श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाने का विधान है. इस दिन विधि विधान से नाग देवता की पूजा की जाती है और उन्हें ढूध अर्पित किया जाता है. नाग पंचमी पर स्त्रियाँ नाग देवता से अपने परिवार और विशेषकर भाईओं के सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार श्रवण माह की पंचमी तिथि नाग देवता की पूजा के लिए बहुत पवित्र तिथि है. ऐसा माना जाता है यदि इस दिन किसी भी नाग की पूजा की जाये तो वह नाग देवता तक पहुंचती है.