सर्वार्थसिद्धि योग 2017/Sarvarthsidhi Yog 2017 सर्वार्थसिद्धि योग 2018/Sarvarthsidhi Yog 2018
नक्षत्रों के गणनाओं पर आधारित सर्वार्थसिद्धि योग अत्यंत ही शुभ है. जैसा कि नाम से ही ज्ञात है इस योग में किया जाने वाला कोई भी शुभ कार्य सफल होता है एवं इच्छित फल प्रदान करता है. इस योग में नक्षत्रो एवं वारों (दिनों) की गणना का विशेष महत्व है. सर्वाध सिद्धि योग सर्वदा सिद्धि, वार तथा चन्द्र नक्षत्र के योग से होता है जो निम्न है।
इस योग में नया कार्य प्रारम्भ करने पर चातुर्दिक, अथवा सर्वागीण सफलता मिलती है। वार तथा तिथि के योग से “सिद्धियोग“ होता है तो वार और चान्द्र नक्षत्र के योग से “सर्वार्थ सिद्धि” योग होता है।
वर्ष 2018 की सर्वार्थसिद्धि योग तिथियाँ