कन्या राशिफल 2022 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2022 का राशिफल कन्या लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2022 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
विशेष :
यह वर्ष धन के दृष्टिकोण से मध्यम परिणाम देने वाला है । वर्ष के पहले भाग में कार्यक्षेत्र पर कुछ अवरोध रहेगा इस कारण से किसी भी काम में तेजी से सफलता नहीं मिलेंगी छोटी मोटी रुकावाटे रहेगी लेकिन वर्ष का अंतिम हिस्सा कार्य व्यापार को बढ़ाने वाला है । कई लोग कार्य व्यापार में कुछ नया जोड़ेंगे, जो लोग व्यापार कर रहे हो ऐसे लोगों की आय में वृद्धि वर्ष के दूसरें भाग में मिलेंगी । वर्ष के प्रारंभ में धैर्य से काम करना होगा, वर्ष के दूसरें हिस्से में काम में गति आयेगीं । जो लोग बेरोजगार है उनको वर्ष के प्रारंभ में जॉब मिलने का योग है, उसमें कुछ कमी आप महसूस करेंगे । वर्ष का दूसरा हिस्सा आत्मबल औरबौद्धिक क्षमता को बढ़ाने वाला है । लेकिन धन के लिए बहुत अधिक योगकरी नहीं, इस साल कर्ज नहीं लेना है क्योकिं ऐसे योग बने है की स्थाई कर्ज रहेगा, ऐसा कर्ज लंबे समय तक आप नहीं चुका पाएंगे । आर्थिक रूप से उतार- चढ़ाव के भी योग बने हुए है . अतः निवेश बहुत सोच समझकर करे, किसी भी प्रकार का रिस्क ना ले। पद- प्रतिष्ठा का योग नये वर्ष में नहीं बना है, जो काम आप कर रहे हैं उसी को ही अच्छे से करे । वर्ष के बीच में थोड़े समय के लिए अच्छे योग बनेंगे । दूसरे के बल पर व्यापार करने पर बड़ी हानि के संकेत है तो इससे आपको बचना है ।
विवाह के लिए अप्रैल के बाद बहुत प्रबल योग शुभ योग बन रहा है ।यदि जन्म कुंडली में हे कोई विवाह सम्बंधित दोष न हो इस वर्ष विवाह के लिए शुभ योग है । प्रेम संबंधों में वैचारिक मतभेद, उतार- चढ़ाव बने हुए है, बौद्धिक टकराव हो सकता है ।
शिक्षा क्षेत्र के लिए पूरा साल ही अच्छा रहेगा, उच्च शिक्षा के लिए भी अच्छा योग है । जो सुदूर जा के शिक्षा ग्रहण करना चाह रहे है उनके लिए भी अच्छे योग बने हुए है । बौधिक क्षमता अच्छी रहेगी, आपके निर्णय अच्छे रहेगें, शिक्षा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सफलता का योग है, जिस क्षेत्र में भी आप जाना चाहतें है उस क्षेत्र के लिए आप बहुत सही निर्णय लेंगे, और आपको उसमें सफलता प्राप्त हों ।
वर्ष के पहले क्वाटर में कोई बड़ी समस्या नहीं दिखाई दे रही है । पर अप्रैल के बाद स्वास्थ के लिए काफी संवेदनशील समय है । बहुत से लोगों को हड्डियों से संबंधित समस्या, पेट से संबंधित समस्या, कमर दर्द, पैरों में दर्द, नसों में दर्द, आर्थराइटिस से संबंधित समस्या हो सकती है । पेट में गैस की भी सामान्य समस्या उत्पन्न हो सकती है । कोई भी खतरनाक योग तब तक नहीं बनता जब तक कि आपके जन्म पत्रिका में दशा- अंतर्दशा किसी खराब ग्रह की या मारक ग्रह की न हो । शनि और राहु का प्रभाव आपके शरीर के निचले हिस्से में होगा तो आपको शरीर के उस भाव में समस्या उत्पन्न हो सकती है ।
संतान प्राप्ति के लिए वर्ष का पहला क्वाटर और अंत का क्वाटर अच्छा है और मध्य का समय इतना अच्छा नहीं है ।जिनके बच्चें है उनका मन संतान के कारण प्रसन्न रहेगा । यह वर्ष धन की बचत के लिए अच्छा नहीं है, अप्रत्याशित धन खर्च होगा । विचारों में भी उद्विग्नता रहेगी, मन में संदेह रहेगा. आप हर चीज पर संदेह करेंगे , जो आपके व्यक्तिगत और पारिवारिक जीवन को प्रभावित करेगा ।
धन संपत्ति खरीदने के लिए वर्ष का पहला क्वाटर अच्छा है । साझेदारी से कोई काम करना चाहते है तो इस वर्ष अप्रैल के बाद शुरू कर सकते हो उसमें वह अनुकूल रहेगा ।
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)
राशिफल 2022/मेष राशिफल 2022/ वृषभ राशिफल 2022/ मिथुन राशिफल 2022/ कर्क राशिफल 2022/ सिंह राशिफल 2022/ तुला राशिफल 2022/ वृश्चिक राशिफल 2022/धनु राशिफल 2022/ मकर राशिफल 2022/ कुम्भ राशिफल 2022/ मीन राशिफल 2022