल 2022/धनु राशिफल 2022/ मकर राशिफल 2022/ कुम्भ राशिफल 2022/ मीन राशिफल 2022