Click Here For Narak Chaturdashi 2016 /नरक चतुर्दशी 2016 के लिए क्लिक करें
(दिल्ली समयानुसार)
Shubh Mahurat for Abhyang Snan/स्नान का शुभ महूर्त
04:47 to 06:27
Chaturdashi Tithi/ चतुर्दशी तिथि
00:08, 18 अक्टूबर. 2017 से 00:13, 19 अक्टूबर. 2017
कार्तिक मास की कृष्ण चतुर्दशी को ‘नरक-चतुर्दशी’ के नाम से जाना जाता है . आज के दिन नरक से मुक्ति पाने के लिए प्रात:काल तेल लगा कर अपा-मार्ग (चिचड़ी-एक तरह का पौधा)जल में डाल कर उससे स्नान करके शाम को यमराज के लिए दीप-दान (दीपक जला कर)करने की प्रथा है. भविष्यपुराण के अनुसार –अपामार्ग (चिचड़ा) के पत्र को सर से घुमा कर , धर्मराज के नामों –यम, धर्मराज, मृत्यु, वैवस्वत, अन्तक, काल तथा सर्वभूतक्षयका का उच्चारण करते हुए तर्पण करना चाहिए. आज ही के दिन श्री कृष्ण ने नरकासुर नामक दैत्य का संहार भी किया था .
Click Here For Narak Chaturdashi Katha /नरक चतुर्दशी कथा के लिए क्लिक करें