धनु 2018- सफलता के सूत्र जानने के लिए क्लिक करें
धनु राशिफल 2018 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2018 का राशिफल धनु लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. धनु राशिफल 2018 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
वर्ष 2018 में ग्रहों की स्तिथि
आर्थिक स्थिति : वर्ष 2018 आपके लिए शुभ फलदायी रहने वाला है. आर्थिक स्थिति में पहले से अधिक सुधार होने की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. आय और व्यय में संतुलन बना रहेगा . घर परिवार की सभी जिम्मेदारियों को निभाते हुए आप इस वर्ष धन संचय करने में भी सफल रहेंगे.
अपने ऐशो आराम पर भी आप दिल खोल कर खर्चा करेंगे. यदि मकान या वाहन लेने चाहते हैं तो वर्ष 2018 में अनुकूल परिस्थितियाँ रहेंगी आप इसका लाभ अवश्य उठाएं. संपत्ति के लिए यह समय उत्तम रहने वाला है.
आर्थिक निवेश में किसी अनुभवी का परामर्श अवश्य लें. आवेग में कम समय में अधिक धन लाभ जैसे प्रलोभनों से बचें. शयेर मार्किट में भी आपका धन फंस सकता है . संतान की विद्या और माता पिता के स्वास्थ्य में धन खर्च होने की संभावना बनेगी. शुभ कार्यों में भी धन खर्च करेंगे.
विदेश की यात्राएं तथा विदेशी कार्यों से लाभ अर्जित होगा. दूरस्थ संबंधों से भी आपको लाभ प्राप्त होगा. वर्ष के अंत में कुछ धार्मिक कार्यों में आप रूचि दिखायेंगे तथा दान और पुण्य कर्मों में धन खर्च करने में पीछे नहीं हटेंगे.
कार्य व्यापार : यह वर्ष कार्य व्यापार से सफलता प्राप्त करने का वर्ष रहेगा. जितना परिश्रम करेंगे उतना लाभ भी कमाएंगे . आपके द्वारा किया गया प्रयास विफल नहीं जाएगा केवल प्रयास सही दिशा में होना चाहिए. आप जो भी कार्य व्यापार कर रहे हो वर्ष 2018 में उसी में बने रहें. किसी भी प्रकार का बदलाव जोखिम भरा हो सकता है.
कुछ नया करने में लाभ कमाने की संभावना न के बराबर रहेगी. नए क्षेत्र में परिश्रम अधिक तथा लाभ कम रहेगा. फलस्वरूप मन में अशांति हो सकती है. वर्ष के मध्य में कुछ प्रयासों से असफलता हाथ लगेगी. व्यर्थ के वाद विवाद भी हो सकते हैं.
साझेदारी में मन मुटाव या वैचारिक मतभेद उत्पन्न होंगे .जो जातक नौकरी पेशा हैं उनको सहोगियों से लाभ मिलेगा. उच्च अधिकारी आपके द्वारा किये गये कार्यों से प्रसन्न रहेंगे. आप भी समयबद्ध होकर अपने सभी काम निबटायेंगे. नौकरी में
पदोन्नति के योग बनेंगे . धन , यश , कीर्ति की वृद्धि होगी. इस वर्ष आप अपनी विद्या की उपेक्षा अनुभव से लाभ प्राप्त करेंगे.
शिक्षा: वर्ष 2018 विद्यार्थियों के लिए विद्या और बुद्धि की वृद्धि करने वाला होगा. इस वर्ष आपका अध्ययन में खूब मन लगेगा. एकाग्रचित होकर आप अपने लक्ष्य की ओर बढ़ेंगे. इस वर्ष कोई बहुत बड़ी रुकावट आपके मार्ग में नहीं आएगी
और बिना रुके आप लक्ष्य प्राप्त क्र पायेंगे. यह वर्ष प्रतियोगिता और साक्षात्कार में भी सफलता दिलाएगा.
जो जातक पिछले कुछ समय से तैयारी में जुटे हैं उन्हें सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. धन , यश , कीर्ति की कमी नहीं रहेगी. उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए आपके प्रयत्न फलीभूत होंगे. विदेश जाने के इच्छुक विद्यार्थियों के रास्ते की सारी अडचने दूर होंगी. भाग्य का पूर्ण साथ रहेगा अतः आपने परिश्रम में कोई कमी न आने दे सफलता अवश्य मिलेगी.
सामाजिक एवं पारिवारिक स्थिति : इस वर्ष धन संपत्ति एवं स्वास्थ्य के प्रति चिंता बनी रहेगी. घर परिवार में तनाव या अचानक रोग या किसी दुर्घटना की सम्भावना बनेगी. मानसिक तनाव बढेगा. मित्रों से अनबन रहेगी हालाँकि परिवार का
पूर्ण सहयोग मिलेगा.
पत्नी से परामर्श लाभदायक रहेगा. माता पिता का सहयोग बना रहेगा. संतान को शिक्षा में सफलता मिलेगी. कठिन परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखने के कारण सफलता प्राप्त करेंगे. इस समय किसी मुख रोग की संभावना बनेगी अतः सतर्क
रहें. विवाह योग्य जातकों को थोड़ी और प्रतीक्षा करनी पड़ेगी.
आपके विचारों में आध्यात्मिकता और दार्शनिकता की झलक रहेगी. मन में धार्मिक , आध्यात्मिक भावनाओं का उदय होगा . धार्मिक आयोजनों में आप भाग लेंगे.सबको समान दृष्टि से देखेंगे साथ ही परिवार तथा समाज के लिए अपने उत्तरदायित्वों के प्रति सजग रहेंगे और अपने कर्तव्यों के निर्वहन की सोचेंगे भी और उन्हें पूरा करने में समर्थ भी होंगे .
वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव और वैचारिक मतभेदों के साथ यह वर्ष व्यतीत होगा. जीवन साथी के स्वास्थ्य से सम्बंधित कुछ समस्या उत्पन्न हो सकती है . यदि सप्तमेश की स्थिति उतनी अच्छी नहीं है तो कुछ लोग जो विवाह के योग्य हैं उनका विधवा /विधुर या तलाकशुदा स्त्री/पुरुष से सम्बन्ध संभावित है .
प्रेम संबंधों में यह वर्ष नयापन लाएगा. कुछ जातकों की नए साथी की तलाश समाप्त होगी. जीवन में सभी प्रकार की सुख सुविधाएं बढेंगी. समाज में मान सम्मान की वृद्धि होगी. वाहन , भवन नौकर चाकर का भरपूर सुख मिलेगा. अतः जीवन साथी , संतान का पूर्ण सुख मिलेगा.
सावधानियां
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)
मेष राशिफल 2018/ वृषभ राशिफल 2018/ मिथुन राशिफल 2018/ कर्क राशिफल 2018/ सिंह राशिफल 2018/ कन्या राशिफल 2018/ तुला राशिफल 2018/ वृश्चिक राशिफल 2018/ मकर राशिफल 2018/ कुम्भ राशिफल 2018/ मीन राशिफल 2018