वृश्चिक राशिफल 2023 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2023 का राशिफल वृश्चिक लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2023 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
विशेष :
यह वर्ष कॅरिअर में अच्छा प्रभाव देने वाला लेकिन कुछ कारण से इस वर्ष उठा पटक भी होगी । उच्च अधिकरियों से वैचारिक मतभेद भी उत्पन्न होंगे । आप स्पष्टवादी भी रहेंगे वैसे भी वृश्चिक लग्न वाले बहुत ही स्पष्ट बोलते है पर इस साल स्पष्ट बोलने के कारण कार्य व्यापार में आपको नुकसान भी होगा । कार्यक्षेत्र पर आपका दबदबा बना रहेगा, कुछ कामों में आपको सफलता प्राप्त होंगी लेकिन कार्यक्षेत्र पर तनाव बना रहेगा । पद उन्नति के लिए अप्रैल के बाद वाला हिस्सा अच्छा रहेगा, नौकरी पेशा वालों के लिए भी अप्रैल के बाद वाला समय अच्छा रहेगा । इस साल आपको आपके परिश्रम का परिणाम का प्राप्त होगा, लाभ प्राप्ति के योग भी नौकरी पेशा वाले लोगों को प्राप्त होंगे । इस वर्ष यह भी विशेष है की जिनके उपर कोई कर्ज चल रहे थे वह इस वर्ष समाप्त होंगे । धन के मामले में यह वर्ष आपका सहयोगी रहेगा, सामाजिक, धार्मिक कार्यो के लिए आपका धन खर्च होगा । कहीं वाद-विवाद, शत्रु पनपेंगे लेकिन अंतः आपके प्रभाव से वह आपका नुकसान नही कर पायेंगे । यह वर्ष धन संपत्ति खरीदने के लिए बहुत अच्छा रहेगा । जो लोग विदेश या सुदूर जाकर सेटल होना चाहते है उसके लिए यह वर्ष काफी अच्छा रहेगा । कोर्ट-कचहरी का कोई मामला हो वह या तो समाप्त होगा या आपके पक्ष आयेगा ऐसे योग बने हुए है । धार्मिक यात्राएँ भी योगकारी रहेगी ।
जो लोग विवाह के योग्य है उनके लिए यह वर्ष प्रारंभ में काफी योगकारी है । वर्ष का बाकी हिस्सा भी विवाह के लिए अच्छा रहेगा । चाहे परिवारिक संबंध हो या प्रेम संबंध हो यह वर्ष अनुकूल रहेगा । करीबी लोगों के लिए आपका धन खर्च होगा ।
स्वास्थ्य के लिए यह वर्ष बहुत नकारात्मक नहीं है । राहु का निचले हिस्से मे गोचर के कारण छोटी-मोटी पेट से संबंधित समस्या आप को इस वर्ष हो सकती है । लग्न पर शनि की दृष्टि के कारण चोट लगने के योग बन रहे है । वाहन चलते वक्त, लोहे के सामान से, अग्नि से सावधानी रखे । वैसे कोई बड़ी बीमारी के योग इस वर्ष नही बने है । लेकिन शुक्र, बुध के प्रत्यंतर में मंगल का अंतर हो तो उसमें कोई शरीरिक कठनाई आपको हो सकती है । जब सूर्य आपके तुला राशि में हो, सूर्य राहु के साथ हो या सूर्य जब आपके छठे भाव में हो तो आपको आपके पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए ।
शुभम भवतु पं. दीपक दूबे (View Profile)
मेष राशिफल 2023/ वृषभ राशिफल 2023/मिथुन राशिफल 2023/ कर्क राशिफल 2023/ सिंह राशिफल 2023/ कन्या राशिफल 2023/ वृश्चिक राशिफल 2023/धनु राशिफल 2023/ मकर राशिफल 2023/ कुम्भ राशिफल 2023/ मीन राशिफल 2023