मीन राशिफल 2024 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2024 राशिफल मीन लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2024 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
विशेष :
आय के लिए यह वर्ष ज्यादा उत्सावर्धक नही है और न ही ज्यादा नकारात्मक है। एक सामान्य वर्ष यह आपके लिए रहेगा। दूसरा यह भी है की पूर्व में आपने जो भी परिश्रम कियें होंगे उसका फल आपको इस वर्ष में प्राप्त होगा। मई तक कुछ हद तक आप बचत कर सकते है उसके बाद अनावश्यक धन खर्च आपका हो सकता है। जैसे कर्ज चुकाने में, स्वास्थ्य के उपर, शत्रुओं के उपर, कहीं ना कहीं आपका अनावश्यक अचानक धन खर्च होगा, कई लोग कमाने के उद्देश से भी धन खर्च करेंगे। जो लोंग विदेश जाकर के सेटल होना चाहते है उनके लिए काफी हद तक यह वर्ष ठीक रहेगा अगर किसी अच्छे ग्रह की दशा अंतरदशा चल रही हो तो आप योजना बना सकते है। जून से नवंबर तक इस तरह का कोई बड़ा निर्णय लेने से आपको परहेज़ करना चाहिए। वर्ष के प्रारंभ में पद प्रतिष्ठा में वृद्धि का योग बन रहा है। फरवरी, अगस्त, अक्टूबर का महिना आपके लिए उन्नति देने वाला है। साझेदारी में आप कोई काम कर रहे हो तो आपको उसमें सावधानी रखना चाहिए। अधिक लालच में आकर पूरे वर्ष में कोई निर्णय ना ले, कोई भी ऐसा काम जिसमें आपको पूरी तरह यु टुर्न ना लेना पड़े या बहुत सी चीजों को छोड़ कर किसी एक चीज को पकड़ना हो यह करना आपके लिए पैर पर कुल्हाड़ी मरने जैसा रहेगा।
जमीन जायदाद खरीदने के लिए यह वर्ष सामान्य रहेंगा। आप कहीं निवेश कर सकते है, कहीं संपत्ति खरीद सकते है। संपत्ति खरीदने के लिए या कहीं निवेश करने के लिए जून का महीना विशेष योगकारी है।
शिक्षा के लिए यह वर्ष लाभप्रद रहें आपको उन्नति देने वाला यह वर्ष रहेगा। लेकिन मानसिक तनाव एंग्जायटी रहेंगी अगर आप अपने आपका मानसिक तनाव नियंत्रित कर पाये तो यह वर्ष आपको काफी सफलता देने वाला रहें। शोध के कार्यों में और एनालिस्ट के कामों में आपकी तर्क शक्ति बहुत अच्छी रहेंगी। जनवरी, जून, जुलाई, नवंबर यह चार महीने कुछ विशेष परिणाम, कुछ विशेष सफलता आपको देने वाले रहेंगे। शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण काम संभाव हो तो आप इन्हीं महीने में करे।
जो लों दूसरा विवाह करना चाहते है उनके लिए यह वर्ष अधिक योगकारी है। प्रथम विवाह के लिए यह वर्ष इतना अच्छा नहीं है। पहला विवाह जो करना चाह रहे है उनके लिए चीजें अचानक होंगी, अचानक योग बनेंगे लेकिन मई से पहले आप विवाह ना करे। विवाह, वैवहिक जीवन और प्रेम संबंधों के लिए यह वर्ष अच्छा नहीं दिखाई दे रहा है।
संतान प्राप्ति के लिए पूरा वर्ष ठीक रहें। जनवरी, फरवरी, अक्टूबर इन महीनों में संभव हो तो गर्भ धारण करने के लिए टाल दे ,यह समय अच्छा नहीं है। संतान से मन प्रसन्न रहेगा , संतान से खुशियाँ प्राप्त होंगी।
स्वास्थ्य के लिए यह वर्ष सामान्य रहेगा। कोई बड़ी समस्या, कोई बड़ी व्याधि, रोग होने की संभावना नही रहेगी लेकिन मानसिक व्याधि, अनिद्रा, मानसिक अशांती रहेगी । अगर जन्म कुंडली में गुरु, बुध, चंद्रमा सही स्थिती में ना हो तो यह समस्या रहेंगी शरीर के निचले हिस्से में दर्द से परेशानी हो सकती है मई के महीने में आपको विशेष सावधानी रखना चाहिए।
नोट :- आंशिक कालसर्प दोष आपके लग्न से बन रहा है इसलिए आप व्यसन से दूर रहे। साझेदारी के कामों में थोड़ी सावधानी रखें। चोट-चपेट लगने की संभावना बनेंगी, नसों से संबंधित दर्द परेशानी हो सकती है। इस वर्ष को अगर प्रतिशत दे दे तो यह वर्ष आपके लिए 55% अच्छा रहेगा ।
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)
मेष राशिफल 2024/ वृषभ राशिफल 2024/मिथुन राशिफल 2024/ कर्क राशिफल 2024/ सिंह राशिफल 2024/ कन्या राशिफल 2024/ तुला राशिफल 2024/ वृश्चिक राशिफल 2024/धनु राशिफल 2024/ मकर राशिफल 2024/ कुम्भ राशिफल 2024