कुम्भ राशिफल 2023 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2023 का राशिफल कुम्भ लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2023 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
विशेष :
कुंभ राशि वालों के लिए कुछ समय पहले से थकान आदि हो रही होगी परिश्रम का परिणाम नही मिल रहा होगा भटकाव आदि भी होरहा होगा भाग्य पक्ष भी साथ नही दे रहा होगा पर इस वर्ष आपके जितने भी संघर्ष किये हो उसका परिणाम आपको प्राप्त होगा । आपके ज्ञान में वृद्धि होगी, बहुत कुछ अनुभव के साथ आप अपने काम को करेंगे । इस वर्ष आपको ख्याति और उपलब्धी प्राप्त होगी, ज्ञान वृद्धि होगी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । वर्ष के प्रारंभ में स्थान परिवर्तन के भी योग बनेंगे कुल मिलाकर कॅरिअर में उन्नति प्राप्ति का योग बन रहा है । वाणी आपकी प्रभावशाली रहेगी, बाहरी दुनियां में आपका प्रभाव बढ़ेगा, साझेदारी के लिए भी यह वर्ष अच्छा रहेगा । बौद्धिक क्षमता आपकी अच्छी रहेगी, शिक्षा प्रतियोगिता के लिए भी यह वर्ष काफी अनुकूल रहने वाला है । अगर वर्ष के प्रारंभ में आप कोई महत्वपूर्ण परीक्षा देने जा रहे हो तो उसमें आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी । सुदूर जाकर पढाई करने के लिए यह वर्ष अच्छा योग बना रहा है । धन प्राप्ति के लिए योग अच्छे बने हुए है । बचत के लिए अच्छे योग बने हुए है । पैतृक संपत्ति प्राप्ति के लिए भी अच्छे योग बने हुए है । आपको ऐसी जगह से भी धन प्राप्त होगा जिसकी आपको उम्मीद भी नही होगी ।
आपके भाई के लिए यह वर्ष कष्टकारी हो सकता है । करीबी व्यक्तिओं के लिए यह वर्ष कुछ वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न करायेगा । कोई मजबूत रिश्ता खोने का योग भी यह वर्ष बना रहा है वहाँ से विरोध और शत्रुता उत्पन्न हो सकता है । वैवहिक जीवन के लिए यह वर्ष अच्छा नही है । लोग विवाह करना चाहते है उनके लिए बहुत अधिक बाधा उत्पन्न हो सकती है । सहजता से विवाह के योग नही है और जिनके जन्म कुंडली में वैवहिक जीवन के लिए अच्छी नही है उनके वैवहिक जीवन में उथल-पुथल होगी । वैवहिक जीवन में निराशा रहेगी इसलिए जो भी रिश्तें है उनको अच्छे से संभालने की आवश्यकता है । संतान प्राप्ति के लिए वर्ष का पहला दूसरा हिस्सा बहुत अच्छा होगा अंतिम हिस्सा सामान्य रहेगा ।
स्वास्थ्य आपका बेहतर रहेगा अगर कोई बड़ी समस्या भी स्वास्थ्य में होगी तो उसमें राहत के योग बन रहे है ।
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)
मेष राशिफल 2023/ वृषभ राशिफल 2023/मिथुन राशिफल 2023/ कर्क राशिफल 2023/ सिंह राशिफल 2023/ कन्या राशिफल 2023/ तुला राशिफल 2023/ वृश्चिक राशिफल 2023/धनु राशिफल 2023/ मकर राशिफल 2023/ मीन राशिफल 2023