सपने हम रोज देखते हैं कभी सामान्य तो कभी विशेष परन्तु क्या आप जानते हैं ये सपने बहुत कुछ बताते हैं ? निद्रा अवस्था में हमारा स्थूल शरीर तो निष्क्रिय रहता है परन्तु मन और मष्तिष सजग और सक्रीय रहता है जिसके परिणाम स्वरूप हम उन बातों को भी देख पाते हैं जो भविष्य में घटित होने वाली हैं , हर सपने के पीछे एक स्पष्ट संकेत होता है और वह कभी ना कभी अवश्य घटित होता है चाहे वह तुरंत हो या विलम्ब से परन्तु होता अवश्य है , यहाँ मैं कुछ प्रकार के सपनों पर रहस्य उठाने का प्रयास कर रहा हूँ और यह बताने की कोशिश कर रहा हूँ कि किस प्रकार के सपने किस प्रकार का संकेत आपको दे रहे हैं और क्या होने वाला है आने वाले समय में , अत्यंत ही रोचक है पढ़ें और जाने सपनों के रहस्य को ..
परन्तु इसके साथ – साथ यह भी जानना आवश्यक है कि दिन में देखे हुए सपने लगभग निरर्थक होते हैं , मध्य रात्रि में देखे हुए सपनों का परिणाम देर से आता है परन्तु ब्रह्म मुहूर्त और सूर्योदय के समय देखे सपनों का परिणाम तुरंत होता है चाहे वे अच्छे हों या बुरे .