पारिवारिक एवं दाम्पत्य सुख : दाम्पत्य सुख के लिए 2015 कठिनायों से भरा प्रतीत होता है. आपको सम्बन्धो को बनाये रखने के लिए संयम और धैर्य की ज़रूरत पड़ेगी। वर्ष के प्रथम भाग में जीवन साथी से मतभेद और तनाव रहेगा। प्रेम प्रसंग के लिए भी यह समय अनुकूल नहीं है. नज़दीकी सम्बन्धियों से भी तकरार की अंशांका रहेगी, इसलिए वाणी और क्रोध पर नियंत्रण आवश्यक है। वर्ष के दूसरे भाग में ज़रूर कुछ सुधार आएगा इसके लिए आवश्यक है कि आप सम्बन्धो को बिगड़ने न दे.
आय और व्यापार : यह वर्ष व्यापार के लिए भी परेशानियों भरा ही रहेगा। कोई भी निर्णय लेने से पहले अच्छी तरह सोच विचार लें या किसी अनुभवी से सलाह अवश्य लें। किसी भी तरह के पूँजी निवेश और नए प्रयोग करने से बचें। व्यापार में नयी साझेदारी न करें और पुराने साझेदारों से वाद विवाद में न उलझे.
स्वास्थ : स्वास्थ को लेकर कुछ परेशानिया बन सकती हैं क्योंकि समय अनुकूल नहीं है। किसी भी तरह की परेशानी आपको अचानक मानसिक तनाव दे सकती है इसलिए नियंत्रित दिनचर्या और नियमित व्यायाम आपके लिए अत्यंत आवश्यक है.