कुम्भ राशिफल 2022 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2022 का राशिफल कुम्भ लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2022 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
विशेष :
जो ग्रहों की स्थिति बनी हुई है उसमें आपका दशम भाव प्रभावित हो रहा है । वर्ष के प्रारंभ में यानी अप्रैल तक शनि की स्थिति ठीक नहीं है । तो परिश्रम का उतना परिणाम नहीं मिलेगा, कार्यस्थल पर वैचारिक मतभेद भी हो सकते है । ग्रहों की स्थिति संघर्ष की स्थिति बना रही है, साथ- साथ पद प्रतिष्ठा भी मिलेगी, कुछ काम होंगे फिर कुछ कामों में रुकावटें आयेगीं । केतु और मंगल की स्थिति आपके लिए सहयोगी है, लेकिन शनि ‘लग्न भंग दोष ‘बना रहा है यानी परिश्रम का उतना परिणाम आपको नहीं मिलेगा जितना कि मिलना चाहिए । मान- सम्मान, ख्याति मिलेगी लेकिन धन के रूप में उतना अच्छा परिणाम नहीं मिलेगा ।
किसी भी काम के लिए जरूरत से अधिक मेहनत करना पड़ेगी । वर्ष के पहले क्वाटर में शनि परिवर्तन से अचानक आपको कुछ उपलब्धियां प्राप्त होंगी । अगर आपको कुछ परिवर्तन करना है तो आपको अप्रैल तक रुकना चाहिए, इस वर्ष आप अस्थिरता महसूस करेंगे । वर्ष की सामान्य बात करे तो वह उतार- चढ़ाव भरा रहेगा, कुछ उपलब्धियां मिलेंगी, अधिक सफलता प्राप्त नहीं होगी लेकिन वर्ष शून्य नहीं होगा । 2022 50- 50% ठीक रहेगा, आर्थिक दृष्टि से लाभ मिलेगा कुछ पैसा भी आप जमा कर पाएंगे , कर्ज हो तो कर्ज चुका पाएंगे , भूमि भवन यादि खरीदने के लिए वर्ष का मध्य के बाद का समय शुभ रहेगा । साझेदारी में जो लोग काम करते है उनके लिए इतना अच्छा समय नहीं रहेगा, कई लोगों का साझेदारी का काम टूट सकता है ।
विवाह संबंध के लिए वर्ष के प्रारंभ यानी अप्रैल तक शुभता बनी हुई है । जो विवाह इच्छुक लोग है उनका विवाह इस साल हो सकता है । प्रेम संबंधों के लिए कोई बहुत अच्छा समय नहीं कहा जा सकता है, जो लोग प्रेम विवाह करना चाहते है उनका विवाह बंधन में बंधने की संभावना कम है । कुंभ लग्न वालों का विवाह जीवन इतना अच्छा नहीं होगा क्योकिं उसमें कुछ मानसिक अशांति हो सकती है । इस साल अप्रैल माह के बाद विवाह के लिए योग ना के बराबर है, हालाँकि साल के बीच में कुछ समय के लिए कुछ विवाह का योग बनेगा लेकिन उसमें इतनी शुभता नहीं रहेगी । कुंभ लग्न वालों के लिए 60 से 70% यह वर्ष विवाह के लिए अनुकूल नहीं है । वाद-विवाद कठिनाई, परिवारिक जीवन में कुछ वैचारिक मतभेद यह समय बनायेगा ।
शिक्षा के लिए यह साल कुछ हद तक सही रहेगा, बौद्धिक क्षमता अच्छी रहेगी, दूर दृष्टि रहेगी, किसी भी काम को सोच- समझकर करेंगे, शिक्षा प्रतियोगीता में कुछ अच्छी सफलता हासिल करने का योग बन रहा है । कोई दूर जाकर पढाई करना चाहता है तो उसके लिए भी यह साल अच्छा रहेगा, सामान्य शिक्षा के लिए और उच्च शिक्षा के लिए यह साल अनुकूल रहेगा है ।
स्वास्थ के लिए शुरु के तीन- चार महिने कठिनाई भरे है । शरीर का मध्य का हिस्सा यानि पेट के उपर का हिस्सा, सीना यह वर्ष के प्रारंभ में काफी संवेदनाशील रहेंगा । पर अगर पूरे साल की बात करे तो स्वास्थ के लिए यह वर्ष लगभग ठीक रहेगा, बल्कि यह भी हो सकता है की कोई पुराने समय से चल रही बीमारी के लिए भी आपको कोई ना कोई उपाय मिलेगा ।
वाहन खरीदने के लिए, जमीन, जायदाद खरीदने के लिए या निवेश करने के लिए समय अच्छा नहीं है, अगर किसी को यह चीजें लेनी ही है तो वर्ष के प्रारंभ के तीन महिने टालना चाहिए ।
कार्यस्थल पर तनाव का माहौल रहेगा .वर्ष के आधे हिस्से में करीबी लोगों से वाद- विवाद बढ़ सकते है ।राहु की दशा- अंतर्दशा अगर हो तो करीबी लोगों से धोखा मिलने का योग बन रहा है । इस वर्ष शेयर, लॉटरी खरीदने के लिए थोड़ी सावधानी रखे, भाग्य में उतार- चढ़ाव रहेंगे इस लिए सोच समझकर निवेश करे ।
यह वर्ष आध्यात्मिक चेतना के लिए बोहत अच्छा है, कुंभ लग्न वाले वैसे भी अंतरमुखी होते है, चीजों को दूर तक सोचते है और नाप तोल के बोलते है । यह वर्ष आध्यात्मिकता के लिए सारी चीजों में सबसे अच्छा है । आध्यात्मिकता एक समझ है वह मनुष्य को प्राप्ति और अप्राप्ति में स्थिर रखती है, यानी इस वर्ष आपकी सोच में स्थिरता रहेंगी । जो लोग आध्यात्मिकता में या सामाजिक कार्य में अध्ययन- आध्यपन करना चाहते है उनके लिए यह वर्ष बहुत अच्छा रहेगा ।
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)
राशिफल 2022/मेष राशिफल 2022/ वृषभ राशिफल 2022/ मिथुन राशिफल 2022/ कर्क राशिफल 2022/ सिंह राशिफल 2022/ कन्या राशिफल 2022/ तुला राशिफल 2022/ वृश्चिक राशिफल 2022/धनु राशिफल 2022/ मकर राशिफल 2022/ मीन राशिफल 2022