" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
Pt Deepak Dubey

February Rashifal 2018/February Horoscope 2018/February 2018/ फरवरी राशिफल 2018/ फरवरी माह का राशिफल 2018

देखें फरवरी 2018 में पड़ने वाले व्रत एवं त्यौहार 

फरवरी  2018 का राशिफल सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. यह  राशिफल  बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.

मेष : अष्टम भाव में मंगल एवं गुरु की दृष्टि के कारण आय एवं लाभ में रुकावट तो रहेगी परन्तु कठिन परिस्थितियों में  भी निर्वाह योग्य आय के साधन बनते रहेंगे. व्यय की अधिकता रहेगी. कार्य क्षेत्र में कुछ समस्याएं आ सकती हैं हालाँकि अधिकारी वर्ग का सहयोग प्राप्त होगा. अचानक किसी शुभ कार्य का समाचार मिलेगा तथा उसमे धन भी खर्च होगा. 13 फ़रवरी के उपरान्त कार्य व्यावसाय में सफलता मिलनी आरम्भ हो जाएगी . धन के मामलों में विशेष सावधानी बरतें . लेन देन में कागज़ी कार्यवाही अवश्य करें

Book Your Telephonic Consultancy With Pt. Deepak Dubey Now!

वृष: फ़रवरी माह में आप किसी नई योजना के बारे में विचार कर सकते हैं. कार्य करने का विशेष उत्साह बनेगा. आय में वृद्धि होगी हालाँकि आशा अनुरूप सफलता या लाभ नहीं मिलेगा. कार्य व्यापार में उतार चढ़ाव एवं संघर्ष का समय रहेगा. दूर की यात्रा करनी पड़ सकती है. मंगल की दृष्टि के कारण मन कुछ व्याकुल रहेगा तथा अपने ही घर में मन नहीं लगेगा.  सरदर्द परेशान कर सकता है.

मिथुन:  14 फ़रवरी तक स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. कार्य क्षेत्र या व्यवसाय में विघ्न बाधाओं के कारण परिस्थितियाँ अनिश्चित रहेंगी. उतार चढ़ाव भरा समय रहेगा. माह के मध्य तक आते आते स्थितियां सुधरेंगी. प्रयास एवं परिश्रम जारी रखें उन्नति के अवसर अवश्य मिलेंगे. संतान से सुख एवं जीवन साथी से सहयोग की प्राप्ति होगी.

जाने वर्ष 2018 के सभी शुभ योग

कर्क: अनावश्यक खर्चों में बढ़ोत्तरी के कारण मानसिक तनाव, चिंता एवं क्रोध की अधिकता रहेगी.  भाई बंधुओं से मन मुटाव की स्थिति पैदा हो सकती है. यात्रा के योग बन रहे हैं परन्तु यात्रा परेशानी लाएगी. अनावश्यक खर्चों के कारण आर्थिक स्थिति डावांडोल रहेगी जिसके कारण कार्य व्यवसाय में संघर्षपूर्ण वातावरण रहेगा. पारिवारिक सुख में कमी रहेगी.

सिंह: इस माह आराम के लिए बहुत कम समय मिलेगा. दौड़ धूप अधिक रहेगी. किसी नई योजना पर आप कार्य करेंगे. लम्बी यात्राएं होंगी जो की कष्टकारी रहेंगी. अधिक व्यस्तता का असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा अतः सतर्क रहें. मन अशांत तथा पारिवारिक मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. उच्च अधिकारियों से उपेक्षा मिलेगी. धैर्य तथा वाणी पर नियंत्रण आवश्यक है अन्यथा पारिवारिक उलझाने और अधिक बढेंगी. 

Get Your Career Horoscope Report By Pt.Deepak Dubey Now!

कन्या : बुध के अस्त होने के कारण बनते बनते कार्य बिगड़ जायेंगे या रुकावटों  का सामना करना पड़ेगा. स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं हो सकती हैं. शरीर में शिथिलता का आभास होगा. कार्य व्यव्सायें में विघ्न बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. शत्रु सर उठा सकते हैं . नजदीकी रिश्तेदारों या मित्रों से विवाद तथा असहयोग की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. बुरी संगत से बचें अन्यथा धन के साथ साथ मान सम्मान की भी हानि होगी.

जानिए फरवरी  माह में पड़ने वाली  एकादशी का महत्व 

तुला : यह माह विद्या एवं करियर सम्बन्धी मामलों में उत्साह वर्धक समय लाएगा. शुभ तथा मंगल कार्य संपन्न होंगे. आपके द्वारा किये गये परिश्रम का लाभ आपको अब मिल सकता है. धन लाभ तथा व्यवसाय में उन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते है. शत्रु परस्त होंगे . रोगों से छुटकारा तथा जीवन साथी और संतान से सुख की प्राप्ति होगी.

वैवाहिक समस्या हेतु “माँ कात्यायनी अनुष्ठान” करवाने के लिए क्लिक करें 

वृश्चिक : इस माह नई योजनायें बनेंगी. मान सम्मान में वृद्धि होगी. पराक्रम एवं उत्साह बढेगा. प्रतिष्ठित जनों से संपर्क बढ़ेंगे तथा यह संपर्क लाभदायक रहेंगे. जीवन साथी से असंतोष की स्थिति बनेगी. भ्रम की स्थिति बनेगी तथा व्यय में वृद्धि होगी.  स्वभाव में उग्रता एवं मानसिक तनाव बना रहेगा जो निकट सगे सम्बन्धियों से मन मुटाव पैदा करेगा.

धनु: यह माह आर्थिक एवं व्यावसायिक क्षेत्र में परेशानियां लाएगा. यदि पहले से ही कोई परेशानी चल रही है तो शीघ्र छुटकारा नहीं मिलेगा. क़र्ज़ लेने की स्थिति बन सकती है परन्तु संभव हो तो क़र्ज़ न लें . विपरीत परिस्थितियों के बावजूद आप निर्वाह योग्य आय अर्जित करने में सफल रहेंगे इसलिए धैर्य रखें . साझेदारी के कार्यों में विशेष लाभ नहीं होगा. कार्यों में सतर्कता आवश्यक है. मानसिक तनाव तथा शारीरिक कष्ट बना रहेगा.

अकाल मृत्यु से बचने का एकमात्र उपाय ” महा मृतुन्जय अनुष्ठान “

मकर: इस माह व्यर्थ की भागदौड़ रहने वाली है. व्यवसाय के नए अवसर प्राप्त होंगे. अधिकतर कार्यों में सफलता मिलेगी. धन खर्च अधिक होगा हालाँकि आय की निरंतरता बनी रहेगी. किसी करीबी मित्र या बंधू से मन मुटाव की स्थिति बन सकती है. संतान से चिंता रहेगी. माह के अंत में धन एवं शत्रु पक्ष से लाभ प्राप्ति के योग हैं.

Get Your 5 yrs Career & Finance Report By Pt.Deepak Dubey Now!

कुंभ: कार्य व्यापार में स्थितियां प्रतिकूल रहेंगी. आर्थिक कष्ट उत्पन्न होगा. मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. विदेशों से सम्बंधित कार्यों में उन्नति के योग हैं परन्तु यात्रा से हानि तथा शारीरिक कष्ट होगा. किसी मित्र की सहायता से रुके हुए कार्य बनेंगे. मानसिक तनाव और स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या हो सकती है.

भयानक पितृ दोष और प्रेत बाधा निवारण हेतु कराएँ “माँ वन दुर्गा अनुष्ठान” 

मीन:  कार्य व्यापार में उन्नति के नए मार्ग खुलेंगे. इस माह इच्छित वस्तुओं की प्राप्ति के योग बनेंगे. परिवार में कोई शुभ कार्य संपन्न होगा. रुके हुए कार्यों को प्रगति मिलेगी. धन लाभ तथा विशेष कार्यों में सफलता मिलेगी. परिवारजनों का प्रेम एवं सहयोग प्राप्त होगा. शत्रु हानि पहुंचाने का प्रयत्न करेंगे.

शुभम भवतु 

पं. दीपक दूबे (View Profile)


Puja of this Month
New Arrivals
Copyright © 2017 astrotips.in. All Rights Reserved.
Design & Developed by : v2Web