" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
Pt Deepak Dubey

Tula Rashifal 2025 : तुला राशिफल 2025

तुला राशिफल 2025 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2025 का राशिफल तुला लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है.  राशिफल 2025 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.

वर्ष की मुख्य बातें

  •  शनि गोचर मीन में – 29 मार्च 2025
  • राहू गोचर कन्या से सिंह में  तथा  केतु गोचर सिंह कुम्भ में – 29 मई 2025
  • गुरु गोचर मिथुन में  – 14 मई 2025  , 18 अक्टूबर को कर्क में  और पुनः 5 दिसम्बर को मिथुन में
  • साढ़े साती – चन्द्र राशि कुम्भ के लिए अंतिम , मीन के लिए मध्य , और मेष के लिए प्रथम चरण प्रारंभ होगा
  • शनि की ढैय्या – चन्द्र राशि कर्क और वृश्चिक के लिए समाप्त तो सिंह और धनु के लिए ढैय्या प्रारंभ होगी
  • 2 सूर्य ग्रहण- 29 मार्च तथा 21 सितम्बर
  • 2 चन्द्र  ग्रहण- 14 मार्च तथा 7 सितम्बर

सभी राशियों के लिए यह वर्ष दो तरह का प्रभाव देने वाला है आधा आधा क्योंकि मई तक चार ग्रह अलग राशियों में हैं और जून से अलग राशियों में. अतः यह वर्ष सभी के लिए अस्थिरता का है यह सारांश है किसी को पहले तो किसी को बाद में

मई 2025 तक की स्थिति

  • कार्य क्षेत्र पर विवाद
  • जमीन जायदाद की सम्भावना अच्छी है , बहुत ही अच्छा समय है , लाभ होगा
  • यात्राओं में शुभता , शुभ कार्य सप्म्पन्न होंगे आपके हाथों ,
  • शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता
  • पेट से परेशानी , रोग बाधा रहेगी
  • विवाह के लिए समय सामान्य है
  • वाहन लाभ लेकिन दुर्घटना का भी भय
  • संतान प्राप्ति के लिए समय सहयोगी
  • निर्णय शक्ति बेहतर और संतान से सुख भी
  • गुप्त शत्रुओं की भरमार

मई 2025 के बाद की स्थिति

  • धन की चिंता होगी
  • कार्य क्षेत्र अभी भी विवादस्पद
  • मानसिक अशांति , अनिद्रा की समस्या
  • शिक्षा प्रतियोगिता में बाधा और भटकाव
  • कर्ज आसानी से प्राप्त हो लेकिन चुकाना कठिन
  • शोध कार्यों में सफलता लेकिन बाकी शिक्षा के लिए समय ठीक नहीं
  • मित्रों से मदद मिलेगी
  • संतान के दृष्टिकोण से कष्टकारी समय है
  • गर्भवती महिलाओं के लिए कष्टकारी समय
  • कोर्ट कचहरी के मामलों से दूरी बनाकर रखें

शुभम भवतु 

पं. दीपक दूबे (View Profile)

मेष राशिफल 2025/वृषभ राशिफल 2025/मिथुन राशिफल 2025/ कर्क राशिफल 2025/ सिंह राशिफल 2025/ कन्या राशिफल 2025/ वृश्चिक राशिफल 2025/धनु राशिफल 2025/ मकर राशिफल 2025/ कुम्भ राशिफल 2025/मीन राशिफल 2025  


Puja of this Month
New Arrivals
Copyright © 2017 astrotips.in. All Rights Reserved.
Design & Developed by : v2Web