वृश्चिक राशिफल 2025 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2025 का राशिफल वृश्चिक लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2025 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
वर्ष की मुख्य बातें
शनि गोचर मीन में – 29 मार्च 2025
राहू गोचर कन्या से सिंह में तथा केतु गोचर सिंह कुम्भ में – 29 मई 2025
गुरु गोचर मिथुन में – 14 मई 2025 , 18 अक्टूबर को कर्क में और पुनः 5 दिसम्बर को मिथुन में
साढ़े साती – चन्द्र राशि कुम्भ के लिए अंतिम , मीन के लिए मध्य , और मेष के लिए प्रथम चरण प्रारंभ होगा
शनि की ढैय्या – चन्द्र राशि कर्क और वृश्चिक के लिए समाप्त तो सिंह और धनु के लिए ढैय्या प्रारंभ होगी
2 सूर्य ग्रहण- 29 मार्च तथा 21 सितम्बर
2 चन्द्र ग्रहण- 14 मार्च तथा 7 सितम्बर
सभी राशियों के लिए यह वर्ष दो तरह का प्रभाव देने वाला है आधा आधा क्योंकि मई तक चार ग्रह अलग राशियों में हैं और जून से अलग राशियों में. अतः यह वर्ष सभी के लिए अस्थिरता का है यह सारांश है किसी को पहले तो किसी को बाद में
मई 2025 तक की स्थिति
धन की चिंता होगी
मानसिक अस्थिरता
जमीन जायदाद के कार्यों में विशेष लाभ , वाहन सुख भी
कार्य क्षेत्र में विवाद , कोर्ट कचहरी के मामलों में बहुत सावधान रहें
भाग्य वश होने वाले कार्यों में मदद मिलेगी
विवाह के लिए समय सहयोगी होगा विशेष कर प्रेम या आपसी रजामंदी से विवाह में विशेष सफलता
संतान के दृष्टिकोण से कष्टकारी समय है
गर्भवती महिलाओं के लिए कष्टकारी समय
मई 2025 के बाद की स्थिति
पद प्रतिष्ठा में अप्रत्याशित वृद्धि लेकिन उसका अन अच्छा हो इसमें संदेह अतः सोच समझकर फैसले लें
पारिवारिक जीवन में अस्थिरता
जमीन जायदाद खरीदने से बचें
उच्च शिक्षा में सफलता , शिक्षा के लिए स्थान परिवर्तन
वैवाहिक जीवन में कठिनाई , संबंधों को संभालना होगा
संतान के दृष्टिकोण से बाधा पूर्ण समय साथ ही वैचारिक मतभेद भी