मिथुन राशिफल 2021 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. वर्ष 2021 का राशिफल मिथुन लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है. राशिफल 2021 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
विशेष :
इस पूरे वर्ष पर्यन्त आप द्वादश से छठे भाव के ‘कालसर्प’ के प्रभाव में रहेंगें
अगर चन्द्रमा आपके मिथुन राशि में हैं, तो शनि साढ़ेसाती का प्रभाव नहीं रहेगा, परन्तु शनि ढ़ैया का प्रभाव पूरे वर्ष पर्यन्त रहेगा |
कॅरियर
आपकी आय की निरंतरता बनी रहेगी | इस वर्ष के मध्य भाग में आपके आय में वृद्धि होने की सम्भावना बनी हुई है |
वर्ष का प्रथम और अन्तिम भाग आर्थिक रूप से आपके लिए तनावपूर्ण रहेगा | बिना वजह धन खर्च होगा |
बहुत से लोगों की नौकरी छूट सकती है, किसी कार्य-व्यापार में जल्दी सफलता मिलने की सम्भावना नहीं है |
इस वर्ष भाग्य आपका साथ नहीं देगी, भाग्य भरोसे कोई कार्य पूर्ण नहीं होगा | पदोन्नति में बाधा का योग बना हुआ है |
पद-प्रतिष्ठा के लिए भी उचित समय नहीं है, अत्यधिक प्रयास के बाद भी उचित परिणाम नहीं मिलेगा |
कार्य-व्यापार, नौकरी से सम्बन्धित यात्राएँ होंगी, जिनका कोई परिणाम नहीं मिलेगा तथा यात्राओं में बे वजह अत्यधिक धन हानि होगी |
व्यापारी वर्ग के लिए यह वर्ष कुछ सफलता देने वाला रहेगा | अत्यधिक परिश्रम से व्यापार में लाभ मिलेगा | आपकी बौद्धिक क्षमता काफी अच्छी रहेगी जिसकी वजह से आप किसी उलझन में नही पड़ेंगे | व्यापार से सम्बन्धित उचित निर्णय लेंगे |
पहले के बचत से अथवा कर्ज से कोई आप कोई अचल सम्पत्ति खरीद सकते हैं, इसके लिए यह वर्ष आपके अनुकूल रहेगा | जो लोग कर्ज लेना चाहते हैं, ले सकते हैं, इसके लिए भी यह वर्ष सहयोगी है |
वैवाहिक जीवन – प्रेम सम्बन्ध
जो लोग अविवाहित हैं, उनके लिए इस वर्ष का मध्य भाग अनुकूलता लिए हुए है , परन्तु इस वर्ष का प्रथम और अन्तिम भाग आपके लिए प्रतिकूलता लिए हुए है |
प्रेम-सम्बन्ध के मामले में यह वर्ष आपके लिए काफी अच्छा है , सम्बन्धों में मधुरता रहेगी |
जिन लोगों के सम्बन्धों में पहले से कोई वाद-विवाद चल रहा है, वह इस वर्ष समाप्त होगा ऐसी संभावना बनी हुई है |
संतान प्राप्ति के लिए भी यह वर्ष आपके अनुकूल रहेगा , जो लोग संतान के लिए प्रयासरत हैं उनको सफलता प्राप्त होगी |
संतान से प्रसन्नता प्राप्त होगी |
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह वर्ष अत्यधिक नकारात्मक है, पुराना रोग बढ़ सकता है | इस वर्ष यदि कोई नया रोग उत्पन्न होगा तो वो जल्दी ठीक नहीं होगा |
पेट से शारीर के निचले हिस्से तक कोई न कोई बीमार पूरे वर्ष पर्यन्त आपको परेशान करेगी |
पिता के सेहत की समस्या आपको परेशानी में डाल सकती है |
अन्य
शिक्षा, आध्यात्म, धार्मिक और सामाजिकत कार्यों के लिए यह वर्ष बहुत अनुकूल रहेगा | जो लोग सुदूर जा कर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उनको अच्छी सफलता मिलेगी |
आपके शत्रु इस समय बेहद प्रभावशाली रहेंगे | किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है |
पुरानी वस्तुएँ ना खरीदें, इस वर्ष जो लोग भूमि, भवन बेचना चाहते हैं उनके लिए अच्छा समय है, इससे आपको लाभ मिलेगा |
उपचार –
इन सभी बाधाओं से बचने के लिए नियमित “शिवजी” की आराधना करें |
यदि “राहू” का प्रभाव है तो “काल भैरव” जी की नियमित पूजा और माता “काली जी” की नित्य पूजा अर्चना करें |
लाल रंग और बहुरंगी कपड़े का प्रयोग ना करें, हरी चीजों का अत्यधिक सेवन करें, |
जिनके कुण्डली में लग्न और राशि दोनों कन्या है, तो आप पन्ना रत्न धारण करें, इससे आपको लाभ मिलेगा |