गणेश अनुष्ठान जीवन में आने वाली कई प्रकार की बाधाओं से जातक को मुक्त करता है. यदि आपके कार्यों में अनायास ही बाधाएं उत्त्पन्न हो रही हैं , नौकरी में कठिन परिश्रम के उपरान्त भी तरक्की न होना , व्यापार का न चलना यह सभी स्तिथियाँ किसी न किसी प्रकार के अनिष्ट तथा विघ्न के परिचायक हैं . ऐसे में विघ्नहर्ता गणेश अनुष्ठान सर्वोत्तम है.
गणेश अनुष्ठान में शुभ महूर्त, दिशा, हवन समिधा का विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि आपके जीवन में पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को अधिक से अधिक घटाया जा सके.
सभी प्रमुख कर्म काण्ड मेरी देख रेख में संपन्न होते है.
गणेश चतुर्थी पूजा | Rs. 5100/- | Request Now | |
अनुष्ठान (एक दिवसीय) | 25,530 मंत्र जप +हवन | Rs. 12,500/- | Request Now |
अनुष्ठान (आठ दिवसीय) | 1,02120 मंत्र जप +हवन | Rs. 41000/- | Request Now |
अनुष्ठान कराने हेतु संपर्क करे