मकर राशिफल 2024 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2024 का राशिफल मकर लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2024 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
विशेष :
वर्ष के प्रारंभ में नौकरी में ट्रांसफर के योग बन रहे है। पर आपको परेशान होने की आवश्यकता नही है क्योंकि इस से आपको लाभ ही प्राप्त होगा। इस वर्ष की एक यह अच्छी चीज दिख रही है की आपकी बचत करने की प्रवृत्ति बढ़ेगी। सोच समझकर आप आर्थिक निर्णय लेंगे इस वर्ष आप बचत करने मे समर्थ भी होंगे। आप कही पर पैसे निवेश करेंगे वहाँ पर बुध्दि बल से अच्छे निर्णय लेंगे उससे आय में लाभ के योग बनेंगे। अप्रैल, मई, सितंबर, अक्टूबर , दिसंबर का महीना आपके लिए विशेष योगकारी उन्नति देने वाला दिख रहा है इन महीनों में कार्यक्षेत्र अधिक सफलता के योग बनेंगे। वैसे पूरे वर्ष पर्यंत कोई बड़ा उतार-चढ़ाव हो ऐसा नही दिख रहा है, कोई हानि के योग नही दिख रहे है। केतु जरूर आपके भाग्य भाव में है इस कारण केवल भाग्य भरोसे कोई काम मत करना लेकिन जहाँ भी आप अपने परिश्रम और बुद्धि प्रयोग करोगे वहाँ लाभ के योग आपके लिए दिख रहे है। व्यापार वर्ग के लिए यह वर्ष सामान्य वृद्धि का दिख रहा है।
विवाह के दृष्टि कोन से यह वर्ष सामान्य रहेगा। वैवहिक सुख में कुछ कमी महसूस होगी परिस्थिती वश या कार्यक्षेत्र के लिए घर से दूर जाने के योग बनेंगे जिसके कारण कुछ व्यक्तिगत सुखों में कमी महसूस होगी, अकेलापन महसूस होगा इस प्रकार के योग आपके लिए बनेंगे।प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे जनवरी से जून तक का समय प्रेम संबंधों के लिए या विवाह के लिए विशेष उपयोगी होता हुआ दिख रहा है। इस समय किसी गहरे रिश्ते मे पड़ सकते है। जो विवाह करना चाहते है वह जून से पहले विवाह करे तो अधिक अच्छा रहेगा।
खरीदने की दृष्टि से यह वर्ष ज्यादा अच्छा नही है अगर पहले ही कही निवेश किया गया है तो उस जमीन से इस वर्ष में लाभ मिलेगा। आप किसी प्रोपर्टी मे निवेश करना चाहते है तो आप निवेश कर सकते लेकिन निवास करने के दृष्टि से प्रोपर्टी ना खरीदे यह आपके लिए भविष्य में अच्छा नही रहेगा। अति आवश्यक आपको कोई प्रोपर्टी खरीदना हो तो आप फरवरी, मार्च और जून में खरीद सकते है यह महीने थोड़े योगकारी रहेंगे।
शिक्षा के लिए यह वर्ष काफी बेहतर दिखाई दे रहा है। कुछ अच्छी उपलब्धियां भी आप इस वर्ष हासिल करोंगे। उच्च शिक्षा के लिए यह वर्ष विशेष रूप से योगकारी है। जो लोग कही प्रबंध के क्षेत्र मे काम कर रहे है या HR, वेल्फेयर के क्षेत्र में काम कर रहे है उसमें बड़ी उपलब्धि आपको हासिल हो सकती है।
संतान प्राप्ति के दृष्टि कोन से यह वर्ष काफी शुभता लिए हुए है। वर्ष का प्रारंभ जनवरी से अप्रैल, का महिना विशेष योगकारी है। अगर आप संतान प्राप्ति के इच्छुक है आप जनवरी और अप्रैल का महिने का प्रयोग कर सकते है। संतान प्राप्ति में थोड़ा योग का भी ध्यान दे . चंद्रमा राहु शनि के नक्षत्र में नही होना चाहिए। मई के बाद संतान के लिए, गर्भस्थ महिलाओ के लिए कुछ मानसिक उलझन उत्पन्न हो सकती है। संतान प्राप्ति की संभावना पूरे वर्ष पर्यंत बनी हुई है।
स्वास्थ्या के दृष्टि कोन से यह वर्ष सामान्य दिख रहा है। कोई बड़ी समस्या गोचर के ग्रहों से नही दिख रही है। घर में अगर माँ हो या माँ समान कोई हो तो उनको कोई शरीरिक कष्ट की संभाबना दिख रही है। वैसे कोई बड़ी समस्या नही है फिर भी पैरों का और हृदय का विशेष ध्यान आपको रखना चाहिए।
आंशिक कालसर्प दोष आपके तीसरे और भाग्य भाव से बन रहा है। इसलिए करीबी लोगों से धोखे की, भाई बंधुओ से वाद विवाद के योग बन रहे है। इसलिए कही पर भी वाद विवाद हो रहा हो तो उसमें ना पड़े।
अर्थ का अनर्थ कर के ना सोचे किसी के प्रति कोई बात मन में उत्पन्न हो रही है तो उसे साफ़ साफ़ पूछ ले। कुछ अच्छे बुरे दोनो प्रकार के अवसर आपको प्राप्त होंगे दोनों प्रकार के अवसरों में आप तोल-मोल कर सोच समझकर कोई निर्णय ले।
इस वर्ष को अगर प्रतिशत दे दे तो यह वर्ष आपके लिए 70-75% अच्छा रहेगा ।
शुभम भवतु पं. दीपक दूबे (View Profile)
मेष राशिफल 2024/ वृषभ राशिफल 2024/मिथुन राशिफल 2024/ कर्क राशिफल 2024/ सिंह राशिफल 2024/ कन्या राशिफल 2024/ तुला राशिफल 2024/ वृश्चिक राशिफल 2024/धनु राशिफल 2024/कुम्भ राशिफल 2024/मीन राशिफल 2024