तुला राशिफल 2022 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2022 का राशिफल तुला लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2022 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
विशेष :
वर्ष के प्रारंभ में कोई बहुत अच्छा परिणाम नहीं दिखाई दे रहा है । हाँलाकि बौद्धिक क्षमता अच्छी रहेगी कहीं इंटरव्यू देंगे तो उसमें सफलता प्राप्त होगी । लेकिन प्रमोशन के लिए उतने अच्छे परिणाम प्राप्त नहीं होंगे . जो लोग बेरोजगार है उनके लिए जरूर कुछ शुभ अवसर मिलता हुआ दिखाई दे रहा है । यह वर्ष धन के लिए इतना अच्छा नहीं दिखाई दे रहा है. धन संतान पर, सामाजिक कार्य पर तथा जमीन जायदाद खरीदने के लिए खर्च हो सकता है, लेकिनधन की बचत नहीं हो पायेगी । आय मध्यम होगी, अगर किसी के जन्म पत्रिका में राहु बहुत अच्छा है उनकी आय अच्छी होंगी । कार्यस्थल पर वाद- विवाद की स्थिति भी बनेंगी वर्ष के पहले हिस्से में और वर्ष के तीसरे हिस्से में। कार्यस्थल पर स्थान परिवर्तन का भी योग बन रहा है ।
पूरे साल विवाह के लिए योग ठीक नहीं बन रहा है । बल्की प्रेम संबंध या विवाहित लोग जो है उनके लिए अपने रिश्तें संबंध बचाना मुश्किल है । प्रयास करे की आपके रिश्तों में वाद विवाद ना हो, शंका, क्रोध, संदेह, तर्क- कुतर्क में ना पड़े । कई बार आपका मन भटक सकता है, नये रिश्तें बनाने के लिए यह वर्ष बिल्कुल भी ठीक नहीं है । प्रेम संबंध और विवाह रिश्तें के लिए यह साल परीक्षा के समान हो सकता है । जो लोग विवाह करना चाहते हो तो 2022 विवाह के लिए टाल दे हाँलाकि विवाह का योग बनेगा झट से सारी चीजें हो जायेगीं लेकिन इसका परिणाम अच्छा नहीं आयेंगे ।
उच्च शिक्षा के लिए समय ठीक है । पूरे साल का अगर सारांश देखे तो समय ठीक है । हो सकता है साल के मध्य में कुछ चीजें उतार- चढ़ाव वाली हो, उसमें कुछ कठिनाई आपको हो सकती है । यह साल पढाई में आगे बढ़ने वाला होगा, जितना ज्यादा आप उच्च शिक्षा में होंगे उतना आपके लिए अच्छा होगा । सुदूर जाकर के भी पढाई करने के लिए, नये विषय सीखने के लिए यह वर्ष अच्छा है ।
वर्ष के पहले क्वाटर में स्वास्थ को लेकर कोई समस्या नहीं है । लेकिन वर्ष के दूसरे क्वाटर में कोई दीर्घ कालीन समस्या उत्पन्न हो सकती है । अगर बृहस्पति, मंगल, केतु की दशा अंतर्दशा चल रही हो तो लंबे अवधि की कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है । शरीर के ऊपरी हिस्से में कहीं चोट लगनें के संकेत भी दिखाई दे रहे है । अगर गोचर की ग्रह दशा खराब हो तो यह समस्या अधिक उत्पन्न हो सकती है । केतु आपके लग्न में रहेगा इसलिए तेज चोट- चपेट के योग बनाता है ।
स्थाई संपत्ति बेचने से लाभ प्राप्त होगा, वर्ष के प्रारंभ में स्थाई संपत्ति बेचने का योग भी है और बेच के लाभ भी प्राप्त होगा । वाहन खरीदने के लिए समय अच्छा है, यात्राएं लाभकारी होगी, कुछ तीर्थ यात्रा, कुछ महत्व पूर्ण यात्राएं आप इस साल करेंगे ।
इस साल आपको साझेदारी के काम से बचना है, लंबे समय से चली आ रही साझेदारी भी इस साल टूट सकती है । करीबी लोगों पर आपका धन खर्च हो सकता है ।
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)
राशिफल 2022/मेष राशिफल 2022 / वृषभ राशिफल 2022/ मिथुन राशिफल 2022/ कर्क राशिफल 2022/ सिंह राशिफल 2022/ कन्या राशिफल 2022/ वृश्चिक राशिफल 2022/धनु राशिफल 2022/ मकर राशिफल 2022/ कुम्भ राशिफल 2022/ मीन राशिफल 2022