कन्या राशिफल 2024 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2024 का राशिफल कन्या लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2024 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
विशेष :
यदि आपकी जन्म कुंडली में बुध की स्थिति सही ना हो तो कोई ना कोई मानसिक उलझने आपके साथ रहेगी। चाहे वह कॅरिअर के क्षेत्र में हो, चाहे आपका व्यक्तिगत जीवन हो. उसमें कुछ वास्तविक परेशानी रहेगी, कुछ परेशानियाँ बढ़-चढ़कर आपक अपनी कल्पनाओं में महसूस होंगी। कुछ चीजों के बारे में आप बहुत परेशान होकर सोचेंगे। इस वर्ष साझेदारी में कोई नया काम ना करे, कोई नया काम शुरू करने के लिए यह समय सही नही है। लेकिन किसी कारण वश नया काम शुरु करना पड़े तो मई के बाद आप शुरू कर सकते हो या फिर आप बुध के गोचर में कोई नया काम शुरू कर सकते है। जिसका भी साझेदारी का काम हो उसमें छल, धोका होने के योग आपके लिए बने हुए है इसलिए व्यापार के लेन देन सावधानी रखना चाहिए। धन के दृष्टि से यह वर्ष ज्यादा योगकारी नही है सामान्य से भी काम परिणाम मिलेंगे। अगर आप अकेले कोई व्यापार कर रहे हो तो मई बाद आपको अचानक लाभ होगा, रुके हुए काम पूर्ण होंगे इस समय नौकरी पेशा लोगों की पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होंगी, जो लोग बेरोजगार है उनको भी रोजगार के अवसर मिलेंगे।
जमीन जायदाद खरीदने के लिए वर्ष का प्रारंभ बहुत योगकारी है विशेष रूप से जनवरी और फरवरी अधिक योगकारी है। मई के बाद जून और सितंबर का माह भी योगकारी बन रहा है। यह वर्ष कहीं निवेश करने के लिए भी अच्छा दिख रहा है। रहने के लिए यदि घर खरीदना चाहता है तो उसके लिए भी यह वर्ष शुभ है।
शिक्षा के क्षेत्र में भी आपको कुछ बड़ी उपलब्धियां प्राप्त होंगी। मई के बाद शिक्षा प्रतियोगिताओं के लिए और अच्छा रहेगा कहीं सुदूर जाकर आपको कहीं शिक्षा ग्रहण करना हो तो उसके लिए भी मई महीने के बाद अच्छा रहेगा। शिक्षा और बुद्धि के बल पर लाभ प्राप्ति के योग इस वर्ष अधिक बन रहे है।
राहु का प्रभाव आपके सप्तम भाव पर रहेगा पूरे वर्ष पर्यंत इसलिए विवाह में ठगी, धोके की संभावना दिख रही है। विवाह तुल्य संबंधों में, या किसी रिश्तें में भी आपका दुरूपयोग हो सकता है इसलिए किसी रिश्तें में एकदम आगे ना बढ़े। अप्रैल और सितंबर के महीने में आपको विशेष सावधानी रखना चाहिए।
संतान प्राप्ति के लिए यह वर्ष शुभता लिए हुए है मई के बाद शुभता में और वृद्धि होंगी।
गुरु आपके अष्टम भाव में, शनि आपके छठे भाव मे, राहु आपके सप्तम भाव में इस कारण आपके पेट, पेट का निचला हिस्सा, टांगें यह आपको बहुत परेशान कर सकते है। इसलिए खानपान में परहेज करे, नियमित व्यायाम करे, इसमें कोई बड़ी धनहानि नही होंगी पर कभी पैरों से परेशान कभी पेट से परेशान होने के योग बनेंगे, मई के बाद कुछ परिस्थितीयां बदलेगी। फरवरी से अप्रैल तक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।
वर्ष के प्रारंभ में मई तक आंशिक कालसर्प दोष बन रहा है। यह आपके लग्न और सप्तम भाव से बन रहा है यहाँ से अगर कालसर्प दोष बनता है तो 70℅ जीवन की चीजें इससे प्रभावित होतीं है। केतु के कारण मानसिक तनाव, राहु के कारण वैवहिक जीवन में क्लेश और तनाव उत्पन्न होता है। कई लोगों के लिए तो विवाह टूटने तक का योग बनता है, बहुत से लोगों के लिए अंजान भय परेशान कर सकता है, कई लोग कल्पनिक भय के शिकार हो सकते है इसलिए इन चीजों से आपको बचने की सलाह दी जाती है। इस वर्ष को अगर प्रतिशत दे दे तो यह वर्ष आपके लिए 45% अच्छा रहेगा ।
शुभम भवतु पं. दीपक दूबे (View Profile)
मेष राशिफल 2024/ वृषभ राशिफल 2024/मिथुन राशिफल 2024/ कर्क राशिफल 2024/ सिंह राशिफल 2024/ तुला राशिफल 2024/ वृश्चिक राशिफल 2024/धनु राशिफल 2024/ मकर राशिफल 2024/ कुम्भ राशिफल 2024/मीन राशिफल 2024