" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
Pt Deepak Dubey

Kark Rashifal 2023 : कर्क राशिफल 2023

कर्क राशिफल 2023 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2023 का राशिफल कर्क लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है.  राशिफल 2023 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.

विशेष :

  • पूरे वर्ष पर्यंत शनि कुंभ राशि  में रहेंगे, राहु-केतु इस साल मेष और तुला में 29 नवंबर तक यानि ग्यारह महीने तक यह एक ही राशि में रहेंगे, साल के अंतिम माह में यह मीन और कन्या राशि को प्रभावित करेंगे ।
  • बृहस्पति देव वर्ष के पहले  चार महीने यानि 22 अप्रैल तक मीन स्वराशि में, उसके बाद बाकी के आठ महीने मेष राशि को प्रभावित करेंगे ।
  • साढ़े साती  का प्रभाव इस साल मकर, कुंभ, मीन राशिओं पर रहेगा ।
  • मकर राशि पर शनि की साढ़े साती  का अंतिम भाग, कुंभ राशि पर मध्य भाग और मीन राशि पर साढ़े साती का प्रभाव शुरू होगा ।
  • शनि की ढैया का प्रभाव पूरे वर्ष पर्यंत तक कर्क और वृश्चिक राशि पर रहेगा ।

 

करियर

कॅरिअर के लिए यह वर्ष आपके लिए काफी अच्छे संकेत दे रहा है । कार्यो में स्थिरता, लाभ के योग बन रहे है । कार्यक्षेत्र में थोड़ी बहुत कठनाईयों का सामना आपको करना पड़ सकता है । इस वर्ष कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी नई जिम्मेदारी या कोई नया पद आपको मिल रहा हो तो उसे लेने से आपको बचना चाहिए , क्योंकि इसके कारण आपको अपमान, अनावश्यक कोर्ट-कचेरी में फँसने के योग बन रहे हैं । और अगर आपको कोई बड़ा पद लेने के लिए आप बाध्य हो तो आपको किसी विशेषज्ञ से परामर्श लेकर  ही कोई निर्णय लेना चाहिए । क्योंकि यह स्थिति आपके मान-सम्मान में जबरदस्त हानि पहुंचा  सकती है । बाकी भाग्य का साथ आपको इस वर्ष रहेगा, वर्ष के प्रारंभ में रुके हुए काम पूर्ण होंगे । शिक्षा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए यह वर्ष काफी अच्छे योग बना रहा है । वर्ष के मध्य और अंत में धन बचत के योग बन रहे है । धन संपत्ति खरीदने के लिए कुछ हद तक यह वर्ष अनुकूल है और कुछ बड़ी चीजें आपको प्राप्त होगी . यदि  आप  छोटा घर छोटी गाड़ी लेने का सोचते हो पर इस साल वह आपको बड़ी प्राप्त होंगी । यह वर्ष भूमि भवन, वाहन का सुख देने वाला है बस आप कोई प्रोपर्टी खरीदते वक़्त इसका खयाल रखे की वह किसी गंदगी के पास ना हो, कोई भी पुरानी संपत्ति ना खरीदे जमीन को छोड़ कर , पैत्रिक संपत्ति प्राप्त होने के भी योग बन रहे है । कहीं दूर जा के उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए अच्छे योग बन रहे है ।

 सम्बन्ध 

इस वर्ष संभव हो तो विवाह टालना चाहिए या फिर सही गोचर को देखकर ही विवाह का निर्णय आपको लेना चाहिए । अन्यथा 2023-24 वर्ष तक विवाह टालना चाहिए । प्रेम संबंध पनपेंगे  बहुत से लोगों के और उसमें स्थिरता के भी योग बन रहे है । संतान प्राप्ति के लिए वर्ष का प्रारंभ अनुकूल है लेकिन अप्रैल के बाद अनुकूल स्थिति नही दिख रही है ।वर्ष का प्रारंभ का हिस्सा विवाह के लिए अनुकूल है । वर्ष के प्रारंभ में विवाह के लिए समय शुभ है, उसमे अगर विवाह होता है तो वह अधिक शुभता वाला रहेगा और वर्ष के दूसरे हिस्से में भी विवाह के लिए बहुत कठिनाई नहीं होंगी । लेकिन प्रेम संबंधों के लिए इतना अच्छा समय नहीं हो सकता, प्रेम संबंध टूटने या वहाँ कुछ ना कुछ निराशा हो सकती । उसमें वाद विवाद शायद न भी हो लेकिन दूरियां उत्पन्न हो सकती है ।

स्वास्थ्य

कर्क राशि बड़ी संवेदन शील राशि है इस लग्न के लोग बहुत ही भावुक होते है । आपको इस साल स्वास्थ्य में बहुत ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि अष्टम में शनि दशम में राहु चतुर्थ में केतु वर्ष के प्रारंभ सूर्य- बुध छठे भाव में गोचर करने वाले है । अगर शनि की महादशा अंतर्दशा उसमें राहु-केतु का गोचर हो तो फिर सबसे अधिक सावधानी ज्यादा से ज्यादा रखना चाहिए । इसमें अर्थराईटीस की समस्या, चोट लगने के संकेत, पेट से संबंधित समस्या के योग और कुछ मामले में स्वास्थ्य संबंधित गंभीर समस्या उत्पन्न होने के संकेत यह वर्ष दे रहा है ।

 

सावधानियां एवं उपचार

  • मंगल और हनुमान जी की उपासना करते रहे, कॅरिअर में बाधाओं को दूर करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करे ।
  • राहु की दशा अंतर्दशा हो तो रविवार को भैरव मंदिर में जा के इमरती, भीगे हुए काले उड़द, दही दोपहर  12 बजे के बाद भैरव बाबा को अर्पण करे । इससे शत्रु बाधा, अपमान का भय दूर होगा ।
  • शिवजी की उपासना करे, गायत्री मंत्र, महा मृत्युंजय  मंत्र का जप करे ।
  • अगर आप समर्थ हो तो महा मृत्युंजय तथा  शनि का अनुष्ठान करे, क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहेगा ।

शुभम भवतु 

पं. दीपक दूबे (View Profile)

मेष राशिफल 2023/ वृषभ राशिफल 2023/मिथुन राशिफल 2023/ सिंह राशिफल 2023कन्या राशिफल 2023तुला  राशिफल 2023वृश्चिक राशिफल 2023/धनु राशिफल 2023मकर राशिफल 2023कुम्भ राशिफल 2023मीन राशिफल 2023


Puja of this Month
New Arrivals
Copyright © 2017 astrotips.in. All Rights Reserved.
Design & Developed by : v2Web