धनु राशिफल 2022 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2022 का राशिफल धनु लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2022 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
विशेष :
धनु लग्न वालों के लिए वर्ष का प्रारंभ थोड़ी ख्याति देनें वाला है । आपको आपके काम में प्रसिद्धी देने वाला, काम में रुझान को देनें वाला है । जो लोग काम कर रहे है उनके लिए भाग्य सहयोगी है, जिन लोगों के पास नौकरी नहीं है वह लोग अप्रैल के बाद अच्छी नौकरी की उम्मीद कर सकते है, उनके लिए नये रास्ते नये अवसर खुलेंगे, यह भी हो सकता है की उनको घर से दूर जाकर काम करना पड़े । जो लोग नौकरी, व्यापार में है उनके वृद्धि के योग है, वर्ष के दूसरे हिस्से में कार्य व्यापार में मान- प्रतिष्ठा, पद और कुछ बदलाव के संकेत दे रहा है । हो सकता है किआप जो काम कर रहे है उसमें कुछ परिवर्तन हो, काम में कुछ नया जोड़ सकते हो, कहीं सुदूर की यात्राएं कर सकते हो, नये अवसर आपको प्राप्त होंगे, और काम में वृद्धि होंगी । अप्रत्याशित आय भी आप प्राप्त कर सकते हो, लेकिन आपको संतुष्टि का अभाव रहेगा, सुदूर जाके कुछ करने का अवसर अगर आपको मिल रहा है तो वह आपके लिए भविष्य में लाभकारी होंगा ।
वर्ष के पहले चार माह बहुत अनुकूल है .जो लोग अविवाहित है उनके लिए उनके लिए विवाह के अच्छे अवसर आयेंगे, वो सही निर्णय लेंगे और विवाह बंधन में बंध सकते है । वर्ष बाद वाला हिस्सा इतना अनुकूल नहीं है, एक तो उसमें निर्णय शक्ति कमजोर होंगी, आप अच्छे निर्णय नहीं ले पायेंगे, एप्रिल के बाद विवाह का निर्णय लेंगे तो वह गलत भी हो सकता है । इसलिए बहुत शांत दिमाग से, बहुत सोच विचार से किसी निर्णय पर आप पहुंचेंगे ।
शिक्षा के लिए वर्ष का प्रारंभिक समय योगकारी है परन्तु अप्रैल के उपरान्त समय बाधाओं से भरा रहेगा. यह वर्ष शिक्षा के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण एवं बाधाओं से युक्त दिखाई दे रहा है. शिक्षा सम्बन्धी कार्यों में निर्णय क्षमता कमज़ोर एवं भटकाव रहेगा. अध्ययन में मन नहीं लगेगा. इस वर्ष भटकाव हावी रहेगा अतः शिक्षा में सफलता के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी.
स्वास्थ के लिए यह वर्ष ठीक रहेगा । अगर छोटी- मोटी कोई स्वास्थ की समस्या हो तो वह भी अप्रैल के बाद कम हो जायेगी । ये भी हो सकता है की आपके अपने किसी करीबी को कोई स्वास्थ की समस्या उत्पन्न हो ।
जो संतान प्राप्ति के इच्छुक है उनके लिए यह साल ठीक नहीं है । मन में थोड़ीसी बेचैनी रहेगी, भ्रमित रहेंगे, आय के लिए भी यह साल ठीक नहीं है, इस समय कोई बड़ा फैसला मत लीजिए नहीं तो समस्या उत्पन्न हो सकती है । घर परिवार में मांगलिक कार्य होंगे । जमीन- जायदाद, वाहन खरीदने के लिए काफी शुभता बनी हुई है ।
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)
राशिफल 2022/मेष राशिफल 2022/ वृषभ राशिफल 2022/ मिथुन राशिफल 2022/ कर्क राशिफल 2022/ सिंह राशिफल 2022/ कन्या राशिफल 2022/ तुला राशिफल 2022/ वृश्चिक राशिफल 2022/ मकर राशिफल 2022/ कुम्भ राशिफल 2022/ मीन राशिफल 2022