पारिवारिक एवं दाम्पत्य सुख : दाम्पत्य सुख के लिए वर्ष 2015 मिश्रित फल देने वाला होगा पूर्वार्ध में परिवार में प्रेम एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण रहेगा . परन्तु जुलाई के बाद का समय अनुकूल नहीं है. दांपत्य जीवन में कठनाईओं का सामना करना पड़ सकता है. जीवन साथी से मन मुटाव की स्तिथियाँ पैदा हो सकती हैं इसलिए क्रोध पर नियंत्रण रखिये।
आय और व्यापार : यह वर्ष सदूर यात्रा के योग बनायेगा. परन्तु साझेदारी में किया गया काम जोखिम भरा हो सकता है अतः हानि के लिए तैयार रहे. नए कामो में हाथ डालकर जोखिम न उठाएं. शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। फल प्राप्ति क लिए अनैतिक रास्ता न अपनाएं. अचानक धन प्राप्ति के योग बनेंगे।
स्वास्थ : वर्ष के पूर्वार्द्ध में स्वास्थ अच्छा रहेगा .किन्तु जुलाई के अंत में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। योग और व्यायाम की सहायता अवश्य ले. खान पान पर नियंत्रण एवं संतुलित दिनचर्या का पालन करें।