मोक्षदा एकादशी कथा/ Mokshda Ekadashi Katha
Ekadashi 2024 / एकादशी 2024
प्राचीन काल में गोकुल नगर में वैखानस नाम का रजा हुआ जो स्वभाव से बहुत ही धार्मिक था. एक बार रात्रि में उसने स्वप्न में अपने पूज्य पिता को नरक भोगते हुए देखा. प्रातः काल राजा ने ज्योतिषी और वेद पाठी ब्राह्मणों से पूछा कि ” मेरे पिता का उद्धार कैसे होगा?” ब्राह्मण बोले यहाँ समीप ही पर्वत ऋषि का आश्रम है, उनकी शरणागत से आपके पिता शीघ्र ही स्वर्ग चले जायेंगे. राजा पर्वत ऋषि के आश्रम शीघ्र ही गये . सादर प्रणाम करके अपने स्वपन के बारे में ऋषि को बताया और उनसे अपने योग बल के माध्यम से अपने पिता की मुक्ति का मार्ग जानने की विनती की .