मेष राशिफल – जनवरी राशिफल 2016(Aries Horoscope – January Rashifal 2016) : मेष राशि के जातकों के लिए वर्ष का प्रारंभ बेहतर रहेगा, प्रेम संबंधों के लिए समय अच्छा है , वैवाहिक जीवन अच्छा होगा परन्तु गुरु और बुध के वक्री होने के कारण और पंचम भाव में गुरु राहू की युति के कारण बुद्धि अत्यंत ही नकारात्मक रहेगी यह कहीं से शुभ सूचक नहीं है . गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष कर जिनका पंचम भाव ख़राब है या एक – दो बार गर्भ गिर चूका हो उन्हें बहुत सावधानी रखनी होगी , यदि राहू या केतु की दशा भी हो तो गर्भ रक्षा अनुष्ठान करायें .
सावधानी : धैर्य से काम लें . बुद्धि को सकारात्मक रखें , योग ध्यान करें , गलत संगत और व्यसन से बचें
उपचार : यदि राहू की दशा हो तो राहू की वैदिक शांति कराएँ . और गर्भवती महिलाएं अपना विशेष रखें
वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !
Having a Problem? Ask a single Question in Just Rs.500/(US$9)- click here
देखें वीडियो :
वृष राशिफल – जनवरी राशिफल 2016(Taurus Horoscope – January Rashifal 2016) : बुद्धि से सम्बंधित 3 ग्रहों के विपरीत होने के कारण सोच में उथल – पुथल रहेगी . पारिवारिक सुख में भारी कमी महसूस होगी परन्तु साझेदारों और जीवन साथी के कारण भाग्य में उन्नती होगी . कार्य – व्यापार में अच्छी वृद्धि होगी परन्तु परिवार में किसी के स्वास्थ्य की समस्या उत्पन्न हो सकती है . यदि ह्रदय से सम्बंधित समस्या है तो बिलकुल लापरवाही न करें और ज्योतिष के साथ – साथ मेडिकल परामर्श तुरंत लें .
सावधानी : स्वास्थ्य का बेहद खयाल रखें अपनी भी और परिवार के लोगों की भी . व्यसन से दूर रहे .
उपचार :चंद्रमा का उपचार करें , आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें और यदि गुरु की दशा भी चल रही हो तो गुरु की वैदिक शांति करायें
वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !
मिथुन राशिफल – जनवरी राशिफल 2016(Gemini Horoscope – January Rashifal 2016) : सोच नकारात्मक दिशा में जाने का संकेत दे रही है जिसके कारण कुछ गलत और नकारात्मक निर्णय हो सकते है , संभव है इसका परिणाम आपको तत्काल समझ ना आये परन्तु बाद में इससे आपको भारी हानि और कष्ट होगा अतः बड़े निर्णय बहुत सोच – समझकर और आध्यात्मिकता के साथ लें और किसी की मदद करें तो उसका दुरूपयोग ना करें .धन के मामले अच्छा माह रहेगा और पराक्रम तथा भाग्य का खूब साथ रहेगा . सिर्फ बुद्धि गलत दिशा में जा सकती है सावधान रहें .
सावधानी : मन और सोच पर नियंत्रण रखें .
उपचार : भगवान् गणेश की आराधना करें , दूब चढ़ाएं
वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !
हो रहा है राहू – केतु का राशि परिवर्तन ! बनेगा गुरु चांडाल योग ! क्या होगा प्रभाव ? पढ़ें
कर्क राशिफल – जनवरी राशिफल 2016(Cancer Horoscope – January Rashifal 2016): आय में भारी कमी के संकेत सितारे दे रहे हैं , वाणी पर अत्यधिक नियंत्रण रखें क्योंकि यह दूषित हो सकती है , मन चंचल रहेगा और इस समय आप अपने करीबियों को कष्ट पहुंचा सकते हैं . आप अत्यंत ही भावुक स्वभाव के हैं और इस समय यह भावुकता और बढ़ जाएगी अतः इस पर अत्यंत ही नियंत्रण रखने की आवश्यकता होगी . बड़े आर्थिक फैसले टाल दें , धन की हानि सम्भावना है शिक्षा प्रतियोगिता में सफल होने के लिए खूब मेहनत करें
सावधानी : मन पर नियंत्रण रखें , भावुकता से बचें और बोलते समय ध्यान दे,
उपचार : चंद्रमा की उपासना करें , रात्रि में अर्घ्य दें , चांदी के बर्तन में पानी पीयें , रोग की स्थिति में खीर से हवन करें और अधिक परेशानी हो तो चंद्रमा की वैदिक शांति कराएँ .
वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !
सिंह राशिफल – जनवरी राशिफल 2016(Leo Horoscope – January Rashifal 2016): माह के अंतिम आधे भाग में गुरु के वक्री होने के कारण और यदि कुंडली में बुध भी वक्री है और राहू का सम्बन्ध यदि पंचम या लग्न से है तो इस समय आप की बुद्धि बेहद नकारात्मक हो सकती है बेहद सावधानी की आवश्यकता है . साझेदारों से , परिवार के सदस्यों से और करीबियों से वाद – विवाद की प्रबल सम्भावना बन रही . संतान पक्ष से भी किसी प्रकार का मानसिक कष्ट मिलने की सम्भावना बन रही है . एक अच्छी बात इस समय यह है की आपका मनोबल बहुत बढ़ा रहेगा और काम करने की इच्छा बहुत प्रबल रहेगी अतः यदि इस समय आप अपनी दिशा और सोच को ठीक रखें तो इस समय अधिक उन्नति कर सकते हैं .
सावधानी : अपने वाणी , क्रोध और उत्तेजना पर नियंत्रण रखें .
उपचार : गरिष्ठ पदार्थों के सेवन और व्यसन से दूर रहें . राहू अनियंत्रित हो सकता है और यदि राहू या केतु की दशा चल रही हो तो रुद्राभिषेक करायें या सर्वोत्तम होगा राहू की वैदिक शांति कराएँ क्योंकि राहू पूरे वर्ष आपके लग्न पर रहने वाला है ऐसे में शारीरिक हानि होने की सम्भावना प्रबल रहेगी .
वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !
वर्ष 2016 का राशिफल जानने के लिए क्लिक करें
कन्या राशिफल – जनवरी राशिफल 2016(Virgo Horoscope – January Rashifal 2016) : अत्यधिक भ्रमण की संभावना बन रही है इस माह में . यदि आप दूरसंचार , गैस , पेट्रोलियम तथा इन्टरनेट से सम्बंधित कार्यों से जुड़े हुयें हैं तो बहुत लाभ की संभावना बन रही है . दूर के कार्यों या विदेशी संबंधों से बहुत फायदा होगा . आर्थिक मामलों में लाभ तथा कर्ज की स्थिति से छुटकारा मिलने के योग भी बन रहे हैं . एक समस्या जो मुझे नजर आ रही है वह है आपके पेट या कमर से या नर्वस सिस्टम से सम्बंधित समस्या , कष्ट या ऑपरेशन की स्थिति बन सकने की .
सावधानी : खान – पान में परहेज रखें , रात्रि के समय यात्रा में सावधानी बरतें
उपचार : केतु के लिए कम्बल या तिल – गुड से बनी मिठाइयाँ या सरसों का तेल दान करें . यदि जन्म कुंडली में भी केतु अष्टम या छठें में बैठा है और केतु की दशा चल रही है तो केतु की वैदिक शांति कराएँ .
वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !
तुला राशिफल – जनवरी राशिफल 2016(Libra Horoscope – January Rashifal 2016): बहुत कुछ देने को उद्यत है यह माह तुला लग्न के जातकों के लिए . आय एक से अधिक स्रोतों से होने की प्रबल संभावना बन रही है . जो लोग राजनैतिक या सामजिक जीवन से जुड़ें हुए हैं उन्हें बेहद लाभ की संभावना है . यह माह संतान के मामले में कुछ अच्छा संकेत नहीं दे रहा है अतः इस मामले में सावधानी बरतें विशेष कर गर्भवती महिलाओं को अत्यधिक ध्यान रखने की आवश्यकता पड़ेगी . नए कार्य करने या नयी नौकरी प्राप्त करने के लिए भी यह समय बहुत अच्छा है . कार्य क्षमता खूब बढ़ी – चढ़ी रहेगी . कुल मिलाकर एक बेहतर माह जाने के संकेत सितारे दे रहें हैं .
सावधानी : गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों के लिए समय थोडा संवेदनशील है , सावधानी बरतें
उपचार : भगवान् शिव की आराधना करें और एक बार भैरो मंदिर जरुर हो लें इस माह
वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !
वर्ष 2016 का राशिफल जानने के लिए क्लिक करें
वृश्चिक राशिफल – जनवरी राशिफल 2016(Scorpio Horoscope – January Rashifal 2016) : यह समय बहुत प्रभावशाली नहीं है , जीवन साथी के साथ संबंधों को बेहतर रखने की सलाह है . यदि नए रिश्तों की तलाश में हैं या वैवाहिक प्रस्तवना देने की सोच रहे हैं तो ठहर जाएँ परेशानियाँ प्रतीक्षा में हैं . गुरु जबतक वक्री है तबतक आर्थिक मामलों में बेहद सतर्कता बरतें और कोई जोखिम ना उठायें . स्थान परिवर्तन का प्रबल योग बन रहा है .
सावधानी : आर्थिक मामलों में और रिश्तों के मामले में बेहद सतर्कता बरतें और उत्तेजना में आकर कोई निर्णय ना करें .
उपचार : शनि और हनुमान की उपासना और आराधना करें और अधिक परेशानी हो तो भगवान् शिव का पूजन करें और रुद्राभिषेक करायें .
वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !
धनु राशिफल – जनवरी राशिफल 2016(Sagittarius Horoscope – January Rashifal 2016): बुद्धि विपरीत हो सकती है , सोच की दिशा सही नहीं रहने वाली अतः बड़े आर्थिक फैसले और कोई नया कार्य प्रारंभ ना करने की सलाह है मेरी आपको . किसी बड़े कार्य या प्रोजेक्ट को करने की प्रबल इच्छा होगी और आप उसे क्रियान्वित भी कर सकते हैं परन्तु अंतिम सफलता संदिग्ध है . विद्यार्थियों का मन थोडा भटका हुआ सा रहेगा या यूँ कहूँ की पढाई में मन नहीं लगेगा और चंचलता रहेगी . यात्रा होने की भी संभावना है , आनद भी लेगे परन्तु उसका कोई सार नहीं होगा अर्थात समय और धन की बर्बादी ही होगी . शारीरिक कष्ट होने की संभावना भी बन रही है और धार्मिकता से विमुख हो सकते हैं . धन का आवागमन सामान्य रहेगा .
सावधानी : मन पर नियंत्रण रखें , योग ध्यान का सहारा लें , मीठी वस्तुओं से परहेज रखें अन्यथा लीवर सम्बन्धी समस्या उत्पन्न हो सकती है .
उपचार : मीठी वस्तुएं कम खाएं , यदि शुक्र या शनि की दशा हो और कुंडली में गुरु की स्थिति ठीक नहीं हो तो महामृत्युंजय मन्त्र का जप करें और अधिक परेशानी हो तो गुरु की वैदिक शांति करायें .
वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !
मकर राशिफल – जनवरी राशिफल 2016(Capricorn Horoscope – January Rashifal 2016) : अष्टम की स्थिति अच्छी नहीं है अतः अपने लीवर और पेट का ध्यान रखें यदि मंगल या गुरु की दशा चल रही है तो स्वास्थ्य के मामले में बेहद सतर्क रहें . धन की स्थिति अच्छी रहेगी आय बेहतर होगी . परन्तु स्वास्थ्य के मामले में संवेदनशील है.
सावधानी : मंगल /गुरु की दशा हो तो बेहद सावधान रहे .
उपचार : स्वास्थ्य के मामले में महामृत्युंजय का अनुष्ठान करें
वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !
वर्ष 2016 का राशिफल जानने के लिए क्लिक करें
कुम्भ राशिफल – जनवरी राशिफल 2016(Aquarius Horoscope – January Rashifal 2016) : जीवन साथी के स्वास्थ्य की या सम्बन्धो की बेहद समस्या नजर आ रही है . विवाह के प्रस्ताव इत्यादि के लिए यह समय बिलकुल उपयुक्त नहीं है बेहतर होगा कुछ समय के लिए इसे टाल दें क्योंकि रिश्ते बनते – बनते टूट सकते हैं परन्तु निराश नहीं हों यह समय थोडा लम्बा जरुर रहेगा परन्तु बदलेगा जरुर . कार्य व्यापार में भी बेहद सतर्क रहने की सलाह है .
सावधानी :जरुरी व्यापारिक अनुबंध और वैवाहिक प्रस्तावों को कुछ समय के लिए स्थगित रखें .
उपचार : यदि जन्म कुंडली में भी सप्तमेश ख़राब है या कुंडली बिना मिलाये विवाह हुआ है तो आपकी परेशानी बहुत अधिक बढ़ने वाली है बेहतर है सप्तमेश की शांति कराएँ या माँ कात्यायनी का अनुष्ठान कराएँ .
वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !
मीन राशिफल – जनवरी राशिफल 2016(Pisces Horoscope – January Rashifal 2016) : किसी अपरिहार्य स्थिति के कारण कर्ज की स्थिति बन सकती है . धन के मामले में समय सामान्य है परन्तु कर्ज लेने से बचें . बड़े भाई और पिता के साथ संबंधों के मामले में सतर्कता बरतें . स्वास्थ्य के मामले में बेहद सतर्कता बरतने की सलाह है .
सावधानी : वार्तालाप के दौरान सावधानी बरतें और स्वास्थ्य का ध्यान रखें
उपचार : गुरु सम्बन्धी दान करें जैसे गुड , चने की दाल , पीला कपडा इत्यादि . विशेष परिस्थिति में परामर्श लेकर उपचार करें
वर्ष 2016 का राशिफल जानने के लिए क्लिक करें