मेष राशिफल 20223 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2023 का राशिफल मेष लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2023 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
विशेष :
इस वर्ष आपको आपके परिश्रम का परिणाम मिलेगा, साथ ही आय के दृष्टि से यह वर्ष काफी स्थिरता देने वाला दिख रहा है । वर्ष के प्रारंभ में स्थान परिवर्तन की संभावना बन रही है । कार्यक्षेत्र में अप्रैल के बाद कार्य में वृद्धि के योग बन रहे है और पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होंगी, मान-सम्मान बढ़ने की संभावना बन रही है । वर्ष का अंतिम भाग अनावश्यक यात्राओं का धन खर्च का बन सकता है । इस वर्ष आय और सफलता के लिए 70% अंक दिये जा सकते है । जमीन जायदाद खरीदने के लिए जनवरी से अप्रैल तक का समय अच्छा है । कहीं कुछ नई जायदाद खरीदते है तो उस वक़्त मुहूर्त जरूर आपको देखना चाहिए ।
रिश्तों में इस वर्ष अस्थिरता का अनुभव रहेगा, रिश्तों में उतार-चढ़ाव, मानसिक तनाव, कुछ हद तक निराशा के बोध आपको होगा । शनि के कारण सोच आपकी प्रभावित हो सकती है, गुरु की भी शत्रु दृष्टि रहेगी, तो पूरे वर्ष पर्यंत रिश्तों में अस्थिरता रहेगी । इस लिए आपको स्थिर भाव से रहने की आवश्यकता है। जो किसी कारण वश दूसरा विवाह करना चाहते है उनके लिए यह वर्ष दूसरे विवाह के योग बनायेगा । या किसी का कोई गहरा प्रेम संबंध टूटा हो तो उनके लिए यह वर्ष दूसरा प्रेम संबंध देगा । माता-पिता के संबंधों के लिए यह वर्ष सामन्या स्थिति बनायेगा । पारिवारिक दृष्टि से यह वर्ष अनुकूल रहेगा ।
स्वास्थ्य के मामले में ग्रहों की स्थिति – वर्ष के प्रारंभ में आपका लग्नेश दूसरे भाव में, राहु ग्यारह महीने तक आपके लग्न में, शनि कुंभ राशि में जाकर के अपनी नीच दृष्टि आपके लग्न पर डालेगा, केतु सप्तम भाव में इस कारण यह वर्ष स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशील रहेगा । अगर शनि की दशा-अंतर्दशा रहेगी तो थोड़ी अधिक सावधानी आपको रखनी होंगी । पेट से संबंधित समस्या, कमर घुटनों में दर्द, शरीर के निचले हिस्से में दर्द, चोट, कुछ मामले में यह मस्तिष्क पर चोट की संभावना के योग बना रहा हैं, तो स्वास्थ्य का विशेष ध्यान आपको रखना होगा । मन में चिड़-चिड़ापन भी रहेगा याद-कदा क्रोध भी आपको होगा, यानि मानसिक स्वास्थ्य को समृद्ध रखने की आपको आवश्यकता पड़ेगी । वाहन चलाते समय आपको सावधानी रखने, खानपान का विशेष ध्यान रखे और यदि शनि में मंगल, बुध या शुक्र का गोचर हो तो सावधानी थोड़ी अधिक रखने की आवश्यकता है ।
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)
वृषभ राशिफल 2023/मिथुन राशिफल 2023/ कर्क राशिफल 2023/ सिंह राशिफल 2023/ कन्या राशिफल 2023/ तुला राशिफल 2023/ वृश्चिक राशिफल 2023/धनु राशिफल 2023/ मकर राशिफल 2023/ कुम्भ राशिफल 2023/ मीन राशिफल 2023