" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
Pt Deepak Dubey

Jupiter Retrograde in Leo

गुरु वक्री सिंह राशि में /बृहस्पति वक्री सिंह राशि में 

(From 8 January, 2016 to 9 May,2016)

सिंह राशिगत गुरु इस माह 8 जनवरी, 2016 को वक्री हो रहा है , गुरु की यह स्थिति 9 मई ,2016 तक रहने वाली है , 9 मई , 2016 को सायंकाल यह पुनः मार्गी होगा . गुरु बुद्धि , ज्ञान , धर्म , धन इत्यादि का प्रतिनिधित्व करता है . सिंह राशि में राहू पहले से विद्यमान है और इसपर शनि की दृष्टि है अतः अधिकांशतः राशिवालों को लिए गुरु का वक्री होना शुभ सूचक नहीं है .. आइये देखते हैं क्या होगा सभी राशियों पर गुरु के वक्री होने का प्रभाव .

**यह राशिफल लग्न पर आधारित है चन्द्र या सूर्य राशि पर नहीं, साथ ही यह राशिफल केवल गुरु को ध्यान में रखकर किया गया है अतः विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचे .

 meshमेष राशिफल(Aries Horoscope) : पंचम भाव में गुरु का वक्री होना सोच में नकारत्मकता को जन्म देगा . शिक्षा – प्रतियोगिता के क्षेत्र में देर से सफलता मिलेगी या अत्यधिक प्रयास करना होगा . आर्थिक कारणों से विवाद उत्पन्न हो सकते है . भाग्य पक्ष कमजोर रहेगा अतः केवल भाग्य के भरोसे कोई कार्य ना करें . गर्भवती महिलाएं अपना विशेष ध्यान रखें . एक बात अच्छी रहेगी इस समय और वह है यात्रायें साथ ही यदि दूरस्थ स्थानों से कोई कारोबार करेंगे तो लाभ होगा .

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

Having a Problem? Ask a single Question in Just Rs.500/(US$9)- click here

taurusवृष राशिफल (Taurus Horoscope) : पारिवारिक सुखों में कुछ कमी आएगी . उच्च अधिकारीयों के कोप का भाजन बन सकते हैं . यदि सरकारी कार्यों या टेंडर इत्यादि की प्रतीक्षा में थे कुछ विलंभ होगा अर्थात बहुत प्रयास के बाद ही काम हो पाएंगे . जीवन साथी के साथ संबंधों के लिए या प्रेम संबंधों के लिए यह समय कुछ प्रतिकूल रहेगा . आर्थिक प्रगति की गति धीमी पड़ेगी .

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

geminiमिथुन राशिफल(Gemini Horoscope) :   करीबी रिश्तेदारों से वाद – विवाद हो सकता है विशेष कर सगे भाई – बहनों से या बहुत करीबी मित्रों से . पराक्रम तो बहुत बढेगा परन्तु उसकी दिशा सही हो इसमें मुझे संदेह है . कुछ गलत कार्यों की ओर उन्मुख हो सकते है . किसी को हानि पहुँचाने की प्रवृत्ति हावी होगी . भाग्य पक्ष बहुत सहयोगी नहीं रहेगा अतः भाग्य की अपेक्षा अपने कर्मों पर विश्वास करें .

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

हो रहा है राहू – केतु का राशि परिवर्तन ! बनेगा गुरु चांडाल योग ! क्या होगा प्रभाव ? पढ़ें

Scorpioकर्क राशिफल(Cancer Horoscope):  धन हानि का योग बनेगा . मन चंचल रहेगा और वाणी कमजोर रहेगी . भावनाओं को व्यक्त करने में कठिनाई महसूस करेंगे .  यह पूरा समय विशेष कर गुरु की दशा – अंतर हो तो आर्थिक फैसलों के लिए बेहतर नहीं होगा . अनैतिक कार्यों की ओर रूचि बढ़ेगी और उसमे वर्तमान में भाग्य का सहयोग भी रहेगा परन्तु यहीं मैं आपको संभलने की सलाह दूंगा क्योंकि इसका अंत अच्छा नहीं होगा . गुप्त शत्रु उत्पन्न हो सकते है सतर्क रहें .

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

Leoसिंह राशिफल(Leo Horoscope): पराक्रम अत्यंत ही बढ़ा – चढ़ा रहेगा परन्तु मन – मष्तिष्क में स्थिरता नहीं रहेगी अर्थात चंचलता रहेगी . एकाग्र चित्त होकर कार्य में कुछ कठिनाई का अनुभव कर सकते है. यदि मधुमेह या लीवर सम्बन्धी कोई और परेशानी है तो वह इस समय बढ़ सकती है . साझेदारों से भी वाद – विवाद या धोखे की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता . जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और उनके साथ सम्बन्ध बेहतर हो इसका भी प्रयास करते रहे.

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

                            वर्ष 2016 का राशिफल जानने के लिए क्लिक करें

virgoकन्या राशिफल(Virgo Horoscope) : यात्रा  से लाभ होगा और यात्राएँ होंगी भी . यह समय आपके शात्रों के लिए बेहतर नहीं अर्थात कोई भी व्यक्ति जो आपसे शत्रुता रखता है या हानि पहुँचाने का प्रयास करता है तो बिना प्रयास के ही परस्त होगा . हाँ पारिवारिक सुखों के मामले में यह समय कुछ परेशानी भरा हो सकता है . यदि कुंडली में विवाह से सम्बंधित कोई दोष है तो इस समय परेशानियाँ और अधिक बढ़ सकती है .

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

libraतुला राशिफल(Libra Horoscope):   आय एक से अधिक स्रोतों से होने की प्रबल संभावना बन रही है . जो लोग राजनैतिक या सामाजिक जीवन से जुड़ें हुए हैं उन्हें बेहद लाभ की संभावना है . यह माह संतान के मामले में कुछ अच्छा संकेत नहीं दे रहा है अतः इस मामले में सावधानी बरतें विशेष कर गर्भवती महिलाओं को अत्यधिक ध्यान रखने की आवश्यकता पड़ेगी . किसी संपत्ति का विवाद आपके पक्ष में आने की संभवना बनेगी . कुल मिलाकर यह गुरु का वक्री होना आपके लिए बेहतर ही रहेगा.

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

                                वर्ष 2016 का राशिफल जानने के लिए क्लिक करें

cancerवृश्चिक राशिफल(Scorpio Horoscope) : बृहस्पति आपके द्वितीय और पंचम भाव का स्वामी है और वर्तमान में यह आपके दसम भाव में वक्री हो रहा है अतः गुरु जबतक वक्री है तबतक आर्थिक मामलों में बेहद सतर्कता बरतें और कोई जोखिम ना उठायें . स्थान परिवर्तन का प्रबल योग बन रहा है . अपने से उच्च अधिकारीयों से तनाव बढ़ सकता है . कुल मिलाकर यह समय कुछ सवेदनशील रहेगा सावधानी बरतें .

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

पितृ दोष शांति कराने हेतु यहाँ क्लिक करें  !

pitri dosh pooja 1

Sagiधनु राशिफल(Sagittarius Horoscope):  धनु लग्न वालों के लिए गुरु अत्यंत ही महत्वपूर्ण ग्रह है क्योंकि यह लग्न और चतुर्थ भाव का स्वामी है . इसके भाग्य स्थान पर वक्री होने से आपके द्वारा किये हुए परिश्रम का परिणाम जल्दी प्राप्त नहीं होगा अर्थात बहुत प्रयास के बाद सफलता मिलेगी . बड़े कार्य या प्रोजेक्ट को करने की प्रबल इच्छा होगी और आप उसे क्रियान्वित भी कर सकते हैं परन्तु अंतिम सफलता संदिग्ध है . विद्यार्थियों का मन थोडा भटका हुआ सा रहेगा और चंचलता रहेगी . शारीरिक कष्ट होने की संभावना भी बन रही है और धार्मिकता से विमुख हो सकते हैं .

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

capriमकर राशिफल(Capricorn Horoscope) :  यदि आपको स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या अधिक समय से चल रही थी तो वह अब समाप्त होगी . अचानक और अधिक मात्रा में धन लाभ की सम्भावना बनेगी इस समय . पराक्रम खूब बढ़ा – चढ़ा रहेगा और मित्रों का सहयोग मिलेगा . कर्ज से यदि लम्बे समय से परेशान चल रहे थे तो अब उससे बाहर निकलने में मदद मिलेगी . कुल मिलाकर गुरु का वक्री होना आपके हित में रहेगा यदि कोई अत्यंत ही प्रतिकूल ग्रह की दशा ना चल रही हो तो .

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

                            वर्ष 2016 का राशिफल जानने के लिए क्लिक करें

Aquariusकुम्भ राशिफल(Aquarius Horoscope) : कार्य – व्यापार , धन और जीवन साथी के साथ संबंधों के मामले में गुरु का वक्री होना हानिकारक है . जीवन साथी के स्वास्थ्य की या सम्बन्धो की बेहद समस्या नजर आ रही है . विवाह के प्रस्ताव इत्यादि के लिए यह समय बिलकुल उपयुक्त नहीं है बेहतर होगा कुछ समय के लिए इसे टाल दें क्योंकि रिश्ते बनते – बनते टूट सकते हैं . प्रेमियों के लिए भी यह समय अनुकूल नहीं है .  कार्य व्यापार में भी बेहद सतर्क रहने की सलाह है, नए कार्य प्रारंभ ना करें  .

वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !

Piscesमीन राशिफल(Pisces Horoscope) :  अचानक धन लाभ की स्थिति बनेगी . शत्रु परस्त होंगे और यदि उनसे कोई धन – संपत्ति सम्बन्धी विवाद चल रहा था तो वह आपके पक्ष में समाप्त होगा और आपको लाभ भी होगा . केस – मुकदमे यदि चल रहे थे उससे भी मुक्ति मिलने के संकेत है . कर्ज यदि लेना चाहेंगे तो वह आसानी से सुलभ होगा . कुल मिलाकर गुरु का छठें भाव में वक्री होना आपके लिए लाभकारी ही रहेगा .

                                   वर्ष 2016 का राशिफल जानने के लिए क्लिक करें

 यदि आप किसी भी प्रकार की पूजा /अनुष्ठान वैदिक रीति से कराना चाहते हैं तो क्लिक करें  –

वैदिक पूजा एवं  अनुष्ठान   

शुभम भवतु !

Pt-deepak-dubey-Profile-Pic

ज्योतिषविद पं. दीपक दूबे  <View Profile>

(Pt. Deepak Dubey)

09990911538


Puja of this Month
New Arrivals
Copyright © 2017 astrotips.in. All Rights Reserved.
Design & Developed by : v2Web