मकर राशिफल 2021 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2021 का राशिफल मकर लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2021 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
विशेष :
इस वर्ष काल आपके पंचम भाव और एकादश भाव में रहेंगे, जिससे वर्ष के प्रथम भाग में कालसर्प योग का प्रभाव रहेगा |
यदि चन्द्र राशि भी मकर है तो इस पूरे वर्ष पर्यन्त शनिसाढ़ेसाती का मध्य भाग रहेगा |
कॅरियर
इस वर्ष आर्थिक दृष्टिकोण से आपको अप्रत्याशित धन की प्राप्ति होने की प्रबल सम्भावना बनी हुई है |
आय के लिए आपकी महत्वाकांक्षाओं में वृद्धि होगी तथा आय की अच्छी प्राप्ति भी करेंगे |
कार्यस्थल पर आपके पद-प्रतिष्ठा और मान-सम्मान मे वृद्धि होगी | उच्च अधिकारियों के साथ अच्छे सम्बन्ध रहेंगे |
इस वर्ष कार्य-व्यापार के मामले में भाग्य आपके अनुकूल रहेगा | भाग्य भरोसे किये हुए कार्य में अच्छी सफलता का योग बना हुआ है |
जो लोग नौकरी के तलाश में हैं उनके नौकरी लगने की प्रबल योग बना हुआ है |
किसी नये कार्य- व्यापार में धन निवेश करना चाहते हैं तो कर सकते हैं, इसके लिए लाभकारी वर्ष है |
जो लोग सुदूर जाकर धन कमाना चाह्ते हैं उनके लिए भी यह वर्ष काफी अनुकूलता लिए हुए है |
आपके विचारों में स्थिरता रहेगी, कार्य व्यापार से सम्बन्धित उचित निर्णय लेंगे, सामजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे, तथा गरीब और जरूरतमंद लोगों की आर्थिक सहायता भी करेंगे |
आपको अच्छे पथ-प्रदर्शक और अच्छे सलाहकार मिलेंगे, जिनके विचार से आप लाभान्वित होंगे |
वैवाहिक जीवन – प्रेम सम्बन्ध
जीवन साथी से दूरी का योग बना हुआ है | वैवाहिक जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है |
जो लोग अविवाहित हैं, उनके लिए वर्ष के प्रारम्भिक भाग और अन्तिम भाग में विवाह होने की पूर्ण सम्भावना है |
प्रेम –सम्बन्धों में सामान्यता रहेगी | वर्ष के मध्य भाग में जीवन साथी के साथ वाद-विवाद की सम्भावना बनी हुई है |
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह वर्ष आपके अनुकूल है, आपकी सेहत सामान्य रहेगी |
लम्बे समय से चल रही बिमारी कुछ कम होगी, छोटी – छोटी बिमारी से जल्दी राहत मिलेगा |
थोड़ी बहुत चोट लगने की सम्भावना बन रही है |
अन्य
सन्तान के लिए अच्छा वर्ष नहीं है, सन्तान को कष्ट तथा सन्तान से कष्ट होने की सम्भावना बनी हुई है |
जो लोग सन्तान प्राप्ति के लिए प्रयासरत हैं, उनके लिए भी बाधाओं के साथ योग बना हुआ है |
शिक्षा के मामले में यह वर्ष आपके प्रतिकूल रहेगा | शिक्षा को लेकर आपके विचार स्थिर नहीं रहेंगे |
एक साथ कई विषयों का अध्ययन करने की प्रवृत्ति बनेगी, आपका मन स्थिर नहीं रहेगा | समय से पहले परिणाम की प्रबल इच्छा होगी |
जो लोग गुणवत्ता जाँच करने का काम करते हैं, वो इस समय अच्छा काम करेंगे, आपको कमियाँ बहुत जल्दी दिखाई देंगीं |
अचल सम्पत्ति में निवेश के लिए लाभकारी वर्ष रहेगा | जो लोग अपनी सम्पत्ति भूमि, भवन, जमीन इत्यादि बेचना चाहते हैं, उनके लिए इस वर्ष का मध्य भाग लाभकारी है |
वर्ष के प्रारम्भ में भाग्य आपका साथ नहीं देगा |
उपचार
बाधाओं से राहत के लिए अपनी उत्तेजनाओं पर नियंत्रण रखें, गलत संगतियों से दूर रहें |
खान-पान में ऐसी चीजों का सेवन करें जो बुद्ध के प्रभाव को बढाती हो | बुद्ध से सम्बन्धित दान करें |
भगवान् “शिवजी” और “गणेशजी” की नियमित आराधना करें |