देखें अक्टूबर माह में पड़ने वाले व्रत एवं त्यौहार
अक्टूबर राशिफल 2017 सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है. अक्टूबर 2017 का राशिफल बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे . अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं.
मेष : यह माह आपके लिए मिश्रित फलदायी रहेगा. रोग से छुटकारा तथा शोक और अवसाद दूर होंगे. मानसिक तनाव कम होगा और मन हर्षित रहेगा. औद्योगिक सफलता प्राप्त होगी. व्यक्तित्व का विकास होगा. आय और व्यय में समानता रहेगी अर्थात जितनी आय होगी व्यय भी उतना ही हो जायेगा. आवास परिवर्तन के योग बन रहे हैं तथा मित्रों का सहयोग मिलेगा.
Click Here For Career & Finance related Pooja & Anushthaan
वृष: यह माह आपके लिए मिश्रित फलदायी रहेगा. आय सामान्य रहेगी किसी प्रकार के बड़े लाभ की संभावना कम हे. वस्त्र तथा अन्न क्षेत्र से सम्बंधित कार्य व्यापार में लाभ संभावित है. व्यक्तित्व में निखार तथा लोकप्रियता बढ़ेगी. मान सम्मान में वृद्धि के योग हैं. मित्रों से मतभेद तथा शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है.
Book Your Telephonic Consultancy With Pt. Deepak Dubey Now!
मिथुन: स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. शारीरिक कष्ट तथा मानसिक व्यग्रता बढ़ेगी. आर्थिक क्षेत्रों में परेशानी बढेगी. शत्रुओं से कष्ट और मित्रों एवं परिजनों से भी वैचारिक मतभेद और क्लेश संभावित हैं. वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें. अनावश्यक किसी भी विवाद में न उलझे .
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के सरल उपाय
कर्क: शारीरिक समस्याएं तथा ग्रह कलेश हावी रहेगा जिसके कारण आपका मन खिन्न रहेगा. अनचाही यात्राएं कष्टदायी होंगी. गृहस्थ जीवन से चिंता होगी. मित्रों एवं करीबियों से मन मुटाव की स्थिति बनेगी . शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के योग बन रहे हैं अतः अपने परिश्रम की सही दिशा में लगायें.
सपनों में छुपे संकेतों को जानने के लिए क्लिक करें
सिंह: आपके साहस और परिश्रम में वृद्धि होगी तथा परिश्रम का शुभ फल भी प्राप्त होगा. धैर्यपूर्वक किये गये कार्यों द्वारा कीर्ति अर्जित करने में सफल रहेंगे. बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी तथा भाग्य का साथ होने के कारण कार्यों में सफलता मिलेगी. ग्रह उपयोगी वस्तुओं की खरीदारी में वृद्धि होगी.
Get Your Career Horoscope Report By Pt.Deepak Dubey Now!
कन्या : शिक्षा के क्षेत्र में धन खर्च के योग बन रहे हैं इसलिए शेयर बाज़ार या किसी भी प्रकार के आर्थिक जोखिम से बचें. सहयोगी या साझेदार से अमन मुटाव की स्तिथि बनेगी. साझेदारी में किसी भी ने कार्य को आरम्भ न करें. हानि हो सकती है. प्रतिद्वंदी बदने के कारण आपको मानसिक परेशानी हो सकती है.
वर्ष 2017 में पड़ने वाले शुभ महूर्त जानने के लिए क्लिक करें.
तुला : आर्थिक स्थिति में उतार चढ़ाव आता रहेगा. जीवन साथी तथा संतान को स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या हो सकती है. दैनिक दिनचर्या अस्त व्यस्त रहेगी . अधिकाँश कार्यों को समय रहते पूरा करने का प्रयत्न करें. माह के अंतिम भाग में उत्साह वर्धन कार्य होंगे जन संपर्क बढेगा तथा आपके लिए लाभप्रद रहेगा.
वैवाहिक समस्या हेतु “माँ कात्यायनी अनुष्ठान” करवाने के लिए क्लिक करें
वृश्चिक : जीवन साथी अथवा संतान से वैचारिक मतभेद रहेगा. कार्य व्यापार में समस्याएँ आ सकती हैं. कृषि तथा वाणिज्य सम्बन्धी कार्यों में सफलता एवं लाभ की संभावनाएं अधिक हैं. अपनि दिनचर्या को संतुलित रखें अथवा स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
Book Your Telephonic Consultancy With Pt. Deepak Dubey Now!
धनु: इस माह आपके लिए भौतिक सुखों की प्राप्ति के योग हैं आप उत्तम रहन सहन एवं भोजन का सुख भोगेंगे. किसी भी नए कार्य को आरम्भ करने से पूर्व बड़ों का आशीर्वाद और परामर्श अवश्य लें लाभ होगा. अध्यात्म में रूचि बढ़ेगी तथा ज्ञान भी अर्जित करेंगे. साहस एवं पराक्रम बढेगा तथा रुके हुए कार्यों को गति मिलेगी.
अकाल मृत्यु से बचने का एकमात्र उपाय ” महा मृतुन्जय अनुष्ठान “
मकर: इस माह भाग्य आपका पूरा साथ देगा. कार्य व्यापार में सफलता तथा लाभ के योग बन रहे हैं परन्तु अधिक जोश पर नियंत्रण रखें अन्यथा शारीरिक या आर्थिक हानि हो सकती है. अपने करीबियों से कष्ट संभावित है. मान सम्मान में वृद्धि तथा विद्या प्राप्ति में रूचि बढ़ेगी.
Get Your 5 yrs Career & Finance Report By Pt.Deepak Dubey Now!
कुंभ: यह माह आपके लिए लाभ की स्थिति बनाएगा परन्तु पारिवारिक एवं व्यावसायिक जीवन में तालमेल बनाए रखने का प्रयत्न करें. कुछ कार्यों में अवरोध होगा तथा व्यय भी अधिक होने की संभावना है. विपरीत लिंगियों से सहायता मिलने से सफलता मिलेगी. कम दूरी की यात्रा संभावित है.
भयानक पितृ दोष और प्रेत बाधा निवारण हेतु कराएँ “माँ वन दुर्गा अनुष्ठान”
मीन: यह माह आपके लिए मिश्रित फलदायी होगा. स्वास्थ्य में गिरावट तथा कार्य व्यापार में लाभ सामान्य रहेगा. मन प्रफुल्लित रहेगा तथा सकारत्मक विचारों के कारण सही निर्णय ले पायेंगे. जीवन साथी से प्रेम व सहयोग की प्राप्ति होगी.
शुभम भवतु
पं. दीपक दूबे (View Profile)