कर्क राशिफल 2024 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2024 का राशिफल कर्क लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2024 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच करा कर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
विशेष :
आपके लिए यह वर्ष पिछले वर्ष से 10-15% अच्छा रहेगा। भाग्य भाव में राहु होने के कारण उतार-चढ़ाव बना रहेगा जो कार्य भाग्य भरोसे हो उस कार्य में हाथ ना डाले। दशम भाव में बृहस्पति के कारण पद-प्रतिष्ठा प्राप्ति की स्थिति उत्पन्न होगी, यह स्थिति मई तक अच्छी बनी हुई है और सितंबर भी पद प्रतिष्ठा के लिए अच्छा रहेगा। यह वर्ष वैसे आय के लिए अच्छा रहेगा जिनकी शनि की दशा-अंतर्दशा होगी उनको कुछ दिक्कत हो सकती है अन्यथा यह वर्ष आपको उन्नति देने वाला रहेगा। व्यापारी वर्ग के लिए कुछ ना कुछ अचानक धन लाभ होगा।
जमीन जायदाद खरीदने के लिए मई, जून, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर माह अच्छा रहेगा।
शिक्षा प्रतियोगिता के लिए आपको कुछ ना कुछ कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। बहुत से कर्क लग्न राशि के लोंग अपनी पढाई की दिशा बदल सकते है। पढाई में जो कर रहे है उसे छोड़ कर कुछ नया करने का प्रयास करेंगे। उच्च शिक्षा के लिए या सुदूर जाकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए यह समय कुछ अनुकूलता लिया हुए है।
जो लोग विवाह इच्छुक है उनके लिए मई के बाद का समय योगकारी बन रहा है। पूरे वर्ष में जनवरी, फरवरी और अक्टूबर कुछ योगकारी बन रहा है . संभव है यदि मई के बाद विवाह हो तो वह आपकी पसंद का ना हो और कुछ समझौता आपको करना पड़े ।
आपके पंचम भाव पर शनि की पूर्ण दृष्टि होगी इसलिए पूरे वर्ष पर्यंत कुछ ना कुछ बाधायें उत्पन्न होंगी फिर भी मई, जून और जुलाई का महीना ठीक होगा।
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह वर्ष बिल्कुल भी अच्छा नहीं है स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह वर्ष और भी संवेदनशील रहेगा यदि आपकी चंद्र राशि कर्क और जन्म राशि कुंभ है। अगर शनि की दशा-अंतर्दशा चल रही हो तो संवेदन शीलता और भी बढ़ेगी।
इस वर्ष आंशिक कालसर्प दोष आपके तीसरे और नवम भाव से बन रहा है तो इसलिए दूसरे की लड़ाई-झगड़े से दूर रहे। आवेश में आकर कोई भी काम ना करे, खुद को तनाव ना हो, किसी से वाद-विवाद ना हो इसका विशेष धयान रखे तथा भाग्य भरोसे कोई कार्य ना करें। यह वर्ष परिश्रम, समर्पण, बुद्धि के बल पर काम कारने का है। जिस भी चीज में आप बुद्धि के बल पर और समर्पण से काम करोगें उसमें आपको सफलता निश्चित मिलेगी । सबसे धिक् संवेदनशील आपका स्वास्थ्य रहेगा। इस वर्ष को अगर प्रतिशत दें तो यह वर्ष आपके लिए 65% अच्छा रहेगा ।
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)
मेष राशिफल 2024/ वृषभ राशिफल 2024/मिथुन राशिफल 2024/सिंह राशिफल 2024/ कन्या राशिफल 2024/ तुला राशिफल 2024/ वृश्चिक राशिफल 2024/धनु राशिफल 2024/ मकर राशिफल 2024/ कुम्भ राशिफल 2024/मीन राशिफल 2024