**यह राशिफल लग्न पर आधारित है चन्द्र या सूर्य राशि पर नहीं
मेष राशिफल – अप्रैल राशिफल 2016 (Aries Horoscope – April Rashifal 2016) : आरंभिक दस दिनों में व्यय की अधिकता रहेगी. यदि आप शिक्षा प्रतियोगिता में बैठने जा रहे हैं तो सफलता की संभावनाएं अधिक नहीं है. सफलता पाने के लिए आपको परिश्रम अधिक करना पड़ेगा. आरम्भ के दस दिनों में किये हुए प्रयास भी आशानुरूप सार्थक नहीं होंगे. संतान के कारण मानसिक कष्ट हो सकता है. आपका अपने भाई बहनों के साथ भी मतभेद या व्यय की स्तिथि उत्त्पन्न हो सकती है. माह के अंतिम दस दिनों में स्तिथि सकारत्मक परिणाम देगी. धन की स्तिथि बेहतर होगी. करियर में उत्थान होगा. नवरात्रों के बाद का समय नवीन कार्यों के लिए बेहद अनुकूल रहेगा. आप नयी योजनाओं पर कार्य प्रारंभ कर सकते हैं. पुराने चले आ रहे कर्जों से मुक्ति मिलेगी. केवल प्रेम संबंधों के लिए यह समय कुछ ठीक नहीं है, अतः सावधानी बरतें.
वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !
Having a Problem? Ask a single Question in Just Rs.500/(US$9)- click here
देखें वीडियो :
वृष राशिफल – अप्रैल राशिफल 2016 (Taurus Horoscope – April Rashifal 2016) : अप्रैल माह आपके लिए बहुत शुभदायी फल देगा. इस माह आपको कई क्षेत्रों से अच्छे परिणाम मिलने के आसार दिखाई दे रहे है. आपको एक से अधिक स्रोत से आय प्राप्त होगी. यदि आप मीडिया , ग्लैमर या फैशन जगत से सम्बन्ध रखते हैं तो आपकी यात्राएं फलदायी होंगी . शिक्षा से सम्बंधित क्षेत्रों में कार्य करने वालों के लिए भी माह का प्रारंभिक हिस्सा बेहद लाभकारी होगा. चौतरफा उत्थान और लाभ मिलेगा , बुद्धि और सोच सकारात्मक रहेगी और नए लाभकारी अवसरों की भी प्राप्ति होगी परन्तु माह के आखिरी 15 दिनों में पारिवारिक कलेश, अनिद्रा, और तनाव की स्तिथि बनेगी. निर्णय क्षमता कमज़ोर रहेगी अतः सावधानी बरतें और कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न लें. क़र्ज़ , व्यय और क्रोध पर नियंत्रण रखें.
वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !
मिथुन राशिफल – अप्रैल राशिफल 2016 (Gemini Horoscope – April Rashifal 2016) : मिथुन लग्न के जातकों के लिए अप्रैल माह बहुत ही लाभदायक और शुभ रहने वाला है. इस माह आपकी कार्य क्षमता और उर्जा बहुत अधिक रहेगी. निर्णय क्षमता मजबूत रहेगी फलस्वरूप आप सही दिशा में निर्णय ले पाएंगे और उनसे लाभ भी मिलेगा. इस समय आप एक बहुत अच्छे सलाहकार की भूमिका निभा सकते हैं. आपके घर में कोई शुभ कार्य आपके माध्यम से हो सकता है. शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता के योग बने हुए हैं यदि कुंडली में कोई दोष न हो तो यह समय आपको हर प्रकार से सफलता दिलाएगा. नवीन कार्यों को आप बेहिचक आरम्भ कर सकते हैं क्योंकि कार्य व्यापर में भी सफलता के संकेत सितारे दे रहे हैं.
जाने अप्रैल माह में पड़ने वाली “पाप मोचनी एकादशी” के बारे में
कर्क राशिफल – अप्रैल राशिफल 2016(Cancer Horoscope – April Rashifal 2016): कर्क लग्न के जातकों के लिए अप्रैल माह बहुत भाग्यशाली रहने वाला है. आप जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे सफलता मिलनी लगभग निश्चित है. पिछले कुछ समय से आप स्तिथियों से जूझते नज़र आ रहे थे परन्तु अप्रैल माह में के अंतिम 15 दिन आप के लिए विशेष प्रभावशाली रहने वाले हैं. यदि आप राजनैतिक सामाजिक या प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो इस माह आपको ख्याति मिलने के योग बन रहे हैं. मान सम्मान में वृद्धि और अपने से बड़ों का सहयोग प्राप्त होगा. यदि आप किसी कार्य को बहुत समय से टाल रहे थे तो अब उस कार्य को करने का उचित समय आ गया है. इस माह केवल स्वास्थ्य की देखभाल करना आवश्यक है अतः स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं को अनदेखा न करे.
वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !
सिंह राशिफल – अप्रैल राशिफल 2016(Leo Horoscope – April Rashifal 2016) : अप्रैल माह के प्रारंभ में सिंह राशि के जातकों को कुछ कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. कार्यों में अवरोध उत्त्पन्न होंगे. इन्ही रुकावटों के कारण आपका मन भी खिन्न रहेगा. उत्साह और प्रसन्नता की कमी रहेगी. प्रत्येक कार्य के परिणाम में देरी की संभावना रहेगी. क़र्ज़ की स्तिथि भी बन सकती है परन्तु अप्रैल माह के आखिरी 15 दिनों का समय अद्भुद है. भाग्य पक्ष मज़बूत होगा. समाज में मान सम्मान बढेगा. आपको अपने से उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा केवल अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, उग्रता आपको हानि पहुंचा सकती है. किसी को भी हानि पहुंचानी वाली भावना से दूर रहे, इसी में आपकी भलाई है.
सर्वमंगलकारी “अंगारकी चतुर्थी” के बारे में जानने के लिए क्लिक करें
कन्या राशिफल – अप्रैल राशिफल 2016(Virgo Horoscope – April Rashifal 2016) : प्रेम प्रसंगों के लिए अप्रैल माह कन्या लग्न के जातकों के लिए बेहद शुभ है. यदि आप विवाह योग्य हैं तो निर्णय लेने का यह उचित समय है. पिछले कुछ समय से विवाहित जोड़े भी कुछ न कुछ दाम्पत्य सुख में कमी महसूस कर रहे थे परन्तु अप्रैल माह पारिवारिक सुख के लिए उत्तम समय लायेगा. यदि आपका कार्य व्यापार अपने जन्म स्थान से दूर है तो आपको अत्यधिक और अचानक लाभ मिलने की संभावना बनेगी. स्वास्थ्य में केवल आपको अपनी आँखों के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. शिक्षा क्षेत्र में प्रयास बढाने की आवश्यकता है. कुल मिलकर अप्रैल माह आपके लिए बहुत शुभ और आनंदमयी समय लायेगा. यह समय धन और पारिवारिक सुख में बढोत्तरी के साथ साथ करियर में भी उन्नतिदायक रहेगा.
वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !
तुला राशिफल -अप्रैल राशिफल 2016(Libra Horoscope – April Rashifal 2016): तुला लग्न के जातकों के लिए अप्रैल माह कुछ अवरोध लिए हुए है विशेषकर धन के मामलों में. यदि आप नौकरीपेशा हैं तो अचानक व्यय की स्तिथि बन सकती है और यदि व्यापर में है तो धन हानि के योग बन सकते हैं. यदि आप विवाह योग्य हैं तो आपके अपने से अधिक सक्षम और प्रभावशाली परिवार से सम्बन्ध बनेगे. केवल वित्तीय मामलों में सचेत रहने की आवश्यकता है. किसी को भी क़र्ज़ के रूप में धन न दे. तुला लग्न की गर्भवती स्त्रियों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
जाने अप्रैल माह में पड़ने वाली “कामदा एकादशी “ के बारे में
वृश्चिक राशिफल – अप्रैल राशिफल 2016 (Scorpio Horoscope – April Rashifal 2016) : अप्रैल माह में वृश्चिक लग्न के जातको के लिए सावधानी बरतने का समय रहेगा. आपका मन अकारण ही खिन्न रहेगा. आप बात बात पर क्रोध करेंगे और इस कारण आपके परिवार में भी अशांति का माहौल बनेगा. इस माह आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा और यदि कुंडली में राहु, केतु या शनि की दशा या महादशा चल रही है तो और अधिक सतर्क रहना होगा.किसी भी प्रकार का निर्णय लेने के लिए अनुकूल समय नहीं है. विद्यार्थियों के लिए बहुत अधिक परिश्रम का समय है अन्यथा आशानुरूप सफलता नहीं मिलेगी. धन हानि के योग बने हुए हैं अतः वित्तीय निर्णय सोच समझ कर ले.
वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !
धनु राशिफल – अप्रैल राशिफल 2016(Sagittarius Horoscope – April Rashifal 2016): धनु लग्न के जातकों के लिए अप्रैल माह बहुत शुभ समाचार लाने वाला है. संतान पक्ष से सुख मिलेगा और शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. यदि आपकी संतान शिक्षा प्रतियोगिता में बैठने जा रही है तो सफलता के पूरे-पूरे आसार हैं. आपकी बुद्धि भी प्रखर रहेगी. आप भविष्य में होने वाली घटनायों का पूर्वाभास कर लेंगे और यदि किसी प्रतियोगिता में बैठने जा रहे हैं तो इस माह के अंत तक सफलता प्राप्त कर लेंगे. यदि कार्यक्षेत्र में स्थानान्तरण के योग बने हुए है तो माह का अंतिम समय बेहद प्रभावशाली होगा. आपके घर में सुख सुविधायों का समावेश रहेगा और परिवार से शुभ समाचार की प्राप्ति भी होगी. यदि आप विवाह योग्य हैं तो विवाह के प्रस्ताव भी इस समय आने की संभावना बनेगी. यह माह भूमि, भवन और वाहन खरीदने के लिए भी बेहतर रहेगा.
वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !
मकर राशिफल – अप्रैल राशिफल 2016(Capricorn Horoscope – April Rashifal 2016) : अप्रैल माह में मकर राशि के जातकों की बुद्धि बेहद संतुलित एवं व्यवहारिक रहने वाली है. आपका पराक्रम बढ़ा-चढ़ा रहेगा और यदि आप इस समय किसी को परामर्श देते हैं तो वो कारगर साबित होगा . इस समय आप एक अच्छे सलाहकार रहेंगे. वाणी बहुत सौम्य और मधुर रहेगी. यदि आप पहले से ही लीवर, गैस या जोड़ों के दर्द से परेशान हैं तो इस समय इनसे सम्बंधित रोगों के बढने की आशंका रहेगी. अपनी दिनचर्या में योग और संतुलित आहार का समन्वय करके आप रोग से दूरी बनाये रख सकते हैं. स्थायी संपत्ति के मामले में अनुकूल समय है इससे आपको लाभ भी मिलेगा. अचानक धन लाभ के योग हैं.
Having a Problem? Book your appointment with Pt Deepak Dubey click here
कुम्भ राशिफल – अप्रैल राशिफल 2016(Aquarius Horoscope – April Rashifal 2016) : अप्रैल माह कुम्भ राशि के जातकों के लिए धन लाभ की दृष्टि से बेहद अनुकूल समय है. भाई बहनों से सहयोग मिलेगा या भाई बहनों के द्वारा किसी शुभ अवसर में शामिल होने का अवसर मिलेगा. भाइयों का सहयोग और प्रेम मिलेगा. किसी विषम परिस्तिथि में विपरीत लिंग से सहयोग प्राप्त होगा केवल दाम्पत्य जीवन कष्टमय रहेगा. कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों से सावधान रहें वहां धोखा मिलने की संभावना है.
वैदिक पूजा /अनुष्ठान कराने हेतु यहाँ क्लिक करें !
मीन राशिफल – अप्रैल राशिफल 2016(Pisces Horoscope – April Rashifal 2016) : यह समय मीन लग्न के जातकों के लिए बहुत सुख और समृद्धि देने वाला होगा. समाज में आपका मान ,सम्मान और प्रतिष्ठा बढेगी. आपके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना होगी. बहुत समय से आपकी उन्नति में जो बाधाएं आ रही थी वह सब इस समय दूर होंगी. शारीरिक सुख में वृद्धि होगी. इस समय आप यात्राओं का भी लाभ लेंगे. आप मनोरम स्थलों को देखेंगे और उनका आनंद उठा सकेंगे. कुल मिलकर आनंदमयी माह रहेगा परन्तु करियर या धन के क्षेत्र में सफलता थोड़ी विलम्ब से मिलेगी. थोडा धैर्य रखने की आवश्यकता है क्योंकि देर में ही सही सफलता अवश्य मिलेगी.
वर्ष 2016 का राशिफल जानने के लिए क्लिक करें