सिंह राशिफल 2024 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 20224 का राशिफल सिंह लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2024 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
विशेष :
जो लोग व्यापार कर रहे है उनके लिए यह वर्ष जनवरी, फरवरी, मार्च , अक्टूबर , नवंबर तथा दिसंबर में अधिक योगकारी रहेगा। इन महीनों में नये अनुबंध, व्यापार में विस्तार, कार्यक्षेत्र में विस्तार कर सकते है। कार्यक्षेत्र में अच्छी प्राप्तियों के योग भी इन महीनों में बनेंगे । वर्ष का मध्य भाग काफी संवेदनशील दिख रहा है। अगर आपको कार्यक्षेत्र में कोई नया प्रयोग करना हो, या कोई साझेदारी करना हो, या किसी काम को बढ़ाना हो, या कोई इंवेस्टमेंट करना हो तो उसे वर्ष के मध्य भाग में कर लेना चाहिए। मई के बाद जो लोग नौकरी ढूंढ रहे है उनको नौकरी की संभावना मई के बाद बन रही है। इस वर्ष पद प्रतिष्ठा के अवसर कई बार बन रहे है मुख्य रूप से मार्च और अप्रिल का महिना पद प्रतिष्ठा के लिए अधिक वृद्धि करने वाला होगा। इस वर्ष यह नकारात्मक बात यह होगी कि केतु आपके दूसरे भाव में है . अतः आय चाहे जितने भी होगी पैसा खर्च होगा .कई बार बिना सोचे समझे भी आप धन खर्च करोंगे इसलिए आपको अपनी बचत पर जरूर ध्यान देना चाहिए। कार्य व्यापार के लिए यह वर्ष सहयोगी दिख रहा है। जो लोग देश-विदेश जाना चाहते है वहाँ जाकर सेटल होना चाहते है उनके लिए यह वर्ष शुभ रहेगा। जनवरी से मई तक का समय फिर नवंबर और दिसंबर माह अधिक योगकारी रहेगा।
प्रोपर्टी खरीदने की दृष्टि से यह वर्ष ज्यादा योगकारी नही है। फिर भी कोई कुछ खरीदना चाहते है तो जून और जुलाई माह थोड़ा ठीक है।
शिक्षा प्रतियोगिताओं के लिए मई का महीना विशेष सफलता देने वाला दिख रहा है।
कर्क और सिंह लग्न राशि वालों का वैवहिक जीवन सामान्यतः थोड़ा प्रभावित रहता है। विवाह के लिए जनवरी से जून तक और फिर नवंबर से दिसंबर का महिना आपके लिए योगकारी रहेगा। पारीवारिक जीवन में वाद-विवाद, मनमुटाव की स्थिति बनेगी इससे कुछ दूरी उत्पन्न होंगी।
संतान प्राप्ति के लिए यह वर्ष काफी शुभता लिया हुआ है।
स्वास्थ्य के लिए यह वर्ष अधिक संवेदनशील रहेगा। अष्टम भाव में आपके राहु रहेंगे, शनि आपके सप्तम भाव में रहेंगे इसलिए आपको स्वास्थ्य के प्रति अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। आपकी कुंडली से आपकी अगर शनि की साढ़े साती , ढैया या दशा अंतर्दशा चल रही हो तो आपको अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। राहु या शनि की दशा अंतर्दशा में यदि सूर्य का अंतर प्रत्यंतर रहेगा तो आपको अपनी सावधानी को डबल कर लेना चाहिए।
वर्ष के प्रारंभ में आंशिक कालसर्प दोष आपके अष्टम और द्वितीय भाव से बन रहा है इसलिए यह आपके वाणी, धन और स्वास्थ्य तीनों चीज़ों को प्रभावित करेंगी । इस वर्ष को अगर प्रतिशत दे तो यह वर्ष आपके लिए 60% अच्छा रहेगा ।
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)
मेष राशिफल 2024/ वृषभ राशिफल 2024/मिथुन राशिफल 2024/ कर्क राशिफल 2024/ कन्या राशिफल 2024/ तुला राशिफल 2024/ वृश्चिक राशिफल 2024/धनु राशिफल 2024/ मकर राशिफल 2024/ कुम्भ राशिफल 2024/मीन राशिफल 2024