" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
" ज्योतिष भाग्य नहीं बदलता बल्कि कर्म पथ बताता है , और सही कर्म से भाग्य को बदला जा सकता है इसमें कोई संदेह नहीं है "- पं. दीपक दूबे
Pt Deepak Dubey

Meen Rashifal 2022 : मीन राशिफल 2022

मीन राशिफल 2022 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2022 का राशिफल मीन लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है.  राशिफल 2022 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.

विशेष :

  • शनि ग्रह वर्ष के प्रारंभ में मकर राशि में रहेंगे फिर कुंभ में जायेंगे फिर इसी वर्ष पुनः मकर में आयेंगे फिर कुंभ में जायेंगे । तो शनि के आगे पीछे होने के कारण जो धनु और मीन राशि के लिए साढ़े साति का प्रभाव पूर्ण रूप से न होकर कम ज्यादा होता रहेगा।
  • इसी प्रकार ढैया का प्रभाव मिथुन और तुला राशिओं को रहेगा और साथ ही कर्क और वृश्चिक राशि को भी प्रभावित करेगी। 
  • राशिफल भले ही लग्न राशि से हो पर, साढ़े साति और ढैया हमेशा चंद्रमा की राशि से देखने का नियम है।
  • जन्म समय चंद्रमा जिस राशि में होता है वहाँ से शनि को देखा जाता हैं।
  • देवगुरू बृहस्पति वर्ष के प्रारंभ में कुंभ में और बाद में मीन राशि को प्रभावित करेंगे। बृहस्पति की दृष्टी भी तीन होती हैं पंचम, नवम, सप्तम इस प्रकार बृहस्पति इन राशिओं को भी प्रभावित करेंगे।
  • राहु- केतु का गोचर इस वर्ष के प्रारंभ में अप्रैल तक वृषभ और वृश्चिक में और उसके बाद मेष और तुला राशि वालों पर इसका प्रभाव रहेगा।
  • इस वर्ष के प्रारंभ में सभी राशिओं के लिए ‘कालसर्प योग‘ बन रहा है ।  सभी राशिओं के लिए यह अप्रैल तक प्रभावित रहेगा और इसके बाद धीरे- धीरे इसका प्रभाव कम होगा ।
  • 2022 में कुल चार ग्रहण होंगे दो सूर्य ग्रह दो चंद्र ग्रहण, चंद्र ग्रहण पूर्ण और सूर्य ग्रहण आंशिक होगा ।

करियर

मीन लग्न वालों को अगर बृहस्पति या मंगल की दशा- अंतर्दशा के अलावा कोई और दशा चल रही हो तो कुछ ना कुछ कठिनाई, परेशानियां, अडचने आ सकती है । वर्ष के प्रारंभ में स्थान परिवर्तन से सुदूर जाकर काम करने के लिए आपका भाग्य आपका साथ देगा और यह लाभ भी देगा । स्थान परिवर्तन करना है तो वह अप्रैल से पहले करे, नहीं तो अप्रैल के बाद उसमें परेशानीयां एवं कठिनाई दिख रही है ।

फरवरी, मार्च, अप्रैल में कोई अच्छा अवसर आपको मिल सकता है और आय में भी कुछ वृद्धि के संकेत मिल रहे है । वर्ष के अंतिम हिस्से में मन प्रसन्न रहेगा, चीजों को करने की क्षमता रहेगी, दृष्टिकोन अच्छा रहेगा, आपकोे मान- सम्मान अधिक मिलेगा लेकिन इस समय आपकी आय प्रभावित रहेगी, आपकी यात्राएँ उतनी लाभकारी नहीं रहेगी, व्यय अधिक मात्रा में रहेगा, समय अधिक खर्च होगा । इस वर्ष आय में अस्थिरता रहेगी चीजों को आपको मैनेज करते रहना पड़ेगा । वर्ष के मध्य में बड़े निवेश से आपको बचना है, किसी के प्रभाव में आकर निवेश ना करे, क्योकिं आर्थिक हानि के योग अप्रैल के बाद प्रबल रूप से बन रहे है । कर्ज लेकर काम ना करे, ना ही कर्ज के रूप में किसी की आर्थिक साहयाता करे, अगर किसी को आर्थिक रूप में सहयोग करना है तो वह अलग बात है । पर कर्ज देनें से आपका धन नष्ट हो सकता है । भाग्य सहयोगी नहीं है वर्ष में उतार- चढ़ाव रहेंगे, अप्रैल और मार्च तक ठीक समय है लेकिन उसके बाद कठिनाई दिख रही है । तो आर्थिक दृष्टि से यह वर्ष सामान्य से थोड़ा कम शुभ रहेगा, थोड़ी संघर्ष पूर्ण स्थिति बना रहा है ।

 वैवाहिक जीवन और प्रेम सम्बन्ध

विवाह और प्रेम संबंध के लिए अप्रैल तक का समय इतना अच्छा नहीं है । लेकिन अप्रैल के बाद काफी अच्छे योग बन रहे है, जो लोग अविवाहित है उनके विवाह होने के प्रबल योग बन रहे है । वर्ष के प्रारंभ में तो आप सही निर्णय नहीं ले पाएंगे , रिश्तों में कड़वाहट, उद्विग्नता रहेगी, वैचारिक मतभेद भी रहेंगे यह वर्ष के प्रारंभ में होगा लेकिन वर्ष का मध्य का हिस्सा रिश्तों में एक दूसरे के प्रति विश्वसनियता, आस्था बनायेगा । तो आप अगर विवाह करना चाहते हो तो वर्ष के दूसरे हिस्से में करे और इस समय विवाह के प्रबल योग बन रहे है । प्रेम संबंध और विवाह के लिए यह वर्ष सामान्य से अधिक अच्छे परिणाम देगा । वर्ष के पहले हिस्से में दबाव में आकर कोई निर्णय ना ले क्योकिं वह निर्णय ठीक नहीं होगा ।

शिक्षाक्षेत्र

शिक्षा के लिए वर्ष के पहले चार माह अनुकूल नहीं है लेकिन पूरे वर्ष को देखा जाए तो शिक्षा के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा । अप्रैल तक प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समय अच्छा नहीं है उसमें कुछ बाधायें, कुछ स्वास्थ में समस्या आ सकती है । अप्रैल के बाद शिक्षा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काफी अच्छा रहेगा, ईश्वर  ने चाहा तो बड़ी उपलब्धियां आप हासिल कर सकते हैं , आपका आत्मबल बढ़ा रहेगा, आप दूसरों को ज्ञान देंगे, कहीं पर आपका काम बोलने ,किसी को सलाह देने का, पढ़ाने का हो तो आप उसमें अच्छा प्रदर्शन करेंगे । शिक्षा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अप्रैल के बाद का समय सर्वोत्तम है । कुछ बहुत अच्छी उपलब्धियां इस वर्ष आप हासिल करेंगे ।

स्वास्थ्य

स्वास्थ को लेकर पूरा साल आपको कुछ कष्ट परेशानीयां दे सकता है । वर्ष के अंत में घटना- दुर्घटना का योग बना रहा है, कहीं पर चोट- चपेट लग सकती है, थोड़ी बोहत परेशानियां , उत्तेजना , अचानक कोई कष्ट का योग वर्ष का अंतिम भाग बना रहा है । तो पूरे साल आपको स्वास्थ को लेकर सावधान रहना है । स्वास्थ को लेकर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ।

अन्य

संतान प्राप्ति के लिए बहुत ही शुभ योग इस साल बना हुआ है । जिन लोगों संतान प्राप्ति के लिए  मेडिकली कोई समस्या है तो उन लोगों का भी 10% चान्स बना हुआ है संतान प्राप्ति के लिए इस वर्ष, ऐसे लोगों को वर्ष के शुरू में ही अपना उपचार करा लेना चाहिए । उन्हें संतान की प्राप्ति आवश्य होगी । इस वर्ष करीबी लोगों से धोखा मिलने का योग बना हुआ है, आप मानसिक रूप से परेशान भी हो सकते हो ।

पारिवारिक लोगों से तेज विवाद का योग बना हुआ है । अनावश्यक किसी दूसरे के बीच हस्तक्षेप ना करे नहीं तो दूसरे को मदद करने के चक्कर में आप अपने लिए समस्या उत्पन्न कर लेंगे  । किसी से उम्मीद करेंगे तो उसमें निराशा प्राप्त होंगी ।

सावधानियां एवं उपचार

  • विष्णु भगवान की पूजा आराधना करे ।
  • स्वास्थ के लिए पीली, खट्ठी, तेल की चीजें ना खाये । भगवान शिवजी की पूजा करे जो सभी ग्रहों के अनिष्ट प्रभाव के लिए उपयुक्त है । आमावस्या के दिन रुद्र गायत्री का हवन एवं रुद्र गायत्री का जप करना स्वास्थ के लिए बहुत लाभकारी है.
  •  भगवान शिवजी के सामने कर्पूर का दीपक जलाएं एवं नित्य रुद्राक्ष की माला पर शिवजी के मंत्र का जप करना लाभकारी होगा.
  • व्यसन से दूर रहे, बड़ों की सेवा करे, बाग बगीचे में जाये, गौ माता को रोटी और गुड़ खिलाना इस वर्ष लाभ देगा.  
  • किसी वाद- विवाद से परेशान या डर हो तो ‘गजेंद्रमोक्ष स्रोत’ का पाठ करे ।

शुभम भवतु

पं. दीपक दूबे (View Profile)

राशिफल 2022/मेष राशिफल 2022/ वृषभ राशिफल 2022/ मिथुन राशिफल 2022/ कर्क राशिफल 2022/ सिंह राशिफल 2022/ कन्या राशिफल 2022/ तुला  राशिफल 2022वृश्चिक राशिफल 2022/धनु राशिफल 2022/ मकर राशिफल 2022कुम्भ राशिफल 2022


Puja of this Month
New Arrivals
Copyright © 2017 astrotips.in. All Rights Reserved.
Design & Developed by : v2Web